खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है, लेकिन सत्ता पक्ष महायुति से लेकर विपक्षी गठबंधन MVA तक में कुछ सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है, जो कि टकराव की वजह भी बन रहा है। ऐसे में आज महाराष्ट्र की सियासत के लिहाज से एक अहम दिन है। इसके अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन भी आज ही है।
वहीं आज धनतेरस के मौके पर पीएम मोदी 12,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। देश में जहां दिवाली की धूम शुरू हो गई है, तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस में भी दिवाली सेलिब्रेशन हुआ। राष्ट्रपति जो बाइडेन दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं। नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय स्टेशन से दिवाली पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। देश विदेश की अन्य सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
आज की ताजा खबर LIVE: भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग नामक दो टकराव बिंदुओं से सैनिकों की वापसी ‘‘अंतिम चरण’’ में है। सेना के सूत्रों ने 25 अक्टूबर को कहा था कि सैन्य वापसी की प्रक्रिया 28-29 अक्टूबर तक पूरी होने की संभावना है। उन्होंने कहा था कि समझौते की रूपरेखा पर पहले राजनयिक स्तर पर ‘‘हस्ताक्षर’’ किए गए और फिर सैन्य स्तर की बातचीत हुई।
आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 743 उम्मीदवारों के नामांकन जांच के दौरान स्वीकार कर लिये गये हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 62 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिये गये। राज्य में 13 नवंबर को पहले चरण के तहत 43 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे। इन 43 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 805 प्रत्याशियों ने 18 से 25 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए थे। सोमवार को इन नामांकन पत्रों की जांच की गयी।
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच पुलिस ने मंगलवार को नांदेड़ जिले में एक कार से 1.05 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने नांदेड़ के भाग्यनगर इलाके में एक जांच चौकी पर चार पहिया वाहन को रोका और वाहन से नकदी बरामद की। नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया, “हम पैसे के स्रोत और इसे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच कर रहे हैं। हमने बैंक से भी संपर्क किया है।”
आज की ताजा खबर LIVE: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि पात्रता शर्तों के कारण ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ राष्ट्रीय राजधानी के ‘‘एक भी नागरिक’’ को नहीं मिलेगा। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान के चंद घंटे बाद आई है, जिसमें उन्होंने दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों पर ‘राजनीतिक हितों’ के चलते स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
आज की ताजा खबर LIVE: कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर को विरासत का दर्जा देते हुए एक नीला फलक लगाया गया है। पिछले महीने ही इस चिड़ियाघर ने 150 साल पूरे किये हैं। चिड़ियाघर के निदेशक शुभंकर सेनगुप्ता ने मंगलवार को बताया कि यह फलक कोलकाता नगर निगम (केएमसी) द्वारा लगाया गया है। करीब 19 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस चिड़ियाघर का उद्घाटन 24 सितंबर, 1875 को किया गया था। इसमें करीब 1,265 जानवर हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में सड़क हादसे की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है। यहां पढ़िए पूरी खबर
आज की ताजा खबर LIVE: दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी ने भी बीजेपी से बगावत कर दी है। वह पार्टी द्वारा चौथी लिस्ट जारी किए जाने के बाद पार्टी से नाराज हो गए। उन्होंने मंगलवार को बोरिवली से पर्चा भरा…
आज की ताजा खबर LIVE: मुंबा देवी सीट पर शाइना एनसी के सामने उनकी ही पार्टी के अतुल शाह ने ताल ठोक दी है। वो चुनाव मैदान में निर्दलीय ही कूद गए हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: रूस की ओर से रात को यूक्रेन के दो बड़े शहर कीव और खारकीव पर मिसाइल, ड्रोन और बम से हमले किए गए, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और 15 लोग घायल हो गए।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बर्फबारी हुई और मौसम विभाग ने दो दिनों तक बादल छाए रहने तथा घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर मिनीमर्ग जैसे कुछ इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य इलाकों में भी हल्की बर्फबारी की खबरें मिली हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: इंदौर में ‘डिजिटल अरेस्ट’ के ताजा मामले में ठग गिरोह ने एक निजी कंपनी में काम करने वाले 70 वर्षीय एक व्यक्ति को जाल में फंसाया और उसे 40.70 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ‘डिजिटल अरेस्ट’ साइबर ठगी का नया तरीका है। ऐसे मामलों में ठग खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल करके डराते हैं और उन्हें गिरफ्तारी का झांसा देकर उनके ही घर में डिजिटल तौर पर बंधक बना लेते हैं।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज नामांकन के आखिरी दिन मनखुर्द शिवाजी नगर सीट से एक नामांकन निर्दलीय और एक एनसीपी के प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया था। इसके बाद एनसीपी नेता को नवाब मलिक अपना सिंबल देने का ऐलान कर दिया है।
प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि क्या इस परिवार गांधी परिवार ने कभी किसी की सेवा की है? उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे की ‘सेवा’ की थी, जब उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन दाखिल करने के दौरान दरवाजे पर खड़ा किया गया था। कांग्रेस का मतलब केवल गांधी परिवार है।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर श्रीनगर में एकता की शपथ दिलाई और ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने संगमनेर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। थोराट ने एमवीए में सीट शेयरिंग में अहम भूमिका निभाई थी।
बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी की है, जिसमें दो प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी ने उमरेद विधानसभा सीट से सुधीर लक्ष्मणराव पारवे और मीरा भाईंदर से नरेंद्र लालचंदानी मेहता को टिकट दिया है। इसके साथ ही बीजेपी के प्रत्याशियों की संख्या 148 हो गई है।
वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मेरे भाई (राहुल गांधी) की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। उस अभियान में बहुत सारा पैसा और बहुत सारे संसाधन डाले गए। एक समय था जब हर कोई उनसे मुंह मोड़ रहा था और उस समय आप सभी ने उनसे प्यार किया, उन्हें वोट दिया और उनका समर्थन किया। आज जो कुछ भी हर कोई देख रहा है, आपने उसे पहले देखा था, आपने इस आदमी और उसकी लड़ाई को दूसरों से बहुत पहले पहचान लिया…वायनाड के लोगों ने उनके साथ प्यार का रिश्ता बनाया और वह इसके लिए आभारी हैं।
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के वर्ली विधायक के तौर पर कामकाज को लेकर शिवसेना प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा ने कहा कि मैं निश्चित रूप से देखता हूं कि पिछले पांच वर्षों में बहुत सारे अवसर, बहुत सारी कमियां देखने को मिली हैं। बहुत प्रचार किया गया लेकिन वे (आदित्य ठाकरे) उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे।
शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में ईडी ने आईएएस विनय चौबे, आबकारी विभाग के पूर्व सचिव और अन्य के खिलाफ छापेमारी की है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के आधार पर ईडी छापेमारी कर रही है।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। वहीं आज ही NCP (Ajit Pawar) गुट ने अपने दो और प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है। पार्टी ने मोर्शी विधानसभा सीट से देवेंद्रमहादेवराव भुयार और भोर सीट से शंकर हिरामण मांडेकर को टिकट दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी पत्नी के साथ व्हाइट हाउस में दिवाली सेलिब्रेट की है, जिसका वीडियो भी उन्होंने खुद एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि आज, जिल (बाइडेन की पत्न) और मैंने दीवाली के संदेश को दर्शाने के लिए दीया जलाया, जो नफरत और विभाजन के अंधेरे पर ज्ञान, प्रेम और एकता के प्रकाश की तलाश करता है। आइए हम इस छुट्टी और हमारे राष्ट्र की स्थायी भावना को अपनाएं – और हमारे साझा प्रकाश की ताकत पर विचार करें।
स्पेन के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर हैं और गुजरात के बाद आज मुंबई पहुंचकर उन्होंने अपनी पत्नी बेगोना गोमेज के साथ दिवाली सेलिब्रेट की है।
आज की ताजा खबर LIVE: नाइजीरिया की राजधानी अबुजा के उपनगरीय इलाके में इस सप्ताहांत एक इमारत ढहने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। अबुजा शहर के आपातकालीन विभाग के प्रवक्ता नकेची ईसा ने कहा, ‘‘हमने तलाश अभियान एवं बचाव कार्य रोक दिया है, क्योंकि हमने खुदाई की और मलबे में कोई भी नहीं बचा।’’
आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की गुजरात के वडोदरा शहर में सोमवार को हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौते भारत और स्पेन के बीच ढांचागत संरचना, रेल परिवहन और संस्कृति एवं पर्यटन गतिविधियों के प्रोत्साहन से संबंधित हैं। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने कहा कि वडोदरा के प्रतिष्ठित लक्ष्मी विलास पैलेस में आयोजित द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन और पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा की।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और भीड़भाड़ कम रखने के लिए दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने लोगों से अनुरोध किया है कि यातायात और प्रदूषण से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। डीएमआरसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के लिए सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।’’ अधिकारियों के अनुसार मेट्रो की ट्रेनों के दिन में करीब 4,000 फेरे होते हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में वाहन जांच के दौरान हुई लड़ाई में एक बुलेट मोटर साइकिल चालक ने एक स्थानीय पुलिसकर्मी की आंख पर कथित तौर पर मुक्का जड़ दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो के अनुसार, शनिवार रात स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) नरपाल सिंह ने दो कांस्टेबल के साथ मिलकर एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को ‘एग्जॉस्ट’ जांच के लिए रोका। अधिकारी ने बताया, “रात करीब 8.45 बजे जब एसएचओ गश्ती दल के साथ जामिया नगर के बटला हाउस पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल तेज आवाज करते कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर मार्केट की ओर जा रही थी।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ठाणे की सभी तीन विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेगा। इन तीन सीट में कोपरी-पचपखाडी, ओवला-मजीवाडा और ठाणे शहर की सीट शामिल है। ठाणे शहर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक संजय केलकर द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि ठाणे हमेशा भाजपा का गढ़ बना रहेगा।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारत में रहने के लिए कथित रूप से जाली दस्तावेज के जरिए आधार और पैन कार्ड बनवाने के आरोप में एक पाकिस्तानी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, महिला लगभग 40 साल से यहां रही है। पुलिस ने बताया आरोपी शाजिया रियाज 1985 में भारत आई और उसने एक भारतीय से शादी की तथा उसके चार बच्चे हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मध्यप्रदेश के मंदसौर में सोमवार को दो गुटों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि यह झड़प यशोधर्मन थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा गांव में हुई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें गोलीबारी हुई तथा सात लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से कुछ लोगों को गोली लगी है, जबकि एक व्यक्ति तलवार से किए गए हमले में घायल हुआ है। एसपी ने बताया कि दोनों गुट एक ही मोहल्ले में रहते हैं तथा प्रथम दृष्टया, झड़प जमीन विवाद को लेकर हुई। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: बीकानेर में हर दिवाली पर एक अनूठी परंपरा के तहत हिंदू महाकाव्य रामायण के उर्दू संस्करण का वाचन होता है यानी श्रोताओं को उर्दू रामायण सुनाई जाती है। इस सालाना आयोजन में उर्दू शायर, रामायण के उर्दू संस्करण का वाचन करते हैं। उर्दू में यह रामायण लगभग 89 साल पहले लिखी गई थी और इसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का ‘स्वर्ण पदक’ भी मिला था।