खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है, लेकिन सत्ता पक्ष महायुति से लेकर विपक्षी गठबंधन MVA तक में कुछ सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है, जो कि टकराव की वजह भी बन रहा है। ऐसे में आज महाराष्ट्र की सियासत के लिहाज से एक अहम दिन है। इसके अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन भी आज ही है।
वहीं आज धनतेरस के मौके पर पीएम मोदी 12,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। देश में जहां दिवाली की धूम शुरू हो गई है, तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस में भी दिवाली सेलिब्रेशन हुआ। राष्ट्रपति जो बाइडेन दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं। नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय स्टेशन से दिवाली पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। देश विदेश की अन्य सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
आज की ताजा खबर LIVE: महिला कांग्रेस की प्रमुख अलका लांबा ने अपनी पार्टी के नेता एवं झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सीता सोरेन के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने की सोमवार को निंदा की और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से हमला कर एक किसान की हत्या कर दी गयी। बेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सौरभ सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर शाम कमासिन कस्बे के रहने वाले किसान राधेश्याम वर्मा (60) खाना खाने के बाद अपने निजी नलकूप (ट्यूबवेल) जा रहे थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते उसके पड़ोसी शिवपूजन वर्मा ने उस पर कुल्हाड़ी से पीछे से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल राधेश्याम को उसके परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में PWD इंजीनियरों की ओर से 200 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में उपराज्यपाल ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17A के तहत केस चलाने की अनुमति दे दी है।
बांद्रा ईस्ट से पार्टी उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी के बारे में महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि जीशान सिद्दीकी पहले भी चुने गए थे। वे विधायक थे। उनके पिता (बाबा सिद्दीकी) और वे एनसीपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद जीशान सिद्दीकी को एक बार फिर यहां से उम्मीदवार बनाया गया। मैं पार्टी की ओर से (नामांकन के दौरान) उनका समर्थन करने आया हूं।
मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि यह बढ़ोतरी एक जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी।
मुंबई में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आज़मी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं, लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ताकत दिख चुकी है। हमने लोकसभा में 37 सीटें जीती हैं। पार्टी ने लोगों का भरोसा जीता है, इसमें अबू आसिम आज़मी की अहम भूमिका रही हैस, जब 2027 में यूपी में चुनाव होंगे तो बीजेपी यूपी से साफ हो जाएगी।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा सीट से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने कहा कि हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। जब भी मेरे खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारा जाता है तो मैं उसे मजबूत उम्मीदवार के तौर पर लेता हूं और उसी के मुताबिक प्रचार करता हूं। इस बार भी बारामती के लोग मुझे अच्छे वोटों से जिताएंगे और मुझे उन पर पूरा भरोसा है।
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बारामती सीट से विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जनता उन्हें बड़े अंतर से जिताएगी।
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने रवाना हुए हैं। वे कोपरी-पाचपाखाडी से चुनावी मैदान में हैं।
वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं। हम C-295 एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं। यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड, इस मिशन को भी सशक्त करने वाली है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सीएम आवास में NDA की आज बैठक होगी। 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी मंथन होगा। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए घटक दलों के नेता शामिल होंगे।
मोदी सरकार के सूत्र बताते हैं कि अगले साल से जनगणना शुरू होगी, 2025 से शुरू होकर 2026 तक चलेगी। ये जनगणना 2021 में होनी थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण टालनी पड़ी थी।
पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति का गुजरात के वडोदरा मे रोड शो शुरू हो गया है और पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।
सीपीसीबी (Central Pollution Control Board) के अनुसार दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार मुसीबत बन रहा है। हालांकि आज इसमें कुछ राहत देखी गई, कल जहां सुबह 6 बजे 349 था और आज 330 है। आज का AQI भी बहुत खराब श्रेणी में है. दिल्ली में लगातार AQI 300 के पार चल रहा है।
कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड के लिए अपने घर से रवाना हो चुकी हैं। प्रियंका यहां आज से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करने वाली है।
स्पेनिश राष्ट्रपति आज पीएम मोदी के साथ वडोदरा में देश का बना पहला सी-295 विमान लॉन्च करने वाले हैं। यह मेक इन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण उदाहरण है, और इसीलिए यह बेहद अहम माना जा रहा है।
स्पेन के राष्ट्रपति पेंड्रो सांचेज वडोदरा पहुंचे हैं। यह लगभग दो दशक बाद किसी स्पेनिश राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है। पेंड्रो सांचेज पहली बार भारत आए हैं।
हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने 27 अक्टूबर 2024 से एक महीने के लिए हैदराबाद पुलिस सीमा में धारा 144 लागू कर दी है। ऐसा कहा गया है कि कई संगठन/दल धरने और विरोध प्रदर्शनों का सहारा लेकर हैदराबाद शहर में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
