बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर से सर्वसम्मति से मायावती को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। मायावती ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं फिर से बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर आप सभी लोगों का हार्दिक आभार करती हूं। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बिभव कुमार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी हैं। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को बिभव को बेल देने से इनकार कर दिया था।

बदलापुर मामले को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि स्कूल से पिछले 15 दिनों की सीसीटीवी फुटेज गायब है। उन्होंने कहा कि फुटेज क्यों गायब हुई है और इसके पीछे क्या मकसद है, इसकी जांच करना जरूरी है। बंगाल में छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि पुलिस को इसे वैध या अवैध कहने का क्या अधिकार है? लोकतांत्रिक देश में कोई भी विरोध कर सकता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि अगर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन या मार्च निकाला जाता है तो पुलिस इसमें बाधा नहीं डाल सकती।

Live Updates
14:07 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: जम्मू कश्मीर बीजेपी में विरोध

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट के बाद जम्मू कश्मीर बीजेपी ऑफिस पर टिकट न पाने वाले नेता प्रदर्शन कर रहे हैं।

13:32 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: गोलीबारी की घटना में दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक कैफे रेस्तरां में गोलीबारी की घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अहमद, औरंगजेब, अतुल, जावेद और आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

13:13 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: संदीप घोष का सीबीआई करेगी पॉलीग्राफ टेस्ट

सीएफएसएल टीम आज आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक अन्य व्यक्ति का पॉलीग्राफ टेस्ट करेगी। सीबीआई सूत्र ने यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई को दी।

13:01 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: बीजेपी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पढ़ें सभी नाम

12:12 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: बदलापुर घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर का बड़ा बयान

बदलापुर घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, ”स्कूलों में सीसीटीवी की तरह पैनिक बटन भी लगाया जा सकता है। हॉस्टल में भी पैनिक बटन लगाया जा सकता है। यह एक एडवांस्ड तकनीक है।”

11:47 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: मायावती का संन्यास को लेकर बड़ा बयान

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने संन्यास और राष्ट्रपति बनाए जाने की अफवाहों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब मान्यवर श्री कांशीराम जी ने ऐसे आफर को यह कहकर ठुकरा दिया था कि राष्ट्रपति बनने का मतलब है सक्रिय राजनीति से संन्यास लेना। मायावती ने कहा कि अगर कांशीराम ने ऑफर ठुकरा दिया तो फिर उनकी शिष्या को यह स्वीकारना कैसे संभव है?

11:13 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: पुरानी पेंशन योजना हम लागू करेंगे- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “जिस दिन हम केंद्र में सरकार बनाएंगे, हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे। उन्होंने केंद्र की पुरानी पेंशन योजना क्यों लागू नहीं की? पुरानी पेंशन योजना को खत्म करने के लिए आप (बीजेपी) जिम्मेदार हैं।”

11:11 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी पर साधा निशाना

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी के घोषणापत्र पर कहा कि हर किसी ने हमारे घोषणापत्र की नकल की है। उन्होंने कहा कि हमने 200 यूनिट बिजली की बात की, उन्होंने (पीडीपी) भी की। हमने एक लाख नौकरियों की बात की, उन्होंने भी की।

11:10 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: शिवसेना (यूबीटी) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में शिवसेना (यूबीटी) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। बीजेपी कार्यकर्ता शहर में आदित्य ठाकरे के दौरे का विरोध कर रहे थे।

10:08 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: UPS पर शरद पवार की पार्टी का बड़ा बयान

यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर एनसीपी-एससीपी नेता रोहित पवार ने कहा, ”अगर कर्मचारी संगठन ने इसका स्वागत किया है तो भी हमें इसे स्वीकार करना होगा। मैं अभी इसके विवरण में नहीं गया हूं। दूसरी बात सेंट्रल एम्प्लॉई यूनियन ऑफ इंडिया ने कहा है कि चाहे कोई भी पार्टी सत्ता में हो या विपक्ष में, इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।”

09:42 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: गुजरात में भारी बारिश

गुजरात में भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने 1 सितंबर तक गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

08:50 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण का निधन

महाराष्ट्र के नांदेड़ से कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण का लंबी बीमारी के कारण हैदराबाद में निधन हो गया। कांग्रेस पार्टी की ओर से ये जानकारी दी गई कि उनका अंतिम संस्कार नांदेड़ में किया जाएगा।

08:49 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान

पीडीपी के घोषणापत्र पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हर किसी ने हमारे घोषणापत्र की नकल की है। उन्होंने कहा कि हमने 200 यूनिट बिजली की बात की, उन्होंने (पीडीपी) भी की। हमने एक लाख नौकरियों की बात की, उन्होंने भी की।

08:48 (IST) 26 Aug 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 अगस्त 2024 LIVE: बीजेपी घोषित कर सकती है 50 से ज्यादा उम्मीदवार

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।माना जा रहा है कि बीजेपी सोमवार को जम्मू कश्मीर के 50 से ज्यादा उम्मीदवार घोषित कर सकती है।