खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम होने वाला है क्योंकि आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर है। अमित शाह गांधीनगर लोकसभा में आने वाले क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। इस यात्रा के दौरान यात्रा के दौरान, वे 651 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जंदल में 100 करोड़ रुपये की प्रतिष्ठित सड़क का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही थलाटेज वार्ड में 13 करोड़ रुपये की लागत से शिलाज झील का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने गुजरात दौरे के दौरान बोदकदेव वार्ड में 3.35 करोड़ रुपये की लागत से बनी सब्जी मंडी का उद्घाटन करेंगे।

Delhi Assembly Elections 2025 LIVE Updates | Weather Forecast Today LIVE Updates

इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एंट्री करने वाले हैं। सीएम योगी आज दिल्ली में 3 जनसभाएं करेंगे। दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर किराड़ी विधानसभा में पहली रैली होगी। इसके बाद 4.50 बजे करोलबाग और शाम 6 बजे जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में तीसरी जनसभा होगी।

Live Updates

देश-विदेश की अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

22:12 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र में 1.50 लाख बांग्लादेशी प्रवासियों ने भारतीय नागरिकता के लिए फर्जी दस्तावेज हासिल किए- किरिट सोमैया

भारतीय जनता पार्टी के नेता किरिट सोमैया ने दावा किया कि 2024 में महाराष्ट्र में 1.50 लाख से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों ने भारतीय नागरिकता के लिए फर्जी दस्तावेज हासिल किए हैं। उन्होंने इस गड़बड़ी की गहन जांच और इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोमैया ने यह भी कहा कि वर्तमान में राज्य में दो लाख अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों ने जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज फर्जीवाड़ा करके हासिल करने के लिए आवेदन किया है।

21:51 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: रूस के खिलाफ किसी भी प्रतिबंध का भारत की कच्चे तेल की जरूरतों पर असर नहीं पड़ेगा- आईओसी

आईओसी के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी गुरुवार को कहा कि रूस के खिलाफ किसी भी और प्रतिबंध का भारत की कच्चे तेल की जरूरतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वैश्विक कीमतें 75-80 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में स्थिर रहेंगी। उन्होंने कहा कि इसका कारण हमें पहले से ही प्रतिबंध की आशंका थी।

21:09 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यूडीएफ सांसद फ्रांसिस जॉर्ज वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के समर्थन से पलटे

हाल ही में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 का समर्थन करने की घोषणा करने वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सांसद फ्रांसिस जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को अपनी बात से पलटते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। केरल कांग्रेस (जोसेफ) के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में पार्टी के एकमात्र सदस्य जॉर्ज ने कहा था कि एक जनप्रतिनिधि और एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के तौर पर वह नए विधेयक का समर्थन करेंगे। जॉर्ज ने 20 जनवरी को कोच्चि के निकट मुनंबम में आयोजित 24 घंटे के विरोध प्रदर्शन के समापन पर यह बात कही थी।

19:40 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केजरीवाल ने योगी पर साधा निशाना

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया और दावा किया कि उन्होंने पांच वर्ष के भीतर दिल्ली में चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की। केजरीवाल ने यह टिप्पणी पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की। ‘आप’ सुप्रीमो पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा, “मैंने बहुत से लोगों से पूछा और वे मुझे बता रहे हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। हमारी (आप) सरकार दिल्ली में 10 वर्ष से है। हमने सुनिश्चित किया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहे।” उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 10 वर्ष से ‘डबल इंजन’ सरकार चला रही है। मैं योगी जी से विनम्रतापूर्वक पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में कितने घंटे बिजली कटौती होती है?”

18:37 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को पेंशन देने में असमानता के मुद्दे पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को पेंशन देने में असमानता के मुद्दे पर समाधान तलाशने को इच्छुक है। न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति अगस्टीन जॉर्ज मसीह और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ ने कहा कि वह हमेशा के लिए इस मुद्दे का निस्तारण चाहती है। उसने कहा, ‘‘हम शुरू से यह बात कहते आ रहे हैं कि हम समाधान तलाशने के इच्छुक हैं, ना कि कानून बनाने के।’

17:40 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लापता नौसेना अधिकारी को आखिरी बार इच्छापुरम रेलवे स्टेशन से निकलकर ऑटोरिक्शा में बैठते देखा गया

रविवार से लापता नौसेना के 26 वर्षीय एक अधिकारी को अंतिम बार आंध्र प्रदेश में इच्छापुरम रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन से उतरकर एक ऑटोरिक्शा में बैठकर निकलते हुए देखा गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। नौसेना के अधिकारी सौरव कुमार पात्रा केरल में कोच्चि स्थित नौसेना की इकाई में अपनी ड्यूटी के लिए रविवार तड़के ओडिशा के गंजाम जिले में अपने गृहनगर बरहामपुर से निकले थे। उसके बाद से उनके परिवार का उनसे संपर्क नहीं हुआ है और बुधवार को परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अधिकारी उसी दिन आंध्र प्रदेश के इच्छापुरम में एक ट्रेन से उतरे थे।

16:58 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत वितरित धनराशि की कोई वसूली नहीं की जाएगी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आश्वासन दिया कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत वितरित धनराशि की कोई वसूली नहीं की जाएगी। 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई लाडकी बहिन योजना के तहत आर्थिक रूप से वंचित वर्गों की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये का मासिक भत्ता प्रदान किया जाता है। महाराष्ट्र में इस कार्यक्रम के 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जिससे राज्य के खजाने पर हर महीने लगभग 3,700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है। पवार का यह आश्वासन विपक्ष के इस दावे के बीच आया है कि सरकार लाभार्थियों की सूची में कटौती करेगी, अयोग्य व्यक्तियों को वितरित की गई धनराशि वापस लेगी और अंततः योजना को बंद कर देगी।

16:19 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी का पीएम मोदी और केजरीवाल पर हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और दावा किया कि अब राष्ट्रीय राजधानी की जनता इन दोनों नेताओं का ‘झूठे प्रचार का मॉडल’ नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का ‘विकास मॉडल’ मांग रही है। उन्होंने अपने व्हाट्सएप चैनल पर दिल्ली से जुड़े कुछ मुद्दों का उल्लेख करते हुए एक पोस्ट किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘खराब निर्माण कार्य, गंदगी, महंगाई, बेरोज़गारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार, दिल्ली की सच्चाई जनता के सामने है। दिल्ली अब मोदी और केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल नहीं, शीला दीक्षित जी का वही सच्चा विकास मॉडल मांग रही है।’’ कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को एक ‘थीम सॉन्ग’ जारी किया।

15:51 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नायब सिंह ने केजरीवाल पर बोला हमला

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मंच से कहा कि वे गरीब के बेटे को डॉक्टर और इंजीनियर बनाएंगे। उन्होंने यह नहीं कहा कि वे शराब नीति लाएंगे, नीतियों में अंतर है। उनकी (अरविंद केजरीवाल) शराब की नीति है जबकि हमारी (बीजेपी) पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की नीति है।

15:30 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मुंबई के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र में एक स्कूल में बम की धमकी भरे ईमेल के बाद तत्काल सुरक्षा प्रतिक्रिया हुई, स्थानीय कानून प्रवर्तन और विस्फोटक जांच कर्मियों को परिसर की गहन जांच करने के लिए भेजा गया।

14:53 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: PM मोदी और केजरीवाल पर भड़के बिहार नेता अखिलेश प्रसाद सिंह

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शीला दीक्षित के शासनकाल में दिल्ली को जो प्रतिष्ठा मिली थी, उसे वापस पाने के लिए हम दिल्ली की जनता से कांग्रेस को मौका देने की अपील करेंगे। कांग्रेस उनके सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करेगी। पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल सपने बेचने में लगे हैं। शिक्षा के गिरते स्तर पर वे कुछ नहीं कर सकते। लेकिन जनता अब जाग चुकी है और उसे शीला दीक्षित का शासन याद आ रहा है।

13:58 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पवन खेड़ा ने आप सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते हैं कि शराब प्रभावित पार्टी-आप’ जिसे आप ‘आम आदमी पार्टी’ कहते हैं, हमने देखा कि कैसे इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर के बुनियादी ढांचे वाले शहर को नष्ट कर दिया और इसे कूड़े के ढेर में बदल दिया। जब मनीष नायर शराब नीति लेकर आए, तो उस पर चर्चा हुई और नरेला के मौजूदा विधायक शरद चौहान ने मनीष (सिसोदिया) से कहा कि ऐसा मत करो, हर इलाके में शराब की दुकानें खुलेंगी। तो मनीष ने कहा कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से लाएंगे, यही वो (शरद) रिकॉर्डिंग में कह रहे हैं…अब पैसा पंजाब से आ रहा है।

पवन खेड़ा ने कहा कि इससे पहले शराब की दुकानों से आता था। ये शरद चौहान के शब्द हैं। भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर का घोटाला किया हो। दिल्ली की जनता इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। दिल्ली की जनता को शराब घोटाले का मैनेजर नहीं चाहिए।

13:55 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी की मुस्तफाबाद वाली रैली रद्द

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज मुस्तफाबाद में एक बड़ी रैली होनी थी लेकिन अंतिम समय में यह रैली कैंसिल कर दी गई है। इससे पहले बीते दिन भी राहुल की एक रैली कैंसिल हुई थी।

12:51 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अरविंद केजरीवाल ने रोजगार को लेकर किया बड़ा वादा

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले 5 वर्षों में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दिल्ली में बेरोजगारी को खत्म करना होगी। मेरी टीम रोजगार के अवसर कैसे पैदा करें, इस पर एक योजना तैयार कर रही है।

12:47 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जम्मू कश्मीर में ACB का बड़ा एक्शन, पूर्व IAS के आवास पर मारा छापा

जम्मू-कश्मीर में एसीबी ने आज अनंतनाग जिले के बटेंगू में सेवानिवृत्त केएएस अधिकारी मोहम्मद याकूब डार के आवास पर छापेमारी की। यह छापेमारी अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एफएंडईएस) विभाग में फायरमैन/फायरमैन ड्राइवरों की चयन प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के मामले में की गई। उन्होंने अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग में अध्यक्ष (तकनीकी) और सहायक प्रभागीय अधिकारी (एडीओ) के रूप में कार्य किया।

12:44 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमित शाह ने महाकुंभ को लेकर क्या कहा?

गुजरात दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा कि 144 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। दुनिया इसे देखकर हैरान है। विभिन्न राजदूतों ने मुझसे निमंत्रण मांगा। मैंने उन्हें समझाया कि कुंभ एक ऐसा मेला है, जिसमें किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं होती। करोड़ों लोग ग्रहों की स्थिति के अनुसार आते हैं। वे हैरान हैं कि बिना निमंत्रण के 40 करोड़ लोग एक जगह आते हैं और मुझसे पूछते हैं कि इसका प्रबंधन कौन करता है। मैंने उनसे कहा कि सरकार द्वारा किया गया प्रबंधन उतना ही महत्वहीन है, जितना राम सेतु बनाने में गिलहरी का योगदान… यह हजारों सालों से चल रहा है। यह मुगलों, अंग्रेजों और यहां तक ​​कि कांग्रेस के शासन के दौरान भी चलता रहा।

12:42 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पीएम मोदी ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर पूरा देश उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। मैं नेताजी सुभाष बाबू को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस वर्ष नेताजी की जन्मस्थली पर पराक्रम दिवस का भव्य आयोजन हो रहा है। मैं इसके लिए ओडिशा की जनता और ओडिशा सरकार को बधाई देता हूं। कटक में नेताजी के जीवन से जुड़ी एक विशाल प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में नेताजी के जीवन से जुड़ी कई धरोहरों को एक साथ संजोया गया है। कई चित्रकारों ने नेताजी के जीवन की घटनाओं के चित्रों को कैनवास पर उकेरा है।

11:46 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर लगाया वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप

सैफ अली खान पर हुए हमले पर फारूक अब्दुल्ला का बयान आया था, जिसको लेकर अब बीजेपी ने उन पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता तरुण चुग ने कहा, “क्या फारूक अब्दुल्ला को घुसपैठिए और अपने हुनर ​​के दम पर मशहूर होने वाले लोगों में फर्क नहीं पता? ये वोट बैंक की राजनीति और संकीर्ण मानसिकता है। वो पूरी दुनिया में ‘प्रवासी भारतीयों’ का अपमान कर रहे हैं और उनकी तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से कर रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिए से आपका क्या रिश्ता है? वो उसकी वकालत क्यों कर रहे हैं? वो बांग्लादेशी घुसपैठिए के पीआरओ की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं? ये पूरे INDI Alliance की मानसिकता को दर्शाता है।

11:44 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सैफ पर हमले को लेकर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “…मैं ऐसी घटनाओं के खिलाफ हूं और उनकी भलाई की कामना करता हूं। अगर किसी ने आकर सैफ अली खान पर हमला किया है, तो आप एक व्यक्ति के काम के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते। आप किसी एक व्यक्ति के काम के लिए पूरे देश को कैसे दोषी ठहरा सकते हैं? अगर कोई भारतीय ब्रिटेन में कुछ गलत करता है, तो क्या आप इसके लिए भार त को दोषी ठहराएंगे? यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है, देश पर नहीं। अमेरिका में कितने अवैध भारतीय हैं? राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी-अभी आंकड़े दिए हैं। आप इसे क्या कहेंगे?

11:11 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शहजाद ने सपा को लेकर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी द्वारा यूपी सीएम योगी की कैबिनेट कुंभ यात्रा का मजाक उड़ाने पर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि हमने देखा कि महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक हुई और कई बड़े फैसले लिए गए.,लेकिन सैफई में ‘नाच-गान’ करने वाले पूछते हैं कि महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक क्यों हुई। यह उनका दोहरा चरित्र है।

10:37 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: BJP और AAP दोनों पर भड़के संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि यह सच है कि पैसे बांटे जा रहे हैं, जब कोई व्यक्ति यह देख लेता है कि वह असफल हो रहा है और उसके पास विकास के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं है, तो वे पैसे, कंबल बांटना शुरू कर देते हैं…कल मैं ईस्ट किदवई नगर में था और वहां के लोगों ने मुझे यह दिया और कहा कि परवेश जी यह बांट रहे हैं। इस बारे में चुनाव आयोग को कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरा संजय सिंह से भी एक सवाल है, कल हम काली बाड़ी इलाके में प्रचार कर रहे थे और वहां कुछ महिलाओं ने कहा कि AAP 1000 रुपये बांट रही है और वे इसके लिए जा रहे थे। इसका मतलब है कि दोनों पार्टियां इसमें शामिल हैं।

09:56 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उत्तराखंड में आज वोटिंग

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सुबह से मतदान जारी है और लोग मतदान के लिए मतदान केंद्रों के बाहर कतार में नजर आ रहे हैं।

09:54 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भगवा से नफरत करती है समाजवादी पार्टी, बीजेपी प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी के ट्वीट पर बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा सनातन धर्म के खिलाफ है, समाजवादी पार्टी की विचारधारा भगवा से नफरत करती है। वे इस बात से परेशान हैं कि महाकुंभ मेले में सनातन धर्म की संस्कृति का चित्रण किया जा रहा है। यह नफरत इस हद तक पहुंच गई है कि वे हमारे संतों का अपमान कर रहे हैं…उन्होंने नफरत की सारी हदें पार कर दी हैं।

09:14 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी करेंगे मुस्तफाबाद में रैली

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी आज से अपना चुनाव प्रचार तेज करने वाली है। आज लोकसभा में नेता विपक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी दिल्ली के ही मुस्ताफाबाद इलाके में एक बड़ी रैली करने वाले हैं।

09:13 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली चुनाव में ताकत झोंक रही BJP

दिल्ली के चुनावी दंगल में दिग्गजों ने ताकत झोक दी है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आज दिल्ली में ताबड़तोड़ प्रचार करने वाले हैं।

08:28 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली में चुनाव प्रचार को विस्तार देगी बीजेपी

दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता आज चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं। दिल्ली बीजेपी ने पूर्वांचली वोटरों को साधने के लिए पूर्वांचली नेताओं की एक टीम बनाई है। इसमें यूपी और बिहार के करीब 100 नेताओं को जिम्मेदारी दी है। पूर्व सांसद और असम बीजेपी के प्रभारी हरीश द्विवेदी को इसका संयोजक बनाया है।

08:27 (IST) 23 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सनातन बोर्ड को लेकर आज होगी महाकुंभ में बैठक

निरंजनी अखाड़े में आज (गुरुवार) सनातन बोर्ड को लेकर बैठक होगी। निरंजनी अखाड़े में 11 बजे सनातन बोर्ड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इस मौके पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, देवकीनंदन ठाकुर, महामंडलेश्वर बालकानंद महाराज और अन्य साधु-संत मौजूद रहेंगे।