सर्दियों की दस्तक से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। दिल्ली एनसीआर के आसमान में प्रदूषण साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।हवा में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली और पड़ोसी राज्यों की सरकार न कई तरह के उपाय किए हैं। आम लोग भी प्रदूषण के खिलाफ उपायों में सरकार का साथ देते नजर आ रहे हैं। दिल्ली में जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में दिल्ली के एक युवा ने कहा कि लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। इससे प्रदूषण का स्तर कम करने में काफी सहूलियत मिलेगी और हम सभी स्वस्थ रहेंगे। एक अन्य युवा ने कहा कि दो दिनों से प्रदूषण का स्तर इतना पढ़ गया है कि समस्या होने लगी है। सरकार को प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
अन्य बड़ी खबरें
बाबा सिद्दीकी के बेटे की तस्वीर आरोपी के फोन में मिली– मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों के फोन में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। यह तस्वीर आरोपियों के हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए शेयर की थी। जांच में पता चला है कि शूटर और साजिशकर्ता जानकारी शेयर करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे।
झारखंड में राहुल ने उठाया आदिवासियों का मुद्दा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज झारखंड में जनता को संबोधित किया और कहा कि जब बीजेपी के लोग आदिवासी को वनवासी कहते हैं तब वे आपके इतिहास, आपके जीने के तरीके को खत्म करने की कोशिश करते हैं। आदिवासी का मतलब है देश के सबसे पहले मालिक। आदिवासी सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि आपका पूरा इतिहास है।
Ind vs NZ Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया मुश्किल में है। टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि वह मुश्किल से उभरने में सफल रहेगी। आज मैच देखने स्टेडियम पहुंचे टीम इंडिया के एक समर्थक ने कहा कि कल विराट कोहली का विकेट भारत के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन अगर भारत दो सत्र तक बल्लेबाजी करने में सफल रहता है तो मैच बराबरी पर आ जाएगा और भारत लक्ष्य निर्धारित कर सकता है और खेल जीत सकता है… मुझे उम्मीद है कि सरफराज खान शतक बनाएंगे। यहां जानिए IND vs NZ test
बहराइच हिंसा के आरोपियों सरफराज और तालिब की थोड़ी देर में कोर्ट में पेशी होगी। इस हिंसा में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इजराइल के पास हमास को खत्म करने का अधिकार है। सिनवार इजराइलियों की हत्या और अपहरण का जिम्मेदार था। नेतन्याहू से बंधकों को वापस बुलाने पर चर्चा करूंगा। साथ ही युद्ध हमेशा के लिए खत्म करने के लिए बात करूंगा।
बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 43 लोगों की मौत की खबर आई है। सारण जिले के दिलिया रहीमपुर गांव क मुखिया विष्णु साह का कहना है कि अब तक कुल 43 लोग मर चुके हैं और उनके संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।
आम आदमी पार्टी के बावजूद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के एक और सीनियर लीडर सत्येंद्र जैन अभी तक जेल की सलाखों के पीछे हैं। हालांकि अब उनकी जमानत याचिका पर स्पेशल कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। वह कई महीनों से जेल में बंद हैं।
झारखंड चुनाव के तहत दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरा चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यहां पहले चरण की 43 सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
झारखंड चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव आज राजधानी रांची पहुंचेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar: आज बालविवाह को लेकर सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ऐतिहासिक फैसला सुना सकती है।
