अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव चल रहे हैं। चुनाव प्रचार अपने जोरो-शोरों पर है। इसी बीच बीते रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिप्बलिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान उनके कान के पास से गोली गुजरी थी हालांकि इस हमले में ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं इस मामले पर अमेरिका में वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम संबोधन देकर कहा है कि इस जानलेवा हमले को लेकर जांच टीम पता लगा रही है। इस तरह की घटना की अमेरिका में कोई जगह नहीं है।
शंभू बॉर्डर खोलने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज किसानों की बड़ी बैठक होनी है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में किसान फिर दिल्ली कूच को तैयारी को लेकर बात करने वाले हैं। बीते 13 फरवरी से किसान धरने पर बैठे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने 7 अगस्त तक के लिए इस याचिका पर सुनवाई टाल दी है। वहीं दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेंयू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। हाल ही जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार को कहा कि भले ही उनकी पार्टी राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सर्वे करवाएगी लेकिन वह राज्य में एनडीए गठबंधन के घटक दल के रूप में ही चुनाव लड़ेगी।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले की एक अदालत ने एक दलित व्यक्ति की हत्या के 21 साल पुराने मामले में आरोपी तीन लोगों को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनायी है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, अतरौलिया थाना क्षेत्र के मड़ोही गांव में मनोज कुमार और कपिल देव 26 मार्च 2003 की रात अपने घर में सो रहे थे तथा रात लगभग साढ़े 12 बजे नरेंद्र यादव, संजय यादव और रोशन राजभर नामक व्यक्ति उनके घर में घुसे और मनोज तथा कपिल को गोली मार दी।
इस वारदात में कपिल की मौके पर ही मौत हो गई तथा मनोज गम्भीर रूप से घायल हो गया। विशेष अदालत (एससी-एसटी) के न्यायाधीश कमलापति ने अभियोजन तथा बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद आरोपी नरेंद्र यादव, संजय यादव तथा रोशन राजभर को दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई तथा उनपर 77-77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
आज की ताजा खबर LIVE: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से ओडिशा में अगले चार दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईएमडी ने कहा कि निम्न दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है और 19 जुलाई को एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण ओडिशा तट के नजदीक पश्चिम मध्य बंगाल खाड़ी के उत्तर पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से 15 जुलाई को कोरापुट, मल्कानगिरी, नबरंगपुर और रायगडा जिले के एक दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर)होने की संभावना है।
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सोमवार को अपनी मांग दोहराई कि तमिलनाडु सरकार मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ पर श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने दावा किया कि यह परीक्षा समाज के गरीब तबके के लिए फायदेमंद है।
आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को बस और ऑटो-रिक्शा के बीच घातक टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने बस में आग लगा दी। लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया कि मेदिनीनगर-पनकी मार्ग पर हुए इस हादसे में ओम प्रकाश विश्वकर्मा (34) की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस ने देश में आठ करोड़ नौकरियों के सृजन से संबंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने तथा ध्यान भटकाने का काम किया है, जबकि हकीकत यह है कि रोजगार के मोर्चे पर स्थिति गंभीर है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सरकार की तरफ से जिस "रोज़गार वृद्धि" का दावा किया जा रहा है उसमें महिलाओं द्वारा किए जाने वाले अवैतनिक घरेलू काम को भी "रोज़गार" के रूप में दर्ज़ किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत शनिवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन से चार वर्ष में देश में आठ करोड़ नयी नौकरियां उपलब्ध हुईं जिसने बेरोजगारी के बारे में फर्जी बातें फैलाने वालों की बोलती बंद करा दी।
आज की ताजा खबर LIVE: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में बतौर ओपनर कई विकल्प होंगे जिसमें एक नया नाम अभिषेक शर्मा का है जिन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार शतकीय पारी खेली थी और सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। वहीं इस दौरे पर शुभमन गिल ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। अब शुभमन के फॉर्म में आने के बाद इस बात की संभावना है कि अभिषेक को ड्रॉप किया जा सकता है।
आज की ताजा खबर LIVE: पुलिस ने सोमवार को बताया कि लोकसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष रघुराज सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह को जिला प्रशासन ने शहर में शांतिपूर्ण मुहर्रम सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें नजरबंद कर दिया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम सब लोग हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग हैं। हमारे यहां सनातन धर्म की भावना बताई गई है। सबसे बड़ा पाप विश्वासघात बताया गया है और उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है, इसी बात की पीड़ा बहुत सारे लोगों के मन में है।
आज की ताजा खबर LIVE: एमपी के शिहोर जिले में ट्रेन से टकराने की वजह से एक टाइगर की मौत हो गई है। हादसे में उसके दो नन्हें बच्चे घायल हुए हैं। यह हादसा बुधनी जिला मुख्यालय से करीब 106 किमी दूर हुआ।
आज की ताजा खबर LIVE: कोंकण रेलवे ने भूस्खलन के कारण मार्ग पर रुकी हुईं कई ट्रेन में 15 घंटे से अधिक समय से फंसे यात्रियों के लिए सोमवार को राज्य परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था की है। कोंकण रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार शाम महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में विन्हेरे और दिवाणखवटी स्टेशन के बीच भूस्खलन के करीब 22 घंटे बाद पटरियों को साफ करने के प्रयास जारी हैं। दोनों जिलों में भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण रविवार से इस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं हैं। कोंकण रेलवे मार्ग महाराष्ट्र के रोहा और केरल के थोकुर के बीच है।
शराब घोटाला केस में केजरीवाल की जमानत रद्द करने की मांग वाली ED की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। ईडी ने इस याचिका का विरोध किया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 7 अगस्त तक के लिए टाल दी है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इंदौर हाई कोर्ट में धार भोजशाला को लेकर अपनी रिपोर्ट दायर की है। यह रिपोर्ट 2,000 पृष्ठों की है।
केपी शर्मा ओली चौथी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। उनके साथ 22 मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है।
दिल्ली शराब घोटाला केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 22 जुलाई तक सुनवाई टालते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को भी 22 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है।
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर चल रही सीबीआई जांच में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई 22 जुलाई तक के लिए टाल दी है। इस मामले में बीआरएस नेता के कविता अभी न्यायिक हिरासत में हैं। अगली बहस तक सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नाश्ता योजना शुरू किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने X पर लिखा, "दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने और हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।"
रातापानी टाइगर रिजर्व में बाघ का शव मिला है, मेडिकल जांच के बाद मौत की वजह पता चलेगी।
बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोली मारी है। कारोबारी की हालत नाजुक बनी हुई है।
राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है राज्य के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है।
CUET UG के लिए दोबारा परीक्षा 19 जुलाई को होगी। पुन: होने वाली इस परीक्षा को लेकर NTA ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक और बस के बीच भीषण एक्सीडेंट हुआ है इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है।