राज्यसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उपसभापति पर निशाना साधा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के ‘बोलने का अधिकार’ और ‘विचारों की अभिव्यक्ति’ का हनन आम बात हो गई है। राज्यसभा के सभापति धनखड़ लगातार टीकाटोकी कर तथा सत्यापन की अनावश्यक जिद कर विपक्ष की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सदैव दबाते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति सदन के बाहर विपक्ष के नेताओं की बार-बार आलोचना करते हैं, अक्सर सत्तारूढ़ दल की दलीलें दोहराते हैं। नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्षी सदस्यों के भाषणों के महत्वपूर्ण अंशों को राज्यसभा के सभापति मनमाने एवं दुभार्वनापूर्ण तरीके से सदन की कार्यवाही से निकालने का नियमित रूप से निर्देश देते रहते हैं।
देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
आज की ताजा खबर LIVE: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मौके पर मध्यप्रदेश में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: महाकुम्भ 2025 से पूर्व ढांचागत विकास को गति देने के प्रयासों के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे और 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें 10 नए फ्लाईओवर, पक्के घाट, गंगा नदी पर बना नया रेलवे पुल आदि शामिल हैं। प्रेस सूचना कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद वह अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे और फिर हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: जयपुर में बुधवार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल वाहन को टक्कर मारने वाली टैक्सी के चालक की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है जिनमें से एक यातायात पुलिस का सहायक उपनिरीक्षक है। रामनगरिया के थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि हादसे में घायल टैक्सी चालक पवन कुमार की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले में घुसी कार के चालक पवन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बुधवार को एक टैक्सी द्वारा मुख्यमंत्री शर्मा के काफिले में आगे चल रहे सुरक्षा वाहन को टक्कर मारने से पांच पुलिसकर्मियों सहित सात लोग घायल हो गये थे।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से 17 वर्षीय नेपाली लड़की को मुक्त कराया गया है जिसे कथित रूप से तस्कर कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने बताया कि एसएसबी ने मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) के साथ मिलकर बुधवार को बचाव अभियान चलाया। एसएसबी की 42वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार शाम करीब 5:50 बजे जांच चौकी के पास रुपईडीहा व्यापार और पारगमन मार्ग पर संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नेपाल के सुरखेत की एक लड़की को नेपाली नागरिक नर दमाई के साथ पाया गया।” रंजन ने कहा, “पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की नाबालिग है और दमाई उसे उसके परिवार की जानकारी के बिना बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र ले जा रहा था।”
आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि युवा देश की धरोहर हैं और जब वे आगे बढ़ेंगे, तो देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा। शर्मा ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, जोश एवं प्रतिभा ही राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगी। वह यहां अमर जवान ज्योति पर आयोजित ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ को संबोधित कर रहे थे।
आज की ताजा खबर LIVE: यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा है कि रूस के लगातार आक्रमण के बाद पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख शहर पोक्रोवस्क के आसपास युद्ध "अत्यंत तीव्र" हो गया है। विश्लेषकों का अनुमान है कि रूसी सेना अब शहर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। जनरल स्टाफ ने बृहस्पतिवार को युद्धक्षेत्र रिपोर्ट में कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने पिछले 24 घंटों में पोक्रोवस्क के आसपास सुरक्षा बलों पर हमला करने के रूस के लगभग 40 प्रयासों को विफल कर दिया। यूक्रेनी सेना प्रमुख जनरल ओलेक्सांद्र सिरस्की ने बुधवार देर रात फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "कब्जा करने वाले रूसी अपनी सारी उपलब्ध ताकतें आगे बढ़ा रहे हैं और हमारे सैनिकों की सुरक्षा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।"
आज की ताजा खबर LIVE: तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पड़ोसी बांग्लादेश की स्थिति के बारे में संसद में बयान देना चाहिए। तृणमूल नेता डेरेक ओब्रायन ने आज राज्यसभा में व्यवस्था के प्रश्न के नाम पर इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया किंतु सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। उन्हें अनुमति नहीं मिलने पर उच्च सदन में तृणमूल सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। राज्यसभा में तृणमूल की उपनेता सागरिका घोष ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर संसद में बयान देना चाहिए।
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में जेएसडब्ल्यू उर्जा संयंत्र के स्टोरेज टैंक से निकले धुएं के संपर्क में आने से 30 से अधिक विद्यार्थी प्रभावित- पुलिस
आज की ताजा खबर LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर पद के दुरूपयोग का आरोप लगाया और कहा कि उनके आचरण से निष्पक्षता के बारे में गंभीर चिंता पैदा होती है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने मूर्तियों को दूसरी जगह स्थापित करने, सुरक्षा तंत्र में बदलाव जैसे मामलों पर एकतरफा फैसले किए।
आज की ताजा खबर LIVE: मिजोरम के एक सांसद ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से दोनों समुदायों के बीच मध्यस्थता कराने और अशांति रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की। जोरम पीपुल्स मूवमेंट के रिचर्ड वनलालमंगईहा ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि मणिपुर में पिछले करीब डेढ़ साल से सामुदायिक हिंसा जारी है, लेकिन राज्य में अधिक संख्या में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भेजना इसका उचित समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा से बड़ी संख्या में लोग आंतरिक तौर पर विस्थापित हुए हैं और केंद्र सरकार ने उनके पुनर्वास के लिए बड़ी धनराशि राशि दी है जिसके लिए वह धन्यवाद की पात्र है।
आज की ताजा खबर LIVE: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के ‘बोलने का अधिकार’ और ‘विचारों की अभिव्यक्ति’ का हनन आम बात हो गई है। राज्यसभा के सभापति धनखड़ लगातार टीकाटोकी कर तथा सत्यापन की अनावश्यक जिद कर विपक्ष की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सदैव दबाते हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर बधाई दी। शिंदे ने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के वरिष्ठ राजनेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शरद पवार को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक को मंजूरी दी है। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि सवाल यह है कि वे सदन को क्यों नहीं चलने दे रहे हैं? वे साजिश के तहत जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं।
रेणुका चौधरी ने कहा कि कल वे एक अध्यादेश लाएंगे और कहेंगे कि सदन नहीं चल रहा था इसलिए हमें अध्यादेश लाना पड़ा। वे विपक्ष के नेता को बोलने नहीं दे रहे हैं। वे जो चाहें कर रहे हैं क्योंकि उनके पास संख्या है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश की जनता प्रदेश की कानून व्यवस्था से परेशान है। प्रदेश में आए दिन हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। बेरोजगारी चरम पर है। प्रदेश सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है।
अजय राय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग में सरकार विफल रही है। किसानों से एमएसपी पर फसल नहीं खरीदी जा रही है। गुजरात और अडानी की कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए वे सब कुछ कर रहे हैं। हम 18 दिसंबर को विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे।
BJP ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 13 और 14 दिसंबर, 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, क्योंकि दोनों सदनों में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी व्हिप जारी किया है।
टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा कि सरकार के पास बेरोज़गारी, महंगाई, खाद की कमी जैसे मुद्दों का जवाब नहीं है। वे इन मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहते क्योंकि उनके पास इसका जवाब नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य की हर दिन नकल की जाती है। उनकी नकल करने वालों के खिलाफ मामला क्यों नहीं दर्ज किया जाता? केवल कल्याण बनर्जी को ही क्यों निशाना बनाया जाता है? नकल करने में कुछ भी ग़लत नहीं है।
राज्यसभा में हंगामे के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा कि इतिहास में पहली बार वे (विपक्ष) सभापति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला रहे हैं। वे एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं, यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने वाला है।
आज की ताजा खबर LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि राज्य में कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को होगा
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, "कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति पर आरोप लगाए। मल्लिकार्जुन खड़गे बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि सभापति का फैसला अंतिम और निर्विवाद होता है। इस तरह के आरोप लगाना निंदनीय है...यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद में बोलने के लिए पर्याप्त अवसर दिए गए हैं, लेकिन उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि वह नहीं बोलेंगे। उन्हें बोलने के लिए चैंबर में भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी का मकसद सदन में सहयोग नहीं करना है...वे (कांग्रेस पार्टी) संसद के कामकाज में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं..."
सुप्रीम कोर्ट में आज Places of Worship Act -1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई को लेकर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि पूजा स्थल अधिनियम 1991 के प्रावधान देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने की रक्षा करते हैं। अधिनियम में कोई भी बदलाव बहुत ही समस्याजनक है। हम कितना पीछे जा सकते हैं, क्योंकि हर देश में शासक आते हैं और अपनी इच्छा थोपते हैं। हम समय में पीछे नहीं जा सकते और हमें एक रेखा खींचनी चाहिए और पूजा स्थल अधिनियम 1991 द्वारा खींची गई रेखा का पालन करना चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह बेहद अनुचित था और किसी भी सम्मानित सदस्य, खासकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है। मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणी और व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचें। माननीय सदस्य कल्याण बनर्जी ने सदन में इसके लिए माफ़ी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है।
टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस नहीं चाहती कि संसद चले। हम चाहते हैं कि सदन चले और पश्चिम बंगाल में बहुत सारी समस्याएं हैं। केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार को फंड नहीं दे रही है...पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पीएम मोदी के विकल्प के रूप में उभरेंगी
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के सदस्य के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश किया।सदन में प्रस्ताव पेश किया गया।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से उनके जन्मदिन पर मुलाकात की है। अजित पवार शरद पवार के घर पर एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल से लेकर छगन भुजबल और अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ पहुंचे थे।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा नारायणपुर सीमा पर दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगल में सुबह 3 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिला में एक तेज रफ्तार टैक्सी घुस गई। जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले की आवाजाही के दौरान, प्रताप नगर इलाके में पुलिस के सिग्नल के बावजूद, एक टैक्सी कार ने पुलिस की चेतावनी नहीं सुनी और बहुत तेजी से मुड़ गई। इसके कारण 7 लोग घायल हो गए, जबकि एक शख्स की मौत हो गई. मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं, वो घायलों के साथ अस्पताल गए।
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी।
आज की ताजा खबर LIVE: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के विरुद्ध प्रदर्शन करने जा रहे भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार को सात अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सैलाना के विधायक डोडियार और उनके समर्थकों को इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि उन्होंने जिले में बांजली हवाई पट्टी पर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक अनुमति नहीं ली थी।
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश की एक अदालत ने राजद्रोह मामले में गिरफ्तार हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर अग्रिम सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा कि पहले से तय तारीख दो जनवरी को ही सुनवाई होगी। अदालत के अधिकारियों ने बताया कि चटगांव मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश सैफ-उल इस्लाम ने याचिका को इसीलिए खारिज कर दिया क्योंकि अग्रिम सुनवाई की अनुरोध वाली याचिका दायर करने वाले वकील के पास संत की ओर से वकालतनामा नहीं था।
आज की ताजा खबर LIVE: अडाणी समूह से जुड़े मामले पर कांग्रेस द्वारा लगातार जोर दिए जाने के बीच उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने बुधवार को कहा कि उनका दल न तो जॉर्ज सोरोस के मुद्दे के साथ है और न अदाणी के मुद्दे के साथ है।