वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित चूरलमाला में बचाव कार्य का आज चौथा दिन है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मरने वालों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। भारी बारिश और चुनौतीपूर्ण इलाके के बावजूद, 40 बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। यह 40 टीमें भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के छह क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाएंगी। जिनमें अट्टामाला और आरणमाला, मुंडक्कई, पुंचिरिमट्टम, वेल्लरीमाला गांव, जीवीएचएसएस वेल्लरीमाला और नदी तट । संयुक्त टीमों में सेना, एनडीआरएफ, डीएसजी, तटरक्षक, नौसेना और एमईजी के कर्मियों के साथ-साथ तीन स्थानीय लोग और एक वन विभाग का कर्मचारी शामिल है। इसके अलावा, तीन अन्य तलाशी अभियान चलियार नदी पर केंद्रित होगा। नदी के 40 किलोमीटर के हिस्से के साथ आठ पुलिस स्टेशन स्थानीय तैराकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन शवों की खोज करेंगे जो नीचे की ओर बह गए होंगे या नदी के किनारे फंस गए होंगे। इसके साथ ही, पुलिस हेलीकॉप्टर का उपयोग करके एक और तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को कहा कि “मुंडक्कई, चूरलमाला और अट्टामाला गांवों में अब कोई भी व्यक्ति नहीं बचा है जिसे बचाया जा सके।” उन्होंने कहा कि बचावकर्मी अब क्षेत्र से किसी भी शेष शव को खोजने और बरामद करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके अलावा, तटरक्षक बल, नौसेना और वन विभाग संयुक्त रूप से नदी के किनारों और उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक खोज अभियान चलाएंगे जहां शव फंसे हो सकते हैं। राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि शनिवार को दिल्ली से एक ड्रोन आधारित रडार कीचड़ में दबे शवों का पता लगाने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि छह कुत्ते खोज अभियान में सहायता कर रहे हैं, जिनमें से चार और तमिलनाडु से आ रहे हैं ।
Wayanad Landslides Live: कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी कन्नूर एयरपोर्ट पहुंचे
आज की ताजा खबर LIVE: वायनाड में आई लैंडस्लाइड ने 300 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। लेकिन एक आधिकारिक आंकड़े में बताया गया है कि अभी तक रेस्क्यू के दौरान 210 शव ही बरामद हो पाए हैं। अब असल आंकड़ा तो इससे कहीं ज्यादा चल रहा है, ऐसे मृतकों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
आज की ताजा खबर LIVE: नाबालिग के साथ अयोध्या में हुई रेप वारदात के बाद योगी सरकार फुल एक्शन में आ चुकी है। खबर है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बात थाने इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी का करीबी बताया गया है। सदन में भी सीएम योगी ने इस मुद्दे को उठाया था।
आज की ताजा खबर LIVE: देश ने इस साल गर्मी का एक अलग ही रूप देखा है। दो महीनों तक लगातार हीटवेव का दौर रहा है। अब बताया गया है कि अकेले इस साल भारत में हीट स्ट्रोक की वजह से 374 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। यहां भी यूपी-बिहार में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: राज्यसभा में शुक्रवार को जया बच्चन ने कुछ ऐसा कह दिया कि हर कोई हंसने लगा। खुद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी जोर-जोर से हंसने लगे। असल में सदन में जया ने खुद को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया। यह वही नाम है जिसे लेकर खुद जया बच्चन ने कुछ दिन पहले सदन में आपत्ति जाहिर कर दी थी।
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली कोचिंग हादसे में हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। कोर्ट इस मामले में पुलिस कार्रवाई से खुश नहीं है, उसकी तरफ से दो टूक कहा गया है कि पुलिस सच्चाई का साथ कब देने वाली है। कोर्ट ने एमसीडी के काम पर भी नाराजगी जाहिर की है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) की एक टीम दिल्ली के रोहिणी स्थित 'आशा किरण' नामक मानसिक रूप से विकलांगों के लिए बनाए गए सरकारी गृह पहुंची। यहां पर जनवरी 2024 से अब तक 14 मौतों के मामले सामने आए हैं। इस संबंध में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एसीएस राजस्व को तुरंत पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 48 घंटे के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: रामपुर में बादल फटने की घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "एक दिन में 51 के करीब लोगों के इस मलबे में दबे हमने का अनुमान था। अभी तक 4 शव बरामद किए गए हैं..."
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: दिल्ली के जहांगीरपुरी औद्योगिक क्षेत्र में एक मकान ढह गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। 4 लोगों को बचाया गया और मलबा अभी भी हटाया जा रहा है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "... लोकसभा चुनाव से पहले जनता ने भाजपा को जनादेश दिया... चुनाव परिणाम से सबक सीखने की जगह, एक चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उन्होंने जेल में रखा... सीबीआई का कांटा फंसाकर उन्हें जेल में रखा गया। राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और भाजपा अगर उनके खिलाफ यह षडयंत्र रच रही है तो यह प्रमाण है कि भाजपा अपनी तानाशाही के ज़िद पर अड़ी हुई है।"
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: ईडी ने जौनपुर से सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड पर स्थित कुशवाहा की करोड़ों रुपये की जीमन जब्त की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की जमीन कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के सामने स्थित है। ईडी की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर भी साथ ले गई है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: गुरुग्राम में कांवड़िए के दो गुटों में खूनी संघर्ष मामला सामने आया। जिसमें छह लोग घायल हुए हैं।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोचिंग हादसे पर घिरे विकास दिव्यकीर्ति ने पीड़ित छात्रों की मदद के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने एक तरफ जहां हादसे में जान गंवाने वाले स्टूडेंट्स के परिवारों की आर्थिक सहायता का ऐलान किया तो दूसरी तरफ इस कोचिंग के अन्य स्टूडेंट्स को फ्री क्लास देने का ऐलान किया है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "... हम शुरू से कहते थे कि भाजपा जातीय जनगणना के खिलाफ है... यह मामला हाई कोर्ट में गया और हाई कोर्ट ने रोका, अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। हमने पहले कहा था कि अगर इसे अनुसूची 9 में नहीं डाला जाएगा तो हम धरना देंगे। केंद्र-बिहार में NDA की सरकार है और वे नहीं चाहते हैं कि जो आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है उसे अनुसूची -9 में डाले। हम सुप्रीम कोर्ट के जवाब का इंतज़ार कर रहे थे, और सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने अपने जवाब में झूठ बोल रही है, अनुसूची -9 में डालने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास है... इनकी नियत नहीं है कि इसे शेड्यूल-9 में किया जाए..."
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि NEET-UG 2024 के पेपर में कोई प्रणालीगत उल्लंघन नहीं हुआ था, लीक केवल पटना और हज़ारीबाग तक ही सीमित था।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मैं समझता हूं ये देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी संवैधानिक पद पर नेता प्रतिपक्ष हैं, सदन के अंदर तो झूठ बोलते ही हैं लेकिन सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम करते हैं। वे दुनिया से जाति पूछ रहे हैं और अपनी जाति बताने से भाग रहे हैं..."
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: "हिंदुस्तानी फिल्मों का सीन है", Manoj Jha ने नई संसद की छत टपकने पर कसा तंज
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने सावन शिवरात्रि को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर बताया, "आज हवाई सर्वेक्षण कर हम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जा रहे हैं। आज सावन शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में भीड़ रहेगी, ऐसे में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी।"
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: आगामी त्योहारों और इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग करने वाले मुकदमों की सुनवाई को बरकरार रखने के बाद पुलिस कर्मियों ने मथुरा में फ्लैग मार्च निकाला।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर में पुनर्निर्माण कार्य जारी है, जहां कल बादल फटने की घटना हुई थी। राज्य मंत्री राजेश धर्माणी के अनुसार, 4 लोगों की मौत हो गई है और 49 लोग अभी भी लापता हैं।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "वे(अश्निनी वैष्णव) रेल मंत्री नहीं रील मंत्री, प्रचार मंत्री हैं। आए दिन जनता की तकलीफों को नजरअंदाज करते हुए, कोई जवाबदेही न लेते हुए वे अपना प्रचार करते हैं... रील मंत्री के पास जवाब नहीं है कि बजट बढ़ता जा रहा है लेकिन 90% रेलों में जो कवच लगना चाहिए था वह अब तक लगा नहीं है, टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं, वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत हटा दी गई है... उन्हें लगता है कि वे बिना किसी जवाबदेही के काम कर सकते हैं और बिना किसी सवाल के अपनी मनमर्जी कर सकते हैं... पहले रेल मंत्रालय में ऐसा कुछ होता था तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे दिया जाता था..."
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद 189 शव बरामद किए गए हैं जबकि 1,500 से ज़्यादा लोगों को बचाया गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पुष्टि की है कि 240 लोग लापता हैं।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: केरल के ADGP(कानून व्यवस्था) एम. आर. अजीत कुमार ने वायनाड भूस्खलन पर बताया, "...भारतीय सेना, वायुसेना, स्थानीय पुलिस, विशेष अभियान समूह, अग्निशमन बल, NDRF की संयुक्त टीम यहां काम कर रही है। आज भारी मशीनरी के साथ हम ज्यादा से ज्यादा इलाकों में तलाशी कर पाएंगे। दूसरे राज्यों के भी काफी लोग हैं, हर विभाग डेटा इकट्ठा कर रहा है और पता लगा रहा है कि कितने लोग लापता हैं। हमने अब तक 200 से ज्यादा शव और उनके अंग बरामद किए हैं। जब तक पूरे क्षेत्र की गहन तलाशी नहीं हो जाती, हम तलाशी नहीं रोकेंगे।"
आज की ताजा खबर LIVE: रूस ने कई देशों के बीच कैदियों की अदला-बदली के तहत एक अमेरिकी पत्रकार इवान गेर्शकोविच और एक पूर्व अमेरिकी मरीन पॉल व्हेलन को रिहा कर दिया है।
आज की ताजा खबर LIVE: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई ने पहला आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। सीबीआई ने इस मामले में 13 आरोपियों के नाम लिए हैं। आरोप पत्र में 13 आरोपियों- नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज शामिल हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: वायनाड में पीड़ितों से मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लिए यह एक राष्ट्रीय आपदा है। अभी राहत-बचाव और सहायता का वक्त है… मुझे वायनाड के लोगों की सहायता की चिंता है ना कि राजनीति की।अभी समय यह सुनिश्चित करने का है कि सभी तरह की सहायता मिले।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी स्टूडेंट्स के मामले में एसयूवी चालक मनोज कथूरिया को कोर्ट से जमानत मिल गई है।
आज की ताजा खबर LIVE: ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारतीय दूतावास ने लेबनन में रह रहे भारतीयों के लिए एक चेतावनी जारी की है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए कहा गया है कि नागरिक तुरंत इस देश को छोड़ दें।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "...हरियाणा जैसे प्रदेश में 10 सालों में 1 इंच भी रेल लाइन नहीं बिछी। जिन्होंने रेल लाइन नहीं बिछवाई वह रील की बात कर रहे हैं। उनका यह वक्तव्य अहंकार का प्रतीक था, हम इसकी निंदा करते हैं।"
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की ऑर्डर 7 रूल 11 की आपत्ति वाली अर्जी को खारिज कर दिया है। अब इस मामले में जल्द ट्रायल शुरू होगा। कोर्ट को यह तय करना था कि मामले में दाखिल की गई 18 अर्जियों पर एक साथ सुनवाई हो सकेगी या नहीं। यह फैसला जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने सुनाया है।
Wayanad Landslides Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल कन्नूर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वे आज केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।