आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: महाराष्ट्र, झारखंड समेत उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हो रहे चुनावों को लेकर प्रचार तेज हो गया है। आज की सुर्खियों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के अलावा सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल का आखिरी दिन भी रहा। सीजेआई ने AMU के माइनोरिटी स्टेट्स को बहाल रखने के साथ-साथ कोर्ट रूम में अपना विदाई भाषण भी दिया। इस दौरान सीजेआई ने अपने सभी सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया। आज की ताजा खबरों में पीएम मोदी, राहुल गांधी, सीएम योगी की महाराष्ट्र, यूपी में हुई रैली भी चर्चा में रही।
आप देश-विदेश की अन्य सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी फैजान को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। फैजान नाम के शख्स ने शाहरुख खान को धमकी दी। धमकी देने वाले की लोकेशन छत्तीसगढ़ की रायपुर थी।
जम्मू कश्मीर में हंगामे को लेकर बीजेपी अब कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इस मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राज्य की उमर अब्दुल्ला सरकार से लेकर इंडिया गठबंधन की पार्टियों को टकराव के लिए जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। आज हर मुद्दे पर भाजपा बैकफुट पर है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए ‘वचननामा’ जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने अभी शिवसेना की ओर से महा विकास अघाड़ी की सरकार आने के बाद हम क्या-क्या करेंगे, जनता की सेवा हम कैसे करेंगे, उसके लिए हमने वचननामा जनता के सामने रखा है। हम जो कहते हैं वो करते है। हमने कई वादें पूरे किए हैं और आज भी हमने जो वादे किए, वे सरकार बनने पर पूरे किए जाएंगे।
इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर विधानसभा के अंदर बैनर दिखाए। इसको लेकर विधानसभा के अंदर बड़ा हंगामा हुआ है। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित हुई।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत की बधाई दी। वहीं ओबामा ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके साथी टिम वॉल्ज को उनके चुनावी प्रयासों के लिए सराहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया और उन्हें राष्ट्रपति चुनाव की बधाई दी है। उन्होंने ट्रंप को पावर ट्रांसफर पर बातचीत करने के लिए व्हाइट हाउस में इनवाइट किया है।
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की न्यायिक हिरासत 16 नवंबर तक बढ़ा दी थी। अमानतुल्लाह खान ने नियमित जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस-पर आज सुनवाई होनी है।
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट यानी JKLF प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर जेल में बंद अपने पति का मुद्दा संसद में उठाने का अनुरोध किया है। उन्होंने दावा किया कि उनके पति जम्मू-कश्मीर में शांति कायम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमला हैरिस की तारीफ की और एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि आज अमेरिका ने जो देखा वह कमला हैरिस थी जिसे मैं जानता हूं और जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं। कमला एक ईमानदारी, साहस और चरित्र से भरपूर एक जबरदस्त भागीदार और लोक सेवक रही हैं। बाइडेन ने कहा कि कमला को चुनना मेरा सबसे अच्छा निर्णय था। वह सभी अमेरिकियों के लिए एक चैंपियन बनी रहेंगी।
अमेरिकी चुनाव में हार के बाद अपने पहले बयान में कमला हैरिस ने कहा कि मेरा दिल आज भरा हुआ है। आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए आभार से भरा हुआ है। अपने देश के लिए प्यार से भरा हुआ है और संकल्प से भरा हुआ है। कमला हैरिस ने कहा कि चुनाव का नतीजा वैसा नहीं रहा जैसा कि हम चाहते थे। ये वैसा नहीं था जिसके लिए हम लड़े, हमने वोटिंग की। लेकिन जब तक हम लड़ते रहेंगे, हम कभी हार नहीं मानेंगे।