वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव से संबंधित विधेयकों की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की पहली बैठक आज पूरी हो चुकी है। संसद की 39 सदस्यीय संयुक्त समिति की अध्यक्षता बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने की है और इसमें कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा, जेडीयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, आप के संजय सिंह और टीएमसी के कल्याण बनर्जी समेत सभी प्रमुख दलों के सदस्य शामिल हुए।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Dates, Schedule LIVE: Watch Here

पीएम मोदी आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे: नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम का दौरा करेंगे। वह विशाखापटनम के पास पुदीमदका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेलवे और सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इतना ही नहीं वह आज बल्क ड्रग पार्क और कृष्णपट्टनम इंडस्ट्रियल एरिया की आधारशिला भी रखेंगे।

कैग रिपोर्ट मामले पर होगी सुनवाई: दिल्ली हाई कोर्ट बीजेपी पदाधिकारियों की उस याचिका पर आप सरकार और उपराज्यपाल का जवाब सुनेगा जिसमें उन्होंने कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए विधानसभा की बैठक बुलाने की मांग की है। याचिका में अध्यक्ष को अपना संवैधानिक दायित्व निभाने, विधानसभा की विशेष बैठक बुलाने तथा दिल्ली प्रशासन के कामकाज से संबंधित सीएजी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

वैसे खबरों में देश का मौसम भी चल रहा है, कहीं बर्फबारी तो कहीं शीत लहर का प्रकोप। मौसम की हर न्यूज जानने के लिए यहां क्लिक करें

Live Updates
22:12 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: तिरुपति में भगदड़ में एक महिला की मौत

वैकुंठ एकादशी के मद्देनजर, दर्शन टिकट पाने के लिए हजारों भक्त तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में लगे हुए हैं। बैरागी पत्ती पार्क में जैसे ही श्रद्धालुओं को कतार में लगने की इजाजत दी गई भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैकुंठ एकादशी के दर्शन 10 जनवरी से शुरू होंगे और 19 जनवरी को समाप्त होंगे।

20:23 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: असम के कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों में से एक का शव बरामद

असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों में से एक का शव सेना के गोताखोरों ने बुधवार को बचाव अभियान के तीसरे दिन बरामद कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आठ अन्य खनिकों के बचने की संभावना कम है, हालांकि नौसेना, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों की एक टीम ने खनिकों को बचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। सोमवार को उमरंगसो के 3 किलो क्षेत्र में स्थित असम कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने से मजदूर फंस गए थे। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल बारी-बारी से खदान में प्रवेश कर रहे हैं, और अभियान चौबीस घंटे जारी है।

19:10 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली के कॉलेजों में बम की अफवाह

दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज समेत दो शैक्षणिक संस्थानों को बुधवार को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी। डीएफएस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हमें लेडी श्री राम कॉलेज से पूर्वाह्न 11.40 बजे बम की धमकी भरे दो अलग-अलग कॉल की सूचना मिली। इसके अलावा ईस्ट ऑफ कैलाश में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल से पूर्वाह्न 11.17 बजे बम की धमकी मिलने की कॉल प्राप्त हुई।’’ उन्होंने कहा कि टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

18:18 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सनातन धर्म की परंपरा दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि भारत के सनातन धर्म की परंपरा दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति है और इसकी तुलना किसी मजहब एवं संप्रदाय से नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों की विरासत उनके पास है जिसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन भी उतने ही प्रचीन हैं। उन्होंने कहा ‘‘आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती ।’’ यहां जारी एक एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित 'महाकुम्भ महासम्मलेन' कार्यक्रम में बोल रहे थे।

17:16 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: भाजपा का बहुत अच्छा प्रदर्शन होगा- केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "भाजपा का बहुत अच्छा प्रदर्शन होगा क्योंकि केजरीवाल की सरकार एक घोटाला सरकार है। डबल इंजन की सरकार चाहिए इसलिए दिल्ली की जनता मन बदल रही है और भाजपा जरूर जीतेगी, अच्छे वोट से जीतेगी और हम सरकार बनाएंगे।"

15:58 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी के पास कोई विजन नहीं- प्रियंका कक्कड़

आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि जब भी अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ा है, उन्होंने बहुमत से जीत हासिल की है। भाजपा केवल झूठ बोलती है। उनके पास 70 उम्मीदवार नहीं हैं, कोई सीएम चेहरा नहीं है और दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है।

15:20 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अलका लांबा ने रमेश बिधूड़ी पर बोला हमला

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी पर अलका लांबा ने कहा, "उनकी भाषा के कारण लोगों का उनसे मोहभंग हो चुका है। लोग गुस्से में हैं। विकास पर बोलिए। लेकिन विकास और सड़कों से ज्यादा आपकी नजर महिलाओं के गालों पर है। कालकाजी में कोई भी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करेगा। भाजपा को उन पर दबाव बनाना पड़ा और उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी। लेकिन उन्होंने फिर से दिल्ली के सीएम पर टिप्पणी की। मैं भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं की सराहना करती हूं जिन्होंने पार्टी पर दबाव बनाया कि अगर रमेश बिधूड़ी ऐसी बातें कहते हैं तो वे उनका समर्थन नहीं करेंगी। हो सकता है कि आज उनका टिकट वापस ले लिया जाए, अगर ऐसा हुआ तो यह हमारी पहली जीत होगी। मेरा मुकाबला अब आतिशी से है।

15:09 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: रोहित पवार का बड़ा बयान

एनसीपी सांसद सुनील तटकरे द्वारा एनसीपी-एससीपी सांसदों से संपर्क करने की खबरों पर एनसीपी-एससीपी नेता रोहित पवार ने कहा कि उनके पास समय है, इसलिए वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। वे एक सांसद हैं। लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हमारी तरफ से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। जब तक अजित दादा और पवार साहब फैसला नहीं कर लेते, तब तक (एनसीपी के दोनों गुटों के एक साथ आने के बारे में) केवल बातचीत ही होगी। अगर कुछ होना है, तो यह इन दोनों नेताओं के निर्णय लेने के बाद ही होगा।

14:46 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: नरेश बाल्यान की जमानत का दिल्ली पुलिस ने किया विरोध

दिल्ली पुलिस ने आप विधायक नरेश बाल्यान की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि अपने खुलासे में उन्होंने कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के साथ अपनी सांठगांठ और जुड़ाव का खुलासा किया है। सह-आरोपियों के इकबालिया बयानों के आधार पर, दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि नरेश बाल्यान नंदू के संगठित अपराध सिंडिकेट में एक मददगार और साजिशकर्ता है। उसने सिंडिकेट के एक सदस्य को पैसे भी मुहैया कराए थे। मकोका मामले में गिरफ्तारी के बाद से बाल्यान न्यायिक हिरासत में है।

14:27 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के सदस्य आप में शामिल हुए

बीजेपी के 'मंदिर प्रकोष्ठ' के कई सदस्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं की मौजूदगी में आप में शामिल हुए। आप आज अपनी 'सनातन सेवा समिति' भी शुरू करेगी।

14:09 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: संबित पात्रा जेपीसी मीटिंग से बाहर निकलते हुए

एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य संबित पात्रा पहली बैठक में भाग लेने के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत लगभग 18,000 पेजों की प्रस्तुति लेकर ट्रॉली बैग लेकर निकलते हुए।

14:00 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: मिल्कीपुर पर कब तक होगा नॉमिनेशन

मिल्कीपुर उपचुनाव पर अयोध्या जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है, जांच की तारीख 18 जनवरी है और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी। हमारे निर्वाचन क्षेत्र में 3,70,829 मतदाता हैं। कुल बूथों की संख्या 414 है। चुनाव के लिए हमने विधानसभा को 4 जोन और 41 खंडों में बांटा है।

13:49 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस ने रखा प्रस्ताव

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करने वाली 'जीवन रक्षा योजना' का प्रस्ताव रखा।

13:39 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कैग रिपोर्ट को छिपाया जा रहा- देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आप ने कई वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया और यही कारण है कि कैग रिपोर्ट को बार-बार छिपाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने अपनी गारंटी शुरू की क्योंकि लोगों को हम पर भरोसा है। परसों, डीके शिवकुमार ने दिल्ली में महिलाओं को 2,500 रुपये देने के लिए 'प्यारी दीदी' योजना शुरू की - जैसा कि हमने कर्नाटक में इसी तरह की योजना लागू की है। इसी तरह, हमने दिल्ली में 'जीवन रक्षा योजना' शुरू की है क्योंकि हमने राजस्थान में इसी तरह की स्वास्थ्य योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है।

13:27 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम आवास के घर के बाहर बैठे संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग के पास धरने पर बैठे हैं। सौरभ भारद्वाज कहते हैं, "हमें भाजपा की पुलिस रोक रही है। सवाल यह है कि वे क्यों नहीं चाहते कि जनता प्रधानमंत्री का आवास देखे।" पुलिस अधिकारी से बातचीत करते हुए संजय सिंह कहते हैं, "हम यहां 10 मिनट तक बैठेंगे।"

13:09 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी का आप पर हमला

दिल्ली में 'भ्रष्टाचार के स्मारक' की असलियत लोगों के सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज चाहे जितनी कोशिश कर लें, वे अरविंद केजरीवाल की विलासिता के स्मारक या संग्रहालय 'शीश महल' को नहीं बचा पाएंगे। आज उन्होंने जो कुछ किया, उससे पता चलता है कि वे कितने हताश हैं।

13:04 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: हर घर नौकरी अभियान की शुरुआत

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 'हर घर नौकरी' अभियान की शुरुआत करते हुए नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस बस्ती में हजारों युवाओं के पास नौकरी नहीं है। अरविंद केजरीवाल एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं दे पाए हैं। मैंने वादा किया है कि मैं सभी को नौकरी दूंगा। हम 15 जनवरी को एक जॉब फेयर का आयोजन कर रहे हैं। 50 से अधिक कंपनियां आएंगी। हम उन सभी को जॉब फेयर के लिए आमंत्रित करेंगे जो रजिस्टर करेंगे और उन्हें नौकरी दी जाएगी।

12:34 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली सीएम से संदीप दीक्षित का सवाल

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि हमारा सवाल दिल्ली के सीएम से है, जिन्होंने कहा था कि हम बंगले में नहीं रहेंगे। अरविंद केजरीवाल ने एक बार मुझसे कहा था कि सीएम को एक कमरे के घर में रहना चाहिए। हम सवाल इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि आपने ये सब कहा। आपने शीला दीक्षित पर सवाल उठाया था कि उनके घर में 12 एसी लगे हैं, लेकिन आपके घर में करीब 50 एसी लगे हैं। आप खुद को 'आम आदमी' कहते हैं, लेकिन आम आदमी किस तरह की जिंदगी जीता है? आपने अभी तक अपने 'शीश महल' के बारे में किसी सवाल का जवाब नहीं दिया है।

12:26 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: प्रणब मुखर्जी एक बड़े नेता थे- बीजेपी नेता

केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए "राष्ट्रीय स्मृति" परिसर (राजघाट परिसर का एक हिस्सा) के भीतर एक जगह को चिन्हित करने की मंज़ूरी दे दी है। दिल्ली में भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि प्रणब मुखर्जी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बयान निराशाजनक हैं। प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीति में एक बड़े नेता थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उनकी याद में एक स्मारक क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए? यह कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा में अंतर को दिखाता है।

12:12 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून को मानेकशॉ सेंटर में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून का मानेकशॉ सेंटर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत किया। वह तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।

11:58 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सुदर्शन वेट्टी को अंतिम विदाई

बस्तर के फाइटर सुदर्शन वेट्टी उन 8 जवानों में से एक थे, जिन्होंने 6 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में अपनी जान गंवा दी थी। उनके दो महीने के बेटे ने कल उनके प्रियजनों और पूरे गुमलनार गांव के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

11:44 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह पुलिस द्वारा प्रवेश से मना किए जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। कल, संजय सिंह ने भाजपा को मीडिया कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर जाने की चुनौती दी थी, भाजपा के 'शीश महल' के आरोपों और इस पर विवाद के बीच।

11:30 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: संजय सिंह की हुई नोंकझोंक

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह की मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई, जहां पुलिस बैरिकेडिंग लगा दी गई है और भारी सुरक्षा तैनात की गई है।

11:16 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस नहीं लड़ेगी मिल्कीपुर चुनाव- अजय राय

मिल्कीपुर उपचुनाव पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "हम उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। हम अपने संगठन को मजबूत करने और 2027 (यूपी विधानसभा चुनाव) की तैयारी के लिए काम कर रहे हैं।"

11:14 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बिहार के मुख्यमंत्री पर तेजस्वी यादव का हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है। बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है। दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है। छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है।

11:04 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: जेपीसी की मीटिंग के लिए पहुंचे नेता

एक साथ दो चुनाव संबंधी विधेयकों की जांच कर रही संसद की संयुक्त समिति के सदस्य पैनल की पहली बैठक में भाग लेने पहुंचे।

10:38 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय मंत्री गजावत के साथ मीटिंग की- उदय सामंत

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि मैंने केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ बैठक की। हमने अक्टूबर में मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने के बाद जीआर के बारे में बात की। हमें एक घंटे में जीआर मिल जाएगा।

10:34 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी ने हरियाणा से जीत की शुरुआत की- अनिल विज

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की जीत से शुरुआत हुई, पार्टी ने महाराष्ट्र में जीत हासिल की और अब दिल्ली की बारी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की राजनीति शुरू की है। जो किसान विरोध कर रहे हैं वे AAP शासित पंजाब से हैं। AAP नेताओं ने उनकी मांगों और मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया है। आप इस बात का इंतजार कर रही है कि प्रदर्शनकारी किसानों के साथ कुछ बुरा हो जाए, इससे पहले कि वह इससे बड़ा मुद्दा बनाए।

10:20 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: हमें युवाओं को अच्छी शिक्षा देने की जरूरत- मनसुख मांडविया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ओडिशा के भुवनेश्वर में युवा प्रवासी भारतीय दिवस 2025 को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमें युवाओं को अवसर और सर्वोत्तम शिक्षा देने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि नेतृत्व विकास के लिए हमारे युवाओं की ताकत का उपयोग कैसे किया जाए। प्रधानमंत्री एक लाख युवाओं को राजनीतिक नेतृत्व के लिए तैयार करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।

10:04 (IST) 8 Jan 2025
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली में हालात चिंताजनक- विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 सालों में जिस तरह से राष्ट्रीय राजधानी के हालात खराब हुए हैं, वह चिंताजनक है। मानसून में जलभराव और मौतें होती हैं और सर्दियों में धुंध और प्रदूषण के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर होते हैं। दिल्ली में हर मौसम लोगों के लिए अलग-अलग तरह की परेशानियां लेकर आता है। गर्मियों में पानी की समस्या होती है। लोग चाहते हैं कि दिल्ली में बीजेपी जीते ताकि विकास हो। रोहिणी विधानसभा को पिछले 10 सालों में एक पैसा नहीं दिया गया, जबकि इसका सालाना बजट 1000 करोड़ रुपये है। इन सबके बावजूद, हमने रोहिणी के लिए उससे कहीं ज़्यादा काम किया, जितना उनके विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए किया।