कर्नाटक में अपनी ही सरकार को ‘नसीहत’ देखकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी को प्रहार करने का मौका दे दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी की राज्य इकाइयों को सिर्फ वही वादे करने चाहिए, जो वित्तीय रूप से संभव हों। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से कांग्रेस पर हमला बोला गया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों के सामने ‘बुरी तरह बेनकाब’ हो गई है, क्योंकि उसने उनसे ऐसे चुनावी वादे किए, जिनके बारे में खुद उसे भी लगता था कि वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी।
अन्य बड़ी खबरें
उत्तर भारत में प्रदूषण- दीपावली के बाद उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। CPCB के अनुसार, लोधी रोड पर प्रदूषण का स्तर 227 तक पहुंच गया। इंडिया गेट पर साइकलिंग करने आए एक दिल्ली के युवक ने कहा कि प्रदूषण के कारण बहुत सारी समस्याएं हैं…सांस लेना मुश्किल है…मैं हाल ही में विदेश से आया हूं, दिल्ली में उतरते ही एक अलग तरह की गंध आ रही थी और यह अच्छी बात नहीं है…
देशभर से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
आज की ताजा खबर LIVE: सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नकारात्मक नारा उनकी निराशा और नाकामी का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘देश के इतिहास में यह नारा ‘निकृष्टतम-नारे’ के रूप में दर्ज होगा और उनके राजनीतिक पतन के अंतिम अध्याय के रूप में आखिरी ‘शाब्दिक कील-सा’ साबित होगा।’’
आज की ताजा खबर LIVE: शनिवार की सुबह तीन अज्ञात लोगों ने मॉडल टाउन में शिवसेना (हिंद) के एक नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंका। पुलिस के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों को शिवसेना (हिंद) की सिख विंग के नेता हरजोत सिंह खुराना के घर की ओर ज्वलनशील तरल पदार्थ से भरी बोतल फेंकते हुए देखा जा सकता है।
आज की ताजा खबर LIVE: प्रतापगढ़ जिले के प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक टैक्सी चालक का शव पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि शव की शिनाख्त मोहम्मद जफर (27) के रूप में की गई और प्रारंभिक जांच से ज्ञात हुआ कि वह लखनऊ में टैक्सी चलाता था। उन्होंने बताया कि आशंका है कि जफर की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आज की ताजा खबर LIVE: नवी मुंबई में सड़क पर किसी बात पर कहासुनी होने के बाद कार से चार लोगों को कुचलने की कोशिश करने पर कुछ लोगों ने एक व्यापारी को पीट दिया । एक अधिकारी ने बताया कि सनपाडा इलाके में बृहस्पतिवार रात यह घटना घटी जिसके बाद इस संबंध में पुलिस ने दो मामले दर्ज किये। उन्होंने बताया कि व्यापारी दिग्विजय शेल्के ने कहासुनी होने के बाद चार लोगों को अपनी कार से कथित रूप से कुचलने की कोशिश की जिसके बाद करीब 20 लोगों ने उसे घसीटकर गाड़ी से बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट की।
आज की ताजा खबर LIVE: उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक नाई ने सात साल की बच्ची को अपने सैलून में बुलाकर उसके साथ कथित रूप से अश्लील हरकत की और उसकी आपत्तिजनक तस्वीर भी खींच ली। बच्ची के परिजनों ने नाई शाहिद (18) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शुक्रवार शाम उनकी सात साल की बच्ची अपनी चाची के साथ डॉक्टर की दुकान पर गई थी और उस समय पास में ही सैलून पर काम करने वाले शाहिद ने बच्ची को बहाने से बुला लिया। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि नाई ने सैलून के अंदर बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की और उसके आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए।
आज की ताजा खबर LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और कहा कि उनकी सरकार सबकी समस्या के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और बिना भेदभाव के सबको न्याय मिलेगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया वे पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, जमीन कब्जाने वाले भू माफिया व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
आज की ताजा खबर LIVE: श्रीनगर में चल रहे एनकाउंटर में चार जवान घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाके में अब भी अभियान जारी है।
आज की ताजा खबर LIVE: भाई दूज वाले दिन रविवार को नमो भारत ट्रेन समय से दो घंटे पहले चलेगी। नमो भारत ट्रेन रविवार को सुबह छह बजे चलेगी।
आज की ताजा खबर LIVE: शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने शिवसेना की मुंबादेवी उम्मीदवार शाइना एन सी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी।
आज की ताजा खबर LIVE: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो भाईयों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर टिमरनी क्षेत्र में उरा और खिड़कीवाला गांवों के बीच हुई। पुलिस उपमंडल अधिकारी आकंझा तलैया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गौतम कौशल (21), उनके भाई प्रीतम (19), जुनैद खान (18) और यशराज मंडलेकर (19) मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरदा की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि तभी विपरीत दिशा से आ रहा खाद से भरा एक ट्रक दोपहिया वाहन से टकराकर पलट गया। उन्होंने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया।
आज की ताजा खबर LIVE: पटना में शनिवार तड़के एक पुलिस अधिकारी ने अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक (मध्य) स्वीटी सहरावत ने बताया कि अजीत कुमार भोजपुर जिले के निवासी थे और बिहार की राजधानी में अतिरिक्त उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। सहरावत ने कहा, ‘‘अजीत शहर के गांधी मैदान इलाके में पुलिसकर्मियों के लिए बने बैरक में रहते थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने सुबह करीब पांच बजे खुद को गोली मार ली, उनके सिर में गोली का निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’
आज की ताजा खबर LIVE: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के एक गांव में चार साल की बच्ची के साथ उसके दूर के रिश्तेदार ने कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी। तिरुपति जिले के पुलिस अधीक्षक एल सुब्बारायडू के अनुसार, बच्ची का मामा नागराजू (24) शुक्रवार शाम को उसे कुछ खिलाने का लालच देकर एएम पुरम गांव में एक सुनसान जगह पर ले गया और उसने वहां बच्ची के साथ बलात्कार किया।
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के चनापुरा क्षेत्र में दुर्घटनावश गोली चलने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के चनापुरा इलाके में रावलपुरा चौक के पास मार्ग खोलने की ड्यूटी पर तैनात सेना का एक जवान दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गया,जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आज की ताजा खबर LIVE: मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के बफर जोन के बाहर शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामरतन यादव (65) के रूप में हुई है। बीटीआर के अधिकारी ने बताया, “आज सुबह जब वह रिजर्व के बाहर शौच के लिए गए थे तो जंगली हाथियों ने उन्हें कुचल दिया।’’
आज की ताजा खबर LIVE: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शनिवार तड़के एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना हेमगिरि पुलिस थाने के अंतर्गत गायकनापाली इलाके के पास हुई। यात्रियों को ले जा रही एक वैन ट्रक से टकरा गई थी।
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के फिसलकर गहरी खाई में गिरने से 10 महीने के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना चस्साना के पास चमालू मोड़ पर हुई और माना जा रहा है कि ये एक ही परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि कार रियासी से चस्साना की ओर जा रही थी, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे यह सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों को तीन लोग मौके पर मृत मिले। गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर उनकी पूर्ववर्ती सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को बंद या कमजोर करने का आरोप लगाया है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य की जनता के बीच एक सर्वेक्षण कराकर यह पता लगाना चाहिए कि इन योजनाओं को बंद किए जाने से उनमें कितनी नाराजगी है।
आज की ताजा खबर LIVE: शाइना एनसी के खिलाफ टिप्पणी करने पर शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सावंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शाइना एनसी ने इनकी जानकारी दी।
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली में सुबह सतही हवाएं चलने से प्रदूषक तत्व तितर-बितर हुए और इससे वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार आया। AQI का प्रति घंटा अपडेट देने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह एक्यूआई 290 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में आता है। शुक्रवार सुबह एक्यूआई 362 था।
आज की ताजा खबर LIVE: नाइजीरिया में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 29 बच्चों को शुक्रवार को आरोपी बनाया गया और इस मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें मौत की सजा दी जा सकती है।
आज की ताजा खबर LIVE: गोवर्धन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं
आज की ताजा खबर LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूनान के उनके समकक्ष कायरियाकोस मित्सोताकिस ने हाल में उच्च स्तरीय मुलाकातों के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आई गति की सराहना की है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं ने भारत एवं यूनान की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। फोन पर की गई बातचीत के दौरान मित्सोताकिस ने आम चुनावों में मोदी के पुनः निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।
आज की ताजा खबर LIVE: इंडियन आर्मी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 01 नवंबर 2024 की देर शाम, सतर्क सैनिकों ने बांदीपुरा के सामान्य क्षेत्र पनार में संदिग्ध गतिविधि देखी। चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए। तलाशी अभियान जारी है
आज की ताजा खबर LIVE: इजरायल द्वारा लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। बालबेक के गवर्नर बशीर खोदर ने बताया कि लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से के नौ गांवों पर किए गए हवाई हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।
आज की ताजा खबर LIVE: इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना के दोनों धड़ों के बीच महाराष्ट्र की कम से कम 49 सीटों पर मुकाबला होने वाला है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दिवाली से पहले दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग में 86,000 से अधिक नए वाहन पंजीकृत हुए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने 30 अक्टूबर तक परिवहन विभाग में 86,000 से अधिक नए वाहन पंजीकृत किए गए, जिससे मोटर वाहन कर के रूप में 366 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस त्योहारी सीजन में हालांकि, स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री में पहले की तुलना में कमी आई लेकिन चार पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है। बृहस्पतिवार को दिवाली से पहले तक अक्टूबर में कार और एसयूवी सहित बेचे गए हल्के मोटर वाहनों की संख्या 22,000 से अधिक रही। शेष लगभग 56,000 वाहन दोपहिया हैं। अधिकारियों ने बताया कि 2023 में नवंबर के त्योहारी महीने में 80,854 नए वाहनों का पंजीकरण हुआ था, जिनमें 57,000 से अधिक दोपहिया वाहन और 18,635 कार शामिल थीं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: इंडिया गेट पर साइकलिंग करने आए एक दिल्ली के युवक ने कहा कि प्रदूषण के कारण बहुत सारी समस्याएं हैं…सांस लेना मुश्किल है…मैं हाल ही में विदेश से आया हूं, दिल्ली में उतरते ही एक अलग तरह की गंध आ रही थी और यह अच्छी बात नहीं है…
https://x.com/ANI/status/1852541606676865310
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग चंडीगढ़ स्थित PGI के ‘एडवांस आई केयर सेंटर’ पहुंचे। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। इनमें से छह लोगों को सर्जरी की जरूरत पड़ी और सभी का इलाज किया गया है। बयान में कहा गया है कि पिछले 48 घंटों में पीजीआईएमईआर के ‘एडवांस आई सेंटर’ में झुलसने की वजह से आए 21 मरीजों में से 12 बच्चे शामिल थे।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी पार्टी शिवसेना और शिवसैनिकों को नुकसान हो रहा था और पार्टी खत्म होने की कगार पर थी। महाराष्ट्र की जनता शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार चाहती थी। हमारे विधायक बहुत व्यथित थे। उनके निर्वाचन क्षेत्रों में कोई काम नहीं हो रहा था और इसलिए हमने सरकार गिरा दी और शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार लाए। मैं सीएम बना और देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने… पहले दिन से ही हमने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए काम करना शुरू किया. महाविकास अघाड़ी ने जो विकास परियोजनाएं रोक रखी थीं, मेट्रो, कार शेड, बुलेट ट्रेन, नागपुर मुंबई समृद्धि हाईवे, कोस्टल हाईवे और अन्य सभी परियोजनाएं रोक दी गईं. हमने सारे ब्रेकर हटा दिए और सभी परियोजनाएं शुरू कीं… उद्योग आए और राज्य उद्योग अनुकूल बन गया… हमारे कार्यकाल में 5 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ. पिछले 2 महीने में लगभग 1 से 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है और सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि 70 से 80 फीसदी काम भी हुआ है. महाविकास अघाड़ी के कार्यकाल में महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर था. हमने 6 महीने में महाराष्ट्र को नंबर 1 पर ला दिया… आज महाराष्ट्र जीडीपी, एफडीआई, जीएसटी और स्वच्छता में पहले नंबर पर है… मुझे बहुत खुशी है कि 2 साल में हमने बहुत कुछ करने की कोशिश की है…