आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपनी बात रखी। यह इस साल का आखिरी मन की बात कार्यक्रम था। दूसरी ओर आज से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के असम दौरे पर होंगे। यहां वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बंगाल में डीरेल हुई मालगाड़ी
पूर्व आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीहसिमुलतला रेलखंड के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप बड़ुआ नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज पर शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। आसनसोल की ओर से सीमेंट लेकर झाझा की ओर जा रही अपलाइन मालगाड़ी शनिवार की रात करीब 11:40 बजे अचानक डीरेल होकर पलट गई।
देश-विदेश से जुड़ी सभी अहम खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Aaj KI Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस ने आरएसएस की अलकायदा से की तुलना
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति की प्रशंसा करने पर, कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने कहा कि आरएसएस नफरत पर आधारित एक संगठन है और यह नफरत फैलाता है। नफरत से कुछ सीखने को नहीं मिलता। क्या आप अल-कायदा से कुछ सीख सकते हैं? अल-कायदा नफरत फैलाने वाला संगठन है। यह दूसरों से नफरत करता है। उस संगठन से क्या सीखा जा सकता है? अगर सीखना ही है, तो अच्छे लोगों से सीखिए। कांग्रेस पार्टी है, जो 140 साल पुरानी है। कांग्रेस ने लोगों को एकजुट किया। महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को जन आंदोलन में बदल दिया। क्या इस संगठन को नफरत फैलाने वाले उन संगठनों से कुछ सीखना चाहिए?
कांग्रेस पार्टी के 141वें स्थापना दिवस के मौके पर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज के वक्त में केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है।
Aaj KI Taaja Khabar LIVE: ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात आज
आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की फ्लोरिडा में मुलाकात होने वाली है, जिसमें रूस यूक्रेन युद्ध में समझौते को लेकर चर्चा हो सकती है।
Aaj KI Taaja Khabar LIVE: विजयकांत की दूसरी पुण्यतिथि पर तमिलसाई ने दी श्रद्धांजलि
डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा नेता तमिलिसाई साउंडराराजन ने कहा कि वे हमेशा मुझे अपनी बहन थंगाची कहकर पुकारते थे। 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जीत को और भी मजबूत किया। प्रधानमंत्री मोदी जी भी उनके प्रति बहुत स्नेह रखते थे… हमें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रसन्नता हो रही है।
Aaj KI Taaja Khabar LIVE: पीड़िता को मिले पुलिस की सुरक्षा – चांदबल रेप केस को लेकर बोले कांग्रेस नेता भक्त चरण दास
चांदबली में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई नाबालिग के परिवार वालों से मुलाकात के बाद ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि मैंने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की… परिवार और स्थानीय लोग तत्काल राहत की मांग कर रहे हैं और दोषी को फांसी दी जानी चाहिए… पीड़िता के परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए।”
Aaj KI Taaja Khabar LIVE: अरावली पर्वतमाला को बचाना जरूरी – पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। अरावली पर्वतमाला को बचाना बेहद जरूरी है, आने वाली पीढ़ियों के लिए और पूरे देश के लिए।
Aaj KI Taaja Khabar LIVE: मनरेगा को खत्म करने का इरादा- कांग्रेस नेता विकार रसूल वानी
एमजीएनआरईजीए मुद्दे पर कांग्रेस नेता विकार रसूल वानी ने कहा कि एमजीएनआरईजीए योजना लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए बनाई गई थी, और इनमें से अधिकांश नौकरियां महिलाओं को मिलीं। जब 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आई, तो उन्हें पता था कि अगर उन्होंने इस योजना को अचानक समाप्त कर दिया, तो देश में भारी संकट पैदा हो जाएगा। इसलिए, उन्होंने धीरे-धीरे एमजीएनआरईजीए योजना के लिए धनराशि में कटौती की, और आप पिछले दो-तीन वर्षों में देख सकते हैं कि एमजीएनआरईजीए के लिए कितनी धनराशि आवंटित की गई है? लगभग नगण्य। अब, 8-10 वर्षों में इस कार्यक्रम को समाप्त करने का उनका इरादा पूरा हो गया है। यही उनका इरादा था।
