आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई बदसलूकी के मामले में इंडिया गठबंधन के नेताओं को पत्र लिख मिलने का समय मांगा है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा- पिछले 18 सालों से मैंने ज़मीन पर काम किया है और 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की है। बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके, महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मक़ाम पर खड़ा करा है। पर बहुत दुख की बात है कि पहले मुझे मुख्यमंत्री के घर पे बुरी तरह पीटा गया, फिर मेरा चरित्र हरण करा गया। आज इस विषय में मैंने INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है।
आज की बड़ी खबरें, 19 June 2024 LIVE: यहां पढ़े आज के मुख्य समाचार
अन्य बड़ी खबरें
NEET-UG 2024 विवाद- सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 विवाद मामले में एनटीए और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर इस मामले में किसी की ओर से भी 0.001% लापरवाही है तो उससे पूरी तरह निपटाया जाना चाहिए। कोर्ट की तरफ से कहा गया कि बच्चों ने एग्जाम की तैयारी की है और हम उनकी मेहनत को भूल नहीं सकते। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से कहा कि कल्पना कीजिए कि सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति डॉक्टर बन जाता है, तो वह समाज के लिए और भी अधिक हानिकारक हो जाता है। इस मसले पर कांग्रेस और आप लगातार केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं।
PM Kisan Yojana 17th Installment Today: Check Here
दिल्ली में जलसंकट बरकरार – जलसंकट पर दिल्ली में राजनीति पर जमकर हो रही है। मंगलवार को एकबार फिर बीजेपी की दिल्ली ईकाई ने राजधानी में प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर शब्दबाण भी चलाए। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि केजरीवाल सरकार की नीयत काम करने की नहीं है।बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल सरकार एक दशक से यहां सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया। दिल्ली जल बोर्ड का पूरा ढांचा चरमरा रहा है।
IMD Weather Forecast Today: यहां देखें कैसे रहेगा आज का मौसम
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हिंदी और बांग्ला में लिखा, ‘‘पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुःखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास हुए हादसे में कम से कम 15 लोग मारे गए और करीब 60 अन्य घायल हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई- भाषा’ से कहा, “ट्रेन दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हैं।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ उठता देखा गया। तत्काल मालगाड़ी को सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया और दमकल विभाग के दल को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया। सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन के अधीक्षक वी के गुप्ता ने बताया कि मालगाड़ी बनारस से पानीपत जा रही थी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बयान दिया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि दुर्घटना के दृश्य दर्दनाक हैं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में, हम उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। सिग्नल की अनदेखी करने वाले चालक (लोको पायलट) की मौत हो गई है और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी जान चली गई है। अगरतला-सियालदह मार्ग के सभी रेलवे स्टेशनों पर सहायता डेस्क स्थापित किए गए हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: हजरत निजामुद्दीन थाने के एसआई एमएल मीना ने कहा कि असल में यहां जल बोर्ड की पानी की पाइपलाइन की उचित निगरानी की जाती है। हम जल बोर्ड की पानी की पाइपलाइन पर उचित निगरानी रखते हैं कि कोई लीकेज न हो, उसमें कोई खराबी न हो।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में पानी संकट को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी प्रायोजित जल संकट हो रहा है। जब मैं ऐसा कहता हूं तो इसका मतलब है कि बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को पानी मिले…
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: दिल्ली बीजेपी ने जलसंकट को ेकर प्रदर्शन किया है। भाजपा प्रदर्शनकारियों ने गंदे पानी की बोतलें लेकर ‘आप’ सरकार के खिलाफ नारे लगाए और राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के विरोध में मटके फोड़े। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि नलों से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गीता कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए दावा किया कि हरियाणा, दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी यमुना में छोड़ रहा है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है, “केजरीवाल सरकार का काम करने का कोई इरादा नहीं है. केजरीवाल सरकार एक दशक से यहां सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया. दिल्ली जल बोर्ड का पूरा ढांचा चरमरा रहा है, ऐसा लगता है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में अवैध टैंकर माफिया को बढ़ावा दे रही है… दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के नियंत्रण में है, दिल्ली के लोगों को पानी मुहैया कराना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बीजेपी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को बताया कि मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं क़िस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि अंतरित करेंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा अपने खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले के सिलसिले में सोमवार को सीआईडी के समक्ष पेश होने के लिए अपने आवास से रवाना हुए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल कहते हैं, “पानी का संकट कोई नई बात नहीं है, यह पिछले 10 सालों से जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार सत्ता में हैं, हर साल होता है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब यह संकट हर साल होता है, तो उन्होंने इसका स्थायी समाधान क्यों नहीं निकाला?”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसे के बारे में दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया, “दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है, 20-25 लोग घायल हो गए हैं। स्थिति गंभीर है। यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत कम से कम चार माओवादी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ टोंटो और गोइलकेरा इलाके में हुई। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक (परिचालन) अमोल वी होमकर ने PTI को बताया, ”मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया।” विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा हुआ है। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। यहां जलपाईगुड़ी में एक कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी टकरा गई है। यहां पढ़िए पूरी खबर
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: मध्य इक्वाडोर में रविवार को भूस्खलन के कारण मलबा एक राजमार्ग पर आ गिरा, जिसमें कम से कम छह लोगों की दबकर मौत हो गई और 30 अन्य लोग लापता हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: बीजेपी के नेता शहनवाज हुसैन बिहार में ईद मना रहे हैं। उन्होंने सुपौल में मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं ईद-उल-अज़हा के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इस त्यौहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। मैं देश की प्रगति की कामना करता हूं।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर लोगों को बधाई दी। बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “ईद मुबारक, ईद-उल-अजहा के अवसर पर सभी को बधाई।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: दक्षिण चीन सागर में विवादित ‘स्प्रैटली’ द्वीप समूह के निकट सोमवार को एक चीनी जहाज और फिलीपीन के एक आपूर्ति जहाज के बीच टक्कर हो गई। चीन के तटरक्षक बल ने कहा कि फिलीपीन का एक आपूर्ति जहाज ‘स्प्रैटली’ द्वीप समूह में जलमग्न चट्टान ‘सेकंड थॉमस शोल’ के निकट जलक्षेत्र में घुस आया। ‘स्प्रैटली’ द्वीप समूह पर कई देश अपने-अपने क्षेत्र का हिस्सा होने का दावा करते हैं। चीनी तटरक्षक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘वीचैट’ पर एक बयान में कहा कि फिलीपीन का एक आपूर्ति जहाज चीन द्वारा बार-बार दी गयी चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए गैर-पेशेवर तरीके से एक चीनी जहाज के पास खतरनाक तरीके से पहुंच गया, जिसके परिणामस्वरूप टक्कर हो गयी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: टीडीपी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गाजूवाका के विधायक पी. श्रीनिवास राव यादव को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी अब तक कृषि मंत्री के. अच्चानायडू निभा रहे थे। नायडू ने विश्वास जताया कि विशाखापत्तनम तेदेपा संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके यादव नई जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में रविवार को पार्टी के ‘एक्स’ हैंडल पर नियुक्ति पत्र साझा किया।
सिक्किम के मंगन जिले को अन्य जिलों से जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन के बाद बह गई। इसकी वजह से लोगों का आवागमन ठप हो गया है और बड़ी संख्या में वाहन भी फंस गये हैं। सिक्किम में आपदा से लोगों की सुरक्षा के लिए बचाव कार्य तेज हो गये हैं।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जून LIVE: असम की राजधानी गुवाहाटी के कई इलाकों में बारिश हुई है। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की खबर है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: अमेरिका में एक सिख अलगाववादी की सुपारी देकर हत्या कराने की साजिश में शामिल होने के आरोपी भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक गणराज्य से प्रत्यर्पित कर दिया गया। रविवार को खबरों में यह बात सामने आई। गुप्ता (52) को सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोपों में अमेरिका की सरकार के अनुरोध पर पिछले साल चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: दिल्ली अभी भी जल संकट से जूझ रही है। सोमवार को एकबार फिर से राजधानी के ओखला एरिया से जलसंकट की तस्वीरें सामने आईं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। यहां सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां पढ़िेए पूरी खबर
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “जिला प्रशासन की ओर से हम ईद-उल-अजहा के इस अवसर पर सभी नमाजियों को शुभकामनाएं देते हैं। हमारे पास जल एटीएम, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य अधिकारी हैं जो उत्सव को सुविधाजनक बनाने के लिए यहां मौजूद हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बिहार की गरिमा को बनाए रखते हुए शांति और खुशी के इस त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारा देश दुनिया में एक अनोखा देश है जहां हर धर्म और आस्था के लोग रहते हैं और दुनिया के हर त्यौहार को यहाँ मनाया जाता है… हम एक-दूसरे के त्यौहार मनाते हैं और इसे ही हम अनेकता में एकता, एक भारत श्रेष्ठ भारत कहते हैं…
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 17 जून LIVE: देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित मस्जिदों में बकरीद के मौके पर खास रौनक देखने को मिल रही है। चांदनी चौक स्थित जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग ईद पर नमाज के लिए जुटे। इसी तरह का जश्न फतेहपुरी मस्जिद में भी देखने को मिला।
