जम्मू – कश्मीर में बीते तीन दिनों में आतंकियों ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। मंगलवार शाम जम्मू संभाग के कठुआ और डोडा में आतंकियों ने हमले किए। कठुआ के हीरानगर में आतंकी हमले के बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार रात को एक और आतंकी घटना हुई। यह बीते तीन दिनों में राज्य में अंजाम दी गई तीसरी आतंकी वारदात है। यहां चतेरगाला इलाके में आतंकियों ने एक चेक पोस्ट पर हमला किया, इसमें राष्ट्रीय राइफल्स के चार जवान और पुलिस का एक SPO घायल हो गया।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 12 जून LIVE: यहां पढ़े देश और दुनिया की आज की सभी खबरें

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी आतंकी हमले में शामिल एक दहशतगर्द का स्केच जारी किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस आतंकी के बारे में काम की जानकारी देने वाले को बीस लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है। रियासी आतंकी हमले में दस लोग मारे गए थे और बस के खाई में गिरने की वजह से 42 घायल हो गए थे। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता के साथ…

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 12 जून LIVE

Live Updates
10:39 (IST) 10 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: अमित शाह से मिलने पहुंचे योगी आदित्यनाथ

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह से मिलने के लिए पहुंचे हैं। सरकार बनने के बाद यह दोनों की पहली मुलाकात है।

10:38 (IST) 10 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: साउथ ब्लॉक पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: तीसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को पहली बार साउथ ब्लॉक पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह कार्यभार ग्रहण करेंगे।

10:35 (IST) 10 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: मोदी कैबिनेट में कौन-कौन राज्यसभा का सदस्य?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE:  कैबिनेट मंत्रियों में जो राज्यसभा सदस्य हैं उनमें जगत प्रकाश नड्डा, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं। सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा के सदस्य हैं लेकिन इस बार वे लोकसभा के लिए चुने गए हैं। राज्य मंत्री के रूप में शामिल किए गए राज्यसभा सदस्यों में रामदास आठवले, रामनाथ ठाकुर, बी एल वर्मा, एल मुरुगन, सतीश चंद्र दुबे और पबित्रा मार्गेरिटा शामिल हैं।

10:27 (IST) 10 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: रियासी में तलाशी अभियान जारी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: जम्मू कश्मीर के रियासी में तलाशी अभियान जारी है। तलाशी अभियान में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षा बलों की संख्या घटना स्थल पर बढ़ा दी गई है।

10:22 (IST) 10 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: रियासी में आतंकी हमला पता लगाने के लिए अभियान जारी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक यात्री बस पर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने सोमवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले में दस लोगों की मौत हुई है। 

उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तीर्थयात्रियों को ला रही बस पर रविवार शाम आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसके कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया। बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास हमला किया गया और 53 सीट वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई।

10:19 (IST) 10 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: रियासी आतंकी हमले पर क्या बोले?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ LIVE: Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमले पर पूर्व सरपंच भूषण उप्पल ने कहा- “जैसे ही हमें पता चला कि आतंकवादियों ने वाहन पर हमला किया है, हम यहां पहुंचे और लोगों को बचाया…हमने घायल लोगों से पूछा, उन्होंने हमें बताया कि आतंकवादियों में से एक ने ड्राइवर पर हमला किया और उसके सिर में गोली लगी। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया, लेकिन उन्होंने गोलीबारी बंद नहीं की। वे 15 से 20 मिनट तक गोलीबारी करते रहे और इस वजह से कुछ लोग गोलियों से घायल हो गए…”