Latest News in Hindi: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 141 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किए जाने के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन कर इस मामले पर दुख जताया है। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस पर दुख जताया है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डिफेंस कॉलोनी थाने में अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसे पुलिस ने स्वीकार किया है।
अभिषेक ने अपनी शिकायत में उपराष्ट्रपति धनखड़ के अपमान का दावा कर तृणमूल सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीसीपी साउथ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संसद में भारत के उपराष्ट्रपति की मानहानि का आरोप लगाते हुए एक वकील ने शिकायत दी है। इसे नई दिल्ली जिले को भेजा जा रहा है और तथ्यों की जांच की जा रही है। वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने संसद से 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंगलवार को हस्तक्षेप की मांग की। विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने मांग की कि सांसदों को शीतकालीन सत्र के शेष भाग में भाग लेने की अनुमति दी जाए।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर बुधवार को दो और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन की अवमानना के मामले में अब तक कुल 97 लोकसभा सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।
लोकसभा सांसद सी थॉमस और एएम आरिफ को "तख्तियां दिखाने और सदन के वेल में प्रवेश करने" के लिए संसद के शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया।
मिमिक्री एक कला होती है। कोई नहीं कह रहा है कि यह सभापति धनखड़ की मिमिक्री थी। मिमिक्री में किसी का नाम नहीं लिया जाता है। यह पहले भी हुआ है। उपराष्ट्रपति किसी जाति का नहीं होता है। ऐसे में तो हमें तख्ती लगाकर घूमना पड़ेगा। सरकार के ऊपर संसद में चूक को लेकर चारों ओर से दवाब है। असली बात को छुपाया जा रहा है।
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अनुभवी नेता है, आप मेरी बात मेरी पीड़ा नहीं सुनना चाहते। आप कहते हो 138 साल पुरानी पार्टी है। क्या हुआ है? आपको सब पता है आपकी चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है, खरगे जी की चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। वह लीडर ऑफ़ अपोजिशन हैं, कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। सबको पता है क्या कुछ हो रहा है। आपको अंदाजा होना चाहिए कि यदि कोई व्यक्ति वीडियोग्राफी करके आनंद लेता है, अंम्प्लीफाई करता है। यह संस्कार हैं क्या आपके? यहां तक स्तर आ गया क्या दिग्विजय सिंह जी?
मेरी बात सुन लीजिए जगदीप धनखड़ की कितनी बेइज्जती करो, मुझे कोई चिंता नहीं है। भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज की, मेरे वर्ग की.... मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में, मैं खुद की परवाह नहीं करता। मेरी बेइज्जती कोई करता है, मैं सहन करता हूं, खून का घूंट पीता हूं। पर मैं यह बर्दाश्त कभी नहीं करूंगा कि मैं अपने पद की गरिमा को सुरक्षित नहीं रख पाया। इस सदन की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम है, पद की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम है। आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि क्या हुआ है! आप अंदाजा नहीं लगा सकते।
मैं आपकी सुनता आप एक फोन उठाते और मेरे से कहते। अपने बीच में फोन पर वार्तालाप दशकों तक होता रहा है। इतनी बड़ी घटना हो गई, पद की गरिमा गिर गई, किसान समाज को बेइज्जत कर दिया, मेरी जाति को अपमानित कर दिया और आप चुप है, आपके अध्यक्ष चुप है?
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दोनों संसद में हैं। वह सदन में आकर संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर जवाब क्यों नहीं देते हैं। पीएम वाराणसी और सूरत में जाकर बयान देते हैं। मीडिया को बयान देते हैं लेकिन सदन में नहीं आते। क्या वह सदन का बायकॉट कर रहे हैं?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले से जाट समुदाय भी आहत है। पालम 360 खाप प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि जगदीप धनखड़ के अपमान को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद से जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य थे। लोकसभा के सांसदों के ने स्पीकर का मजाक नहीं उड़ाया। सोलंकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभापति का इसलिए मजाक उड़ाया गया क्योंकि वह किसान परिवार से आते हैं। अगर धनखड़ से टीएमसी सांसदों ने माफी नहीं मांगी तो जरूरत पड़ने पर उनके घर भी गिराए जाएंगे।
सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उपराष्ट्रति के अपमान को लेकर राष्ट्रपति और पीएम मोदी आहत हैं। इसका विरोध करने के लिए एनडीए के सभी सदस्य प्रश्नकाल में खड़े होकर सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने किसान और मेरी जाति का अपमान किया है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब मेरा अपमान किया जा रहा था तब आपके (कांग्रेस) अध्यक्ष चुप क्यों थे?
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले में बीजेपी गुरुवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी। बीजेपी का कहना है कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के लिए ऐसी हरकत करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले को बीजेपी देशभर में जनता के सामने लेकर जाएगी।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। उन्होंने संसद परिसर में सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का अपमान और अपमान करने वाले गंभीर दुर्व्यवहार के बारे में अपनी गहरी चिंताओं और पीड़ा से अवगत कराया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले में निराषा जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया उसे देखकर मुझे काफी निराशा मिली है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन उन्हें गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों का भी पालन करना चाहिए। यह संसदीय परंपरा है जिसे कायम रखना चाहिए।
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1737336449966780468
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा कि अभी उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोन आया। उन्होंने कुछ सांसदों की घृणित नाटकीयता पर बहुत दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले 20 साल से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं। लेकिन अब भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में ऐसा हो रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने उनसे कहा कि कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोकेंगी। कोई भी अपमान मुझे अपना रास्ता बदलने पर मजबूर नहीं करेगा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "यह कुछ नहीं था, यह फोटो सेशन की चौथी मीटिंग थी। लालू यादव और नीतीश कुमार प्रेस कांफ्रेंस में भी मौजूद नहीं रहें, उन्होंने इसका बहिष्कार कर दिया। अब उस INDI गठबंधन का क्या होगा? यह गठबंधन पूरी तरह से फेल है।"
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कल टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा की गई मिमिक्री एक्ट को फिल्माने के लिए राहुल गांधी की निंदा करने पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, "वह केवल तस्वीरें लेने के लिए राहुल गांधी की निंदा कैसे कर सकते हैं? वहां बहुत सारे लोग तस्वीरें ले रहे थे।"
लोकसभा के 49 और सदस्यों को सदन से निलंबित किए जाने के बाद विपक्षी सांसदों ने सरकार पर निशाना साधते हुए संसद को संविधान की कब्रगाह बताया और इसकी तुलना उत्तर कोरियाई सदन से की। शिरोमणि अकाली दल की नेता और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यहां संविधान की कब्रगाह नजर आ रही है। उन्होंने संसद के बाहर कहा, ‘‘विपक्षी सांसदों का काम संसद में सवाल पूछना है, लेकिन उन्हें अपना काम करने पर बाहर निकाल दिया जाता है, देखिए यह नया भारत है।
लोकसभा सचिवालय ने निलंबित सांसदों के लिए परिपत्र जारी कर उन्हें संसद कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में प्रवेश करने से रोका है। कई विपक्षी सांसदों के निलंबन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "यह लोकतंत्र की हत्या है, अगर सांसद अपनी बात नहीं रख पाते और उन्हें निलंबित कर दिया जाता है तो मैं समझता हूं कि यह लोकतंत्र की समाप्ती की ओर एक कदम केंद्र सरकार उठा रही है।"
कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों से विपक्षी दलों के 141 सांसदों के निलंबन को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि सुरक्षा चूक के मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई जिन्होंने दोनों आरोपियों को संसद में प्रवेश दिलाने में मदद की थी।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक के नेतृत्व में ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने विपक्षी सांसदों के निलंबन की कड़ी निंदा करते हुए राज्यपाल रघुबर दास के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने अपने ज्ञापन में सांसदों के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण और अलोकतांत्रिक करार दिया। नेताओं ने अपने ज्ञापन में कहा, ‘‘ बहस और चर्चा लोकतंत्र का एक प्रमुख सिद्धांत है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा केंद्र सरकार को संसद में कोई बहस और चर्चा पसंद नहीं है।’’