दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भी बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और यूपी बिहार तक में जमकर बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में किसी तरह के बदलाव की संभावनाएं काफी कम हैं। मौसम विभाग ने आज भी दक्षिण से लेकर उत्तर और पूर्वोत्तर तक अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश को लेकर अनुमान जारी किया है। साथ ही बारिश के अनुमान के चलते ही अलर्ट भी जारी किया है।
Breaking News Today, आज की ताजा खबर…
मौसम विभाग के लेटेस्ट अनुमान के तहत 08-13 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है। इसके अलावा अगले दो तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान है। 08-10 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, 08 जुलाई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
Aaj Ka Musam LIVE: आज के मौसम की जानकारी के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Delhi-Rain LIVE: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार तड़के सुबह से ही हो रही बारिश से ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी हुई। खास तौर पर टूव्हीलर्स से चलने वालों को भीगते हुए अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में आज भारी का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है, कि अगर जरूरी न हो तो आज घर से बाहर न जाएं। मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे दिन भारी बारिश होने की संभावना है।
UP Weather Forecast: मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्र में आज भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन भी हो सकता है। भूस्खलन की आशंका को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सतर्कता बरतने के लिए कहा है।
Delhi-Rain LIVE: IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-NCR में इस हफ्ते रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इस दौरान गर्मी से राहत के साथ-साथ कुछ जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक प्रभावित होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि अत्यधिक बारिश के दौरान सावधानी बरतें, और जरूरत न हो तो घरों से बाहर न निकलें।
Delhi-Rain LIVE: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।
Delhi NCR Rain LIVE: दिल्ली एनीसआर में आधी रात के बाद और सुबह से जारी ताबड़तोड़ बारिश के चलते तापमान लुढ़क गया है। दिल्ली का तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। NCR के अन्य इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद और फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच बना हुआ है। इस बदलाव ने गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को काफी राहत दी है।
