दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भी बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और यूपी बिहार तक में जमकर बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में किसी तरह के बदलाव की संभावनाएं काफी कम हैं। मौसम विभाग ने आज भी दक्षिण से लेकर उत्तर और पूर्वोत्तर तक अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश को लेकर अनुमान जारी किया है। साथ ही बारिश के अनुमान के चलते ही अलर्ट भी जारी किया है।
Breaking News Today, आज की ताजा खबर…
मौसम विभाग के लेटेस्ट अनुमान के तहत 08-13 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है। इसके अलावा अगले दो तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान है। 08-10 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, 08 जुलाई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
Aaj Ka Musam LIVE: आज के मौसम की जानकारी के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भी बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। आईएमडी ने कहा है कि 8 से लेकर 11 जुलाई तक कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
गुजरात में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। हालांकि मंगलवार की रात के लिए गुजरात के सुरेंद्रनगर, बोटाद भावनगर, अरावली, दाहोद और छोटा उदयपुर में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले 24 घंटे बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्य बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए हिमाचल के उना, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य और पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में अगले पांच-छह दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं। ऐसे में इन इलाकों में गर्मी बढ़ सकती है।
बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने से बारिश कम गो रही है। इस दौरान मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिल रहा है। कहीं बारिश तो कही मौसम शुष्क दर्ज किया जा रहा है। आज भी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश में अब तक बारिश और भूस्खलन की वजह से 52 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग लापता है, जिनकी तलाश जारी है। 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में प्राकृतिक आपदा की कई घटनाएं घटी हैं जिनमें 23 बार अचानक बाढ़ आना, 19 बार बादल फटना और 16 जगह भूस्खलन होना शामिल है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 08-09 के दौरान गुजरात क्षेत्र में, मराठवाड़ा में बारिश की संभावना है। 12 और 13 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा के साथ-साथ आंधी, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी एक से दो दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।
एनसीआर में आने वाले नोएडा और गाजियाबाद की बात करें तो इन शहरों जिलों में गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।
नेपाल-चीन सीमा पर भोटेकोशी नदी में अचानक आई बाढ़ ने मितेरी पुल को बहा दिया और साथ ही ड्राई पोर्ट से वाहन भी बह गए। रसुवा के मुख्य जिला अधिकारी अर्जुन पौडेल ने कहा कि भोटेकोशी नदी के किनारे कस्टम पोर्ट में रखे कई वाहन चीनी सीमा पर भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में बह गए हैं। बाढ़ के समय कस्टम पोर्ट पर करीब 200 वाहन मौजूद थे।
उत्तराखंड ने बताया है कि SDRF चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट से आगे मुख गांव में बादल फटने की सूचना है। घटना में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। एसडीआरएफ कर्मियों की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
आज के यूपी के मौसम की बात करें तो अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा, बरेली, बदायूं, मथुरा, एटा, मैनपुरी, इटावा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, चित्रकूट, बांदा, कानपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कासगंज, सीतापुर, सोनभद्र, झांसी और मीरजापुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर और सिद्धार्थनगर में एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो आज 8 जुलाई को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान मध्यम से लेकर उच्च स्तर तक की बारिश होने की संभावना भी हैं। अनुमान है कि 9 जुलाई को दिल्ली में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।
IMD के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा मुंबई में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। हिमाचल में 70 से अधिक लोगों की बादल फटने और बाढ़ से मौत भी हो चुकी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी तेज बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हो गए थे, ऐसे में लोगों को राहत मिल सकती है।
मध्य प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि यहां पर बारिश के बाद बिजली गिरने की भी संभावना है। मध्य प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।
मौसम विभाग ने गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों को लेकर भी भविष्यवाणी की। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में 8 जुलाई को बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 8 से 13 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में पटना, गया, औरंगाबाद, नालंदा और गोपालगंज जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने पहले ही इसकी संभावना जताई थी। आने वाले दिनों में दिल्ल्ली-एनसीआर में और बारिश की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर रखा है।
मौसम विभाग ने फतेहाबाद, आदमपुर, हिसार, सिवानी (हरियाणा) नजीबाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर समेत NCR के कई इलाकों में हल्की आंधी और बिजली गिरने के साथ ही हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है।
हिमाचल के मौसम को लेकर IMD ने कहा है कि 11 जुलाई से हिमाचल में मौसम पूरी तरह साफ होने की संभावना है। इससे लगातार हो रही भारी बारिश और उससे जुड़े खतरों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, उससे पहले यानी अगले चार दिन बारिश अभी और परेशान कर सकती है।
दिल्ली एनसीआर में रविवार रात से जारी बारिश तो अब लगभग थम गई है लेकिन इसके ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई है। गुरुग्राम और दिल्ली के बीच नेशनल हाईवे 48 पर यातायात काफी धीमा हो गया है। अनुमान ये भी है कि अब बारिश होने पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
हिमाचल में पिछले कई दिनों से बारिश ने तबाही मचा दी है। बादल के फटने से लेकर हिमस्खलन के चलते लोगों को भारी नुकसान हुआ है। मंडी और चंबा जिले में फिर बादल फटने से 50 बीघा जमीन और पांच पुल बह गए हैं। हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के 10 जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम और भूस्खलन के चलते राज्य में रविवार को भी 243 सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है।
आईएमडी ने कहा कि सोमवार को तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले पांच दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने की भी संभावना है। केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक और तेलंगाना में अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होगी। अगले सात दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।