Bihar SIR: बिहार SIR को लेकर सियासत काफी गर्म है। इस बीच रविवार को बीजेपी ने विपक्ष पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। विपक्ष पर प्रचार फैलाने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में चल रही विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान बाहर किए गए मतदाताओं को आधार अन्य दस्तावेज़ों के साथ देने की अनुमति दी है लेकिन अदालत ने कहीं नहीं कहा कि सिर्फ आधार से ही किसी को वोटर बनाया जा सकता है।
दरअसल, बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि आधार केवल पहचान और पते का प्रमाण है, नागरिकता का नहीं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में भी यह नहीं कहा कि आधार को नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेज की तरह इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर दुष्प्रचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने अपने 38 वर्षीय दोस्त सर्जियो गोर को बनाया भारत का राजदूत, जानिए कौन हैं वो
आधार कार्ड को लेकर क्या कहा?
अमित मालवीय ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं है, किसी सक्षम न्यायालय द्वारा उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त घोषित किया गया है या चुनावों में भ्रष्ट आचरण या अपराधों से संबंधित कानून के तहत अयोग्य घोषित किया गया है, तो उसे मतदाता सूची में पंजीकरण से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आधार अधिनियम कहता है कि यह केवल पहचान और निवास का प्रमाण है और नागरिकता स्थापित नहीं करता है।
अमित मालवीय ने विपक्षी दलों पर हमलावर होते हुए कहा कि कोर्ट के नाम पर झूठ फैलाना अदालत की अवमानना है। अमित मालवीय ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया जारी है, केवल आधार से वोटर पंजीकरण नहीं होगा। मृत, फर्जी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या नाम हटेंगे और केवल भारतीय नागरिक ही अगली सरकार चुनेंगे..विदेशी नहीं।
चंपई सोरेन को नजरबंद करना लोकतंत्र की हत्या, आदिवासियों की एक इंच जमीन लूटने नहीं देंगे- बीजेपी
65 लाख नाम हटाने को लेकर क्या कहा?
बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख नामों में मृत, फर्जी और बांग्लादेशी-रोहिंग्या शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट ने इन नामों की सूची प्रकाशित करने को कहा जिससे प्रभावित लोग दोबारा आवेदन कर सकें। अब तक सिर्फ़ 84,305 आपत्तियां आई हैं, जो कुल हटाए गए नामों का महज़ 1.3% हैं।
अमित मालवीय ने कहा कि स्पष्ट रूप से, ‘वोट चोरी’ का रोना मनगढ़ंत है। इसके जरिए अमित मालवीय ने इसके जरिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है, जो कि बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं।