तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें सामाजिक न्याय का निर्भीक योद्धा बताया। द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने लालू को ट्विटर पर उनके 76वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
स्टालिन ने लिखा कि वरिष्ठ राजनेता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि लालू ने इज्जत के लिए जो जोर दिया वह उनकी राजनीति को थंथई पेरियार द्वारा चलाए गए हमारे स्वाभिमान आंदोलन के बहुत करीब लाता है। चाहे पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण हो या जातिगत जनगणना की मांग या धर्मनिरपेक्षता को कायम रखना, थिरु लालू प्रसाद का लगातार आवाज उठाना उन्हें सामाजिक न्याय का एक निर्भीक योद्धा बनाता है। द्रमुक प्रमुख ने लालू के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर भारत में मंडल राजनीति को मजबूत करने के लिए लोगों की सेवा में उनके और अधिक वर्षों तक सक्रिय बने रहने की कामना की।
Hearty congratulations to Tmt @supriya_sule and Thiru @praful_patel on being appointed as the Working Presidents of @NCPspeaks.
Your assiduous efforts for your party's growth and rich parliamentary interventions make it a well-deserved promotion.
— M.K.Stalin (@mkstalin) June 11, 2023
उधर लालू प्रसाद ने रविवार को पटना में परिवार के साथ केक काटकर अपना 76वां जन्मदिन मनाया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजद सुप्रीमो को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।
पटना में जुटा लालू यादव का सारा परिवार
लालू ने शनिवार और रविवार की रात पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी पत्नी राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद समेत परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में केक काटकर जन्मदिन मनाया। राजद सुप्रीमो का जन्मदिन मनाने के लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी पटना पहुंची हैं। रोहिणी ने राजद प्रमुख को गुर्दा दान कर उनकी जान बचाई थी।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में सफल गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद पार्टी सुप्रीमो का जन्मदिन पटना में मनाया जा रहा है। राजद पूरे बिहार में पंचायत, प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर भी इसी तरह का समारोह आयोजित कर रहा है। उनका कहना है कि वो लालू के जन्म दिन पर गरीब बेसहारा लोगों के लिए काम भी करना चाहते हैं। इस वजह से सारे सूबे में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
