मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए हैं। इसमें 85 सेंट्रल स्कूल, 28 नवोदय विद्यालय खोलने की बात कह दी गई है। इसके ऊपर दिल्ली मेट्रो के फेज 4 को भी मंजूरी मिल गई है। इन फैसलों की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, अब जाकर केंद्र सरकार ने हरी झंडी दिखाई है। माना जा रहा है कि इन फैसलों का व्यापक असर देखने को मिलेगा।

इन फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्र मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए पी श्री योजना शुरू की गई थी। उदेश्य यही था कि जितने भी सेंट्रल स्कूल हैं, जितने भी नवोदय स्कूल हैं, उन्हें पी श्री जैसा बनाया जाएगा, यानी कि वहां पर मॉडल विकास होगा जो दूसरे सभी स्कूलों के लिए नजीर बनेगा। बताया जा रहा है कि सरकार 8232 करोड़ की लागत से 85 नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने की तैयारी कर रही है। कहां तो यहां तक गया है कि इन स्कूलों के निर्माण के बाद 15680 विद्यार्थियों को नवोदय में प्रवेश मिल सकेगा।

वैसे रेल मंत्री ने दिल्ली मेट्रो को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को हरी झंडी दिखाई है। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगभग 26 किलोमीटर का रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर तैयार किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि यह मेट्रो लाइन वर्तमान शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार ही रहने वाला है। इसके बनने के बाद दिल्ली के उत्तर पश्चिमी भागों तक कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में संपर्क सुधर जाएगा। बताया जा रहा है कि इस लाइन के बीच में कुल 21 स्टेशन पड़ने वाले हैं। वैसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी आ चुकी है। सेक्टर-51 से एक्सटेंशन तक 11 स्टेशन बनने जा रहे हैं, पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें