गुजरात सरकार ने रविवार को सरकारी अस्पतालों के सेवारत डॉक्टरों और गुजरात चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान सोसाइटी (जीएमआईआरएस) मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस को मंजूरी दे दी।
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, जिनके पास राज्य का स्वास्थ्य विभाग भी है, ने डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के लिए इसे ‘‘रक्षाबंधन उपहार’’ के रूप में घोषित किया। शिक्षक इसके लिए दबाव बना रहे थे और यहां तक कि मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।
पटेल के फेसबुक पृष्ठ पर एक नोट में कहा गया है, ‘‘उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सरकारी अस्पतालों के पात्र सेवारत डॉक्टरों और जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को रक्षाबंधन उपहार के रूप में सातवें वेतन आयोग के अनुसार नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस (एनपीए) को मंजूरी दी है।’’
गुजरात चिकित्सा शिक्षक संघ (जीएमटीए) के अध्यक्ष डॉ. रजनीश पटेल ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक स्वागत योग्य कदम है कि सरकार ने जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों और सेवारत डॉक्टरों की लंबित मांगों को स्वीकार कर लिया है।’’
दरअसल, इसी साल मई में बीजेपी शासित रूपाणी सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए एनपीए को मंजूरी दिए जाने के कुछ महीने बाद उन्हें आठ जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के साथ अपनी हड़ताल वापस लेने की शर्त के रूप में मंजूरी मिली है।
जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज राज्य के स्वास्थ्य विभाग के गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी के तहत स्थापित अर्ध-सरकारी संस्थान हैं। वहीं, यह भी खबर है कि लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की तनख्वाह भी इसी सितंबर से बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का एचआरए बढ़ाने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि इन कर्मचारियों के सितंबर से यह भत्ता मिलने लगेगा और इसी हिसाब से उनकी सैलरी भी बढ़कर आएगी।
सातवें वेतन आयोग पे मैट्रिक के मुताबिक, लेवल-7 के तौर पर एक कर्मचारी को 44 हजार 900 रुपए से एक लाख 42 हजार चार सौ रुपए तक की सैलरी प्रतिमाह मिल सकती है। यानी सफल भर्ती प्रक्रिया के बाद इस स्तर पर काम करने वाले किसी भी व्यक्ति/कर्मी को शुरुआत में 44 हजार 900 रुपए मिलते हैं। साथ ही अन्य भत्ते ही हासिल होते हैं, जिनमें डियरनेस अलाउंस (डीए), ट्रैवलिंग अलाउंस (टीए) और हाउस रेंटल अलाउंस (एचआरए) आदि।