भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के मोर्च पर लगातार ध्यान दे रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बताया कि तीन साल के अंदर बुलेट ट्रेन का पहला सेक्शन शुरू हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि देश में 2047 तक वंदे भारत ट्रेनों की संख्या को बढ़ाकर 4500 करने का प्लान है। उन्होंने कहा, “आज भारत में 23 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। 2047 तक इस संख्या को बढ़ाकर 4500 करेंगे।”
इस महीने के अंत तक पूरा होगा अयोध्या एयरपोर्ट का काम
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी जानकारी दी कि अयोध्या में बन रहे मर्याद पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जनवरी में श्रीराम नगरी आने वाले लोगों के स्वागत के लिए अयोध्या का एयरपोर्ट तैयार होगा।
उन्होंने कहा, “मैंने हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या एयरपोर्ट की निरीक्षण किया। इस महीने के अंत तक अयोध्या में एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। मैं इस प्रोजेक्ट को डेली बेसिस पर मॉनिटर कर रहा हूं। पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट और उड़ान सेवा का उद्घाटन करेंगे।”
‘पीएम मोदी ने नेतृत्व में विकास कर रहा भारत’
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले देश में नेतृत्व और दूरदृष्टि की कमी थी, साल 2014 में एक नया अध्याय शुरू हुआ… 10 लाख करोड़ की कैपिटल एक्सपेंडिचर प्रोजेक्ट चल रहा है…इंडियन रेलवे सिस्टम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर में बनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे उपेक्षित हिस्सों- जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर फोकस किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को देश का मुकट बनाया है।