सरकार के लगभग 30 वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) का प्रबंध निदेशक बनने में रूचि दिखाई है । एनसीआरटीसी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम :आरआरटीएस: के तीन कॉरिडोर की क्रियान्वयन एजेंसी है ।
यह राजधानी से पानीपत, मेरठ और अलवर तक 72,170 करोड़ रूपये की लागत से तीन रैपिड रेल कॉरिडोर को अंजाम देगी । इन कॉरिडोर से दिल्ली-पानीपत, दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-अलवर मार्गों पर यात्रा समय काफी कम होने की उम्मीद है ।
शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, ‘प्राथमिकता वाले तीन आरआरटीएस को अंजाम देने के लिए एनसीआरटीसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने की आवश्यकता है और लगभग 30 लोगों ने इस पद के लिए आवेदन किया है ।’
ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर आवेदक रेलवे अधिकारी हैं जो सार्वजनिक परिवाहक में संयुक्त सचिव स्तर पर काम कर रहे हैं । फिलहाल शहरी विकास मंत्रालय इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार चुनने के लिए चयन समिति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है ।
यन समिति मेें शहरी विकास सचिव, रेलवे बोर्ड सदस्य, डीओपीटी से एक अधिकारी और क्षेत्र से जुड़ा एक विशेषज्ञ शामिल होगा । सूत्रों ने कहा कि सेवानिवृत्त शहरी विकास सचिव को चयन समिति में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किए जाने की संभावना है । प्रबंध निदेशक का चयन हो जाने के बाद प्रस्तावित आरआरटीएस कॉरिडोर पर तेजी से काम होने की उम्मीद है ।