उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘पिछली सरकारों में सिर्फ एक एक्सप्रेस-वे को बार-बार गिनाया जा रहा है, लेकिन हमारी सरकार में उससे बहुत ज्यादा विकास हुआ है। हम लोगों ने किसानों की आय बढ़ाने पर सबसे ज्यादा काम किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के खाते में 6 हजार रुपए हर साल डाले हैं।’ अब योगी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पिछली सरकारों से उनके कामकाज का लेखा जोखा मांगा है।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘पिछली सरकारों की सोच विकासपरक नहीं, आपराधिक थी। हमारी सोच पूरे समाज को एक साथ लेकर चलने की है। विपक्ष बताए कि उत्तर प्रदेश में जितने विकास कार्य विगत 4.5 वर्षों की अल्प अवधि में सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं, उतने विकास कार्य आजादी के बाद 70 वर्षों में भी क्यों नहीं हो पाए?’ CM के इन ट्वीट्स पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: यूजर रमेश कुमार यादव ने लिखा, ‘राष्ट्रीय समस्या मंदिर, धर्म, जाति, हिंदू-मुस्लिम नहीं हैं बल्कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त अर्थव्यवस्था, खराब कानून व्यवस्था, टूटी सड़कें, बिजली, पानी, किसानों की फसल का उचित मूल्य न मिलना, पेट्रोल-डीजल गैस के बढ़ते दाम होनी चाहिए।’ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने जवाब देते हुए लिखा, ‘क्या आप अमित शाह जी एक होकर चल पाए? गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश कब बनेगा?’

संजय झा नाम के यूजर लिखते हैं, ‘अपराध के नए कीर्तिमान तो अभी तुरंत बने हैं। पुलिस द्वारा पीट-पीटकर मार डालना, गाड़ी से कुचलकर मार डालना, ये तो आपके सम्मानित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के सज्जन पुत्र के द्वारा संपादित हैं। इससे कितना विकास हुआ? पता नहीं आपकी बात जनता क्यों नहीं समझ पा रही है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा था, ‘गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई के चलते बीजेपी के खिलाफ जनता वोट देगी। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सरसों का तेल इतना महंगा हो गया है कि अब पेट भरना मुश्किल हो गया है।’

यूजर सविता यादव ने लिखा, ‘एक काम जो आपने अपने 5 साल के शासनकाल में किया हो उसका जरा नाम बता दो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप बार-बार पिछली सरकारों का ही जिक्र क्यों करते हैं? अगर आपने कुछ किया है तो जनता से उसका जिक्र कीजिए। पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया तभी तो जनता ने आपको चुना है।’ आलम अंसारी नाम के यूजर लिखते हैं, ‘आपके द्वारा किया गया पिछले चार साल कोई विकास का काम तो नहीं दिखता। सिर्फ नफरत और नाम बदलना ही आपकी सरकारी उपलब्धि है।’