International Yoga Day 2019 Event Live Streaming: आज है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। आप सभी को योग के फायदों के बारे में किसी न किसी तरह जानकारी होगी। योग से निरोग होने के मिशन पर आज सुबह से ही लोग अपने आस पास किसी मैदान, स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज लोगों के बीच योग करेंगे। इसके लिए रांची में तैयारियां की गई हैं। भारत में सबसे बड़ा योग कार्यक्रम का आयोजन रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में है। इसके अलावा इंडिया गेट के सामने से लेकर देश के तमाम जगहों पर योग कार्यक्रम प्रस्तावित है।
योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के सभी चैनलों और आकाशवाणी पर किया जा रहा। इसके अलावा तमाम निजी न्यूज चैनल भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखा रहे हैं। अगर आप कहीं नहीं जा पा रहे हैं तो घर बैठे भी दुनिया के योग नेटवर्क से जुड़ सकते हैं।
योग दिवस पर लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम अलग—अलग प्लेटफार्म और वेबकास्ट के जरिए किया गया है। अगर आप पीएम मोदी के साथ योग करना चाहते हैं तो उनके ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए लाइव हो सकते हैं: https://www.narendramodi.in/watch-live#
इसके अलावा केंद्र सरकार ने योग दिवस की अलग वेबसाइट भी बनाई है जहां जाकर भी आप लाइव योग कार्यक्रमों को देख सकते हैं। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://yogaday.nic.in/
योग दिवस का सीधा प्रसारण आप यूट्यूब के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=1uhI9kwvmiw
लगभग 45 मिनट का होगा यह कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में लोगों को योगा के महत्व के बारे में बताएंगें और क्यों योगा को अपनी जीवनशैली में शामिल करना चाहिए इसके बारे में भी बताएंगें। यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा और लगभग 45 मिनट तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को इंटरनेशनल योगा डे की बधाई भी देंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद यशो नाइक, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के कई पदाधिकारी शामिल होंगे।