मलाई लगभग हर भारतीय घर में पाई जाती है। लोग कई तरह की डिश बनाने में इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खानपान से अलग मलाई आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकती है?

आपने अक्सर दादी-नानी को चेहरे पर मलाई लगाते देखा होगा, साथ ही वे आपको भी ऐसा करने की सलाह देती होंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि चेहरे पर मलाई लगाने से क्या होता है-

स्किन को कैसे फायदा पहुंचाती है मलाई?

ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद

सर्दी के मौसम में ड्राई स्किन की परेशानी बढ़ने लगती है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना करते हैं, तो मलाई का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, मलाई में प्रोटीन, फैट और पानी की मात्रा अधिक होती है, जो स्किन को बेहतर तरीके से पोषण देने और हाइड्रेट करने में मदद कर सकती है।

डीप क्लींजिंग

मलाई में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट कर डीप क्लींजिंग में मदद करता है।

डैड स्किन का सफाया

लैक्टिक एसिड डैड स्किन का सफाया कर स्किन की रंगत को लाइट करने और त्वचा को निखारने में भी मदद करता है।

रिंकल्स को कम करने में मिलती है मदद

चेहरे पर मलाई लगाने से रिंकल्स यानी झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है। मलाई लगाने से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और खिचती नहीं है, जिससे झुर्रियों की परेशानी कम होने लगती है।

स्किन बनती है ग्लोइंग

इन सब से अलग मलाई लगाने से स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद मिल सकती है। विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर मलाई आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बना सकती है। ऐसे में आप ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भी मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या ऑयली स्किन पर भी मलाई लगानी चाहिए?

बता दें कि तमाम फायदों के बावजूद अगर आपका स्किन टाइप ऑयली है, तो इस स्थिति में आपको चेहरे पर मलाई लगाने से बचना चाहिए। ऑयली स्किन पर मलाई लगाने से ऑयल कंटेंट बढ़ सकता है, इससे चेहरे के पोर्स क्लॉग हो सकते हैं और एक्ने-पिंपल की परेशानी बढ़ सकती है। इससे अलग अगर आपकी स्किन बहुत अधिक सेंसिटिव है, तो इस स्थिति में भी मलाई लगाने से बचें। इससे चेहरे पर जलन या एलर्जी की परेशानी बढ़ सकती है।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- चेहरे से काली झाइयां कैसे साफ करें? स्किन के डॉक्टर ने बताई 3 आसान टिप्स