उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया अपना वजन कम करने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, भाजपा सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शर्त लगाई थी। अब उन्होंने 32 किलो वजन कम करने का दावा किया है। फिरोजिया को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने चैलेंज दिया था कि अगर वह अपना वजन कम करते हैं तो उन्हें एक किलो वजन कम करने के बदले उनके क्षेत्र के विकास के लिए एक हजार करोड़ रूपये मिलेंगे।
जब लग गई शर्त
अनिल फिरोजिया ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने अपना उदाहरण देते हुए मुझे वजन कम करने की सलाह दी थी। उन्होंने चुनौती दी थी कि मैं जितने किलो वजह कम करूंगा वो मुझे प्रतिकिलो एक हजार करोड़ रूपये इंदौर के विकास के लिए देंगे। भाजपा सांसद ने नितिन गडकरी के इस चैलेंज को स्वीकार किया और वजन कम करना शुरू कर दिया।
सुबह 5.30 से शुरू हो जाती है एक्सरसाइज:
अनिल फिरोजिया ने अपने रूटीन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैं सुबह 5.30 बजे उठता हूं और फिर मॉर्निंग वॉक पर निकल जाता हूं। मेरी कसरत में सुबह दौड़ना, व्यायाम और योग शामिल है। मैं आयुर्वेदिक डाइट चार्ट फॉलो कर रहा हूं। मैं हल्का नाश्ता, दोपहर और रात के खाने में सलाद, एक कटोरी हरी सब्जियां और मिक्स आटे की बस एक रोटी खाता हूं। मैं कभी-कभी गाजर का सूप या ड्राई फ्रूट्स भी लेता हूं।
शर्त जीते तो इनाम भी मिला:
32 किलो वजन कम करने का दावा करने वाले फिरोजिया ने कहा, “मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्हें वजन घटाने के बारे में बताया तो वह बहुत खुश हुए। फिर जैसा वादा किया था, उन्होंने क्षेत्र के लिए 2,300 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को मंजूरी दे दी है।” फिरोजिया ने कहा कि अगर वजन घटाने से उज्जैन के लिए अधिक बजट आवंटित होता है, तो मैं निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए अपनी फिटनेस को और सुधारने और वजन घटाने के लिए तैयार हूं।”
अनिल फिरोजिया महाकाल की नगरी उज्जैन से सांसद है। अनिल फिरोजिया का कहना है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘फिट इंडिया’ आंदोलन की शुरुआत की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर मुझसे कहा था कि मुझे उज्जैन के विकास कार्यों के लिए, प्रति किलो वजन घटाने पर 1,000 करोड़ मिलेंगे। मैंने इसे चुनौती के तौर पर लिया।