Serious Diseases Cause by High Blood Sugar: ब्लड में रेगुलर शुगर का स्तर ज्यादा रहे तो आप डायबिटीज की बीमारी के शिकार है। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसे साइलेंट किलर (silent killer) के रूप में जाना जाता है। ये क्रॉनिक बीमारी जिंदगी भर साथ रहती है। अगर इसे कंट्रोल नहीं किया जाए तो इस बीमारी के जोखिम बढ़ने लगते हैं। इस बीमारी के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं जैसे खराब डाइट, बिगड़ता लाइफस्टाइल, तनाव, फैमिली हिस्ट्री (family history)और कई क्रॉनिक बीमारियां (Chronic decease)भी इस बीमारी का कारण बन सकती हैं।
डायबिटीज का बढ़ना और कम होना दोनों ही सेहत के लिए खतरा है। हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक अगर रेगुलर ब्लड शुगर का स्तर खाने के बाद 300 MG/DLको पार करें तो बॉडी में कई गंभी बीमारियों के जोखिम बढ़ने लगते हैं। आइए जानते हैं कि लगातार ब्लड शुगर हाई रहने से कौन सी तीन गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
फुट अल्सर की परेशानी बढ़ सकती है: (Foot ulcers)
डायबिटीज के मरीजों की लगातार ब्लड शुगर हाई रहने से फुट अल्सर की परेशानी हो सकती है। फुट अल्सर एक ऐसी बीमारी है अगर समय रहते इस परेशानी का इलाज नहीं किया जाए तो पैर काटने तक की नौबत आ सकती है। डायबिटीज के मरीजों में पैरों के छालों की भी परेशानी होती है जिसका समय पर इलाज करना जरूरी है।
डायबिटिक रेटिनोपैथी का खतरा बढ़ सकता है: (diabetic retinopathy problems)
जिन लोगों का ब्लड शुगर असामान्य रहता है उन्हें डायबिटिक रेटिनोपैथी (diabetic retinopathy)का खतरा अधिक रहता है। डायबिटिक रेटिनोपैथी में आंखों की रोशनी प्रभावित होती है। अगर बीमारी का समय पर इलाज नहीं किया जाए तो आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी हो सकता है। आंखों की किसी भी संभावित जटिलताओं (potential complications)से बचने के लिए नियमित आंखों की जांच कराना बेहतर है।
बढ़ सकती हैं यौन समस्याएं: (Sexual problems)
अगर आप डायटीज के शिकार है तो इसे कंट्रोल करें। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए डाइट को कंट्रोल करें और दवाईयों का सेवन करें। डायबिटीज को कंट्रोल नहीं करेंगे तो इससे रक्त वाहिकाओं (blood vessels)और तंत्रिकाओं (nerves tends)को नुकसान होने से sexual organs में रक्त के प्रवाह की मात्रा सीमित हो जाती है और उन अंगों में सेनसेशन (sensation)कम हो सकती है। हाई ब्लड शुगर लेवल होने से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (urinary tract infections)भी हो सकता है।