Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ (Tarak Mehta Ka Oolta Chashma) सबसे लंबे समय से चले आ रहे धारावाहिकों में से एक है। पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस सीरियल के सभी कलाकारों ने फैंस के दिल में खास जगह बना ली है। बता दें कि सीरियल गोकुलधाम सोसायटी के इर्द-गिर्द घूमती है जहां के सबसे वरिष्ठ शख्स चंपकलाल हैं। उन्हें लोग प्यार बापूजी कहकर बुलाते हैं। जेठालाल के पिता चंपकलाल की भूमिका निभाते हैं अमित भट्ट, जानें उनसे जुड़ी खास बातें –
पहले दिन से हैं शो का हिस्सा: साल 2008 में जब तारक मेहता… सीरियल की शुरुआत हुई थी, अमित भट्ट तब से ही सीरियल में नजर आ रहे हैं। 36 साल की उम्र में एक अधेड़ का किरदार निभाने वाले अमित 48 साल के हैं और 2 बच्चों के पिता भी हैं।
बिना इंटरव्यू के हुआ था सेलेक्शन: एक इंटरव्यू में अमित भट्ट ने बताया था कि प्रसिद्ध धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बापू जी का किरदार निभाने के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था। आपको बता दें कि शो के निर्माता असित मोदी को दिलीप जोशी ने इस किरदार के लिए अमित भट्ट के नाम का सुझाव दिया था।
फिर बाद में प्रोड्यूसर और अमित भट्ट की मुलाकात एक होटल रूम में हुई जिसके बाद से चंपकलाल की भूमिका में उनका सफर शुरू हुआ। बता दें कि अमित भट्ट कई गुजराती और हिंदी धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं। साथ ही, पिछले 16 सालों से थियेटर कर रहे अमित भट्ट ने कई प्ले और नाटकों में काम किया है।
दिलीप जोशी के साथ बेहद मधुर हैं संबंध: सीरियल में बाप-बेटे की जोड़ी में नजर आने वाले दिलीप जोशी और अमित भट्ट के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। अमित ने खुद ये बात स्वीकारी थी कि दिलीप जोशी के साथ उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी। अमित जेठालाल के साथ इससे पहले भी गुजराती प्ले और फिल्म कर चुके हैं। बता दें कि सीरियल में दिलीप के पिता बने अमित असल जिंदगी में उनसे 4 साल छोटे हैं।
बेटे भी आ चुके हैं सीरियल में नजर: अमित भट्ट असल जिंदगी में शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी का नाम Kruti Bhatt है। सोशल मीडिया पर अक्सर अमित अपने परिवार के साथ खींची हुई तस्वीर शेयर करते हैं। बता दें कि उनके दोनों जुड़वा बेटे भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिख चुके हैं।