उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचलें बढ़ गई हैं। साल 2017 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस बार दोनों दलों के रास्ते अलग हैं। सपा नेता अखिलेश यादव ने बीते दिनों कहा था कि इस बार वे किसी बड़े राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। उधर, अखिलेश और प्रियंका गांधी, लगातार सत्तारूढ़ योगी सरकार पर हमलावर हैं।
तमाम सियासी उठा-पटक और बनते-बिगड़ते समीकरणों के बीच सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वे कांग्रेस को लेकर तमाम बातें कहते दिख रहे हैं। इस इंटरव्यू में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला मुलायम सिंह यादव से पूछते हैं, ‘आपकी राजनीति में कुछ बदलाव आया है। आजकल आपका कांग्रेस के साथ ज्यादा प्यार लगता है। एक समय पर आपने सोनिया गांधी का विरोध किया था और उन्हें प्रधानमंत्री तक नहीं बनने दिया था। आखिर ऐसा बदलाव अचानक क्यों आया?’
इस सवाल के जवाब में मुलायम सिंह यादव कहते हैं, ‘समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की नीतियों में बहुत अंतर है। बीजेपी और कांग्रेस की एक ही आर्थिक नीति है।’
सोनिया गांधी का समर्थन करेंगे? इसी इंटरव्यू में मुलायम सिंह यादव कहते हैं, ‘कांग्रेस के साथ हमारा कोई लेना-देना नहीं है। जहां तक बात कांग्रेस के समर्थन की है तो हम इसमें कुछ नहीं कहना चाहते कि वो हमारा क्यों समर्थन करते हैं। ये तो कोई सवाल ही नहीं उठता है कि हम किसी को प्रधानमंत्री बना सकते हैं। अब ये तो उनकी पार्टी तय करे। समाजवादी पार्टी और वामपंथी दल मिलकर इस देश में तीसरी ताकत खड़ी करना चाहते हैं। इस तीसरी ताकत से ही हमारे देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। देश का किसान, नौजवान तभी अपने पैरों पर खड़ा होगा। हमारा सोनिया गांधी से कोई मतलब ही नहीं है।’
प्रभु चावला अगला सवाल करते हैं, ‘कहीं आप ऐसी कोशिश तो नहीं करेंगे कि सोनिया गांधी को तीसरे मोर्चे में शामिल कर लें?’ मुलायम ने जवाब दिया था, ‘इसका तो कोई सवाल ही नहीं उठता है। देश के सामने हमने एक कार्यक्रम पेश कर दिया है। अब सोनिया गांधी को इस मोर्चे में शामिल करने का सवाल ही कैसे खड़ा हो जाता है?’
राहुल को प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन करेंगे? एक अन्य इंटरव्यू में मुलायम सिंह यादव से पूछा गया था, ‘क्या वे कभी राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन करेंगे?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘जहां तक राहुल को प्रधानमंत्री बनाने का सवाल है तो ये उनकी पार्टी तय करे। हम कौन होते हैं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने वाले? लेकिन हम कांग्रेस का किसी कीमत पर भी समर्थन नहीं करेंगे।’