केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर न्यू कपल्स की फोटो पोस्ट करके बताया है कि उनकी बेटी शनैल ईरानी (Shanelle Irani) ने सगाई कर ली है। शनैल स्मृति ईरानी के पति जुबीन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्मृति ईरानी के पति जुबीन ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी से एक बेटी है जिसका नाम शनैल है। इसके अलावा स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी के दो बच्चे हैं, बेटे का नाम जोर ईरानी है और बेटी का नाम जोइश ईरानी है।
पॉलिटिशियन और टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुकी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपने राजनीतिक कामों के अलावा अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार चर्चाओं में रहती हैं। फिलहाल स्मृति ईरानी इस वक्त अपनी बेटी की सगाई को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी बेटी की इंगेजमेंट हो गई है।
दामाद को दी चेतावनी: इसके अलावा अपनी पोस्ट में स्मृति ईरानी ने खड़ूस सास वाला अवतार दिखाया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने दामाद को चेतावनी दी है। इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘यह पोस्ट उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है… अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है… आपको ससुर के रूप में एक क्रेजी आदमी से मिलना होगा और इससे भी ख़राब यह है कि मैं तुम्हारी सास हूं.. (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं) भगवान आपका भला करे…’
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर होने वाले दामाद और बेटी शनैल की कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिनमें उनकी बेटी और दामाद एक-दूसरें के साथ एन्जॉय करते दिखाई दे रहें हैं। आइये जानते हैं कि केंद्रीय मंत्री के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला कौन हैं और क्या करते हैं-
अपने इंस्ट्राग्राम पर स्मृति ईरानी ने बेटी शनैल और अपने होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला की सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं। स्मृति की बेटी शनैल ने अर्जुल भल्ला से सगाई की है। पहली तस्वीर में शनैल के बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला अपने घुटने पर बैठकर शैनेल को एंगेजमेंट रिंग पहनाते प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा दूसरी तस्वीर में अर्जुन और शनैल एक-दूसरे को गले लगाते हुए और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शनैल इस तस्वीर में अपनी सगाई की अंगूठी भी दिखा रही हैं। तस्वीरों में दोनों की ये जोड़ी बेहद कमाल की लग रही है। वैसे तो स्मृति अपने बच्चों के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा कुछ पोस्ट नहीं करती लेकिन यह एक शेयर करने वाला सुखद पल था। इस ऐलान के बाद स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला सुर्खियों में हैं और हर कोई जानना चाहता है कि वह कौन हैं।
शाहरुख ने रखा था नाम: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनैल पेशे से एक वकील हैं। मुंबई में ही उन्होंने अपनी स्कूलिंग की और हायर एजुकेशन के लिए वह अमेरिका चली गईं और उन्होंने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने शनैल की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मेरे बचपन के दोस्त जुबिन की बेटी बड़ी और खूबसूरत हो गई है। मैंने उसका नाम रखा था।’ हालांकि, अर्जुन भल्ला अभी मिस्ट्री बॉय बने हुए हैं। स्मृति ईरानी ने भी अर्जुन भल्ला को लेकर किसी भी प्रकार की कोई जानकरी साझा नहीं की है। लेकिन मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक अर्जुन लंदन से एमबीए (MBA) कर रहे हैं।
