स्किन बेहद संवेदनशील होते हैं और इस वजह से इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। एक छोटी सी भी लापरवाही पिंपल्स और मुंहासों का कारण बन सकते हैं। ऐसे में अगर आप स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाय होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल करेंगे तो अधिक फायदेमंद साबित होगा। रात को सोने से पहले स्किन की देखभाल करना मुंहासों की समस्या को कम करता है। साथ ही स्किन में निखार भी लाता है। होममेड फेस मास्क में बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन को पोषण प्रदान करते हैं और स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करते हैं। आइए जानते हैं होममेड फेस मास्क कैसे तैयार करें-

मिल्क क्रीम और गुलाब जल: 1 चम्मच मिल्क क्रीम में आधा चम्मच गुलाब जल डालें और उसे अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें और फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में 2-3 बार जरूर करें।

विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल: 2 विटामिन-ई कैप्सूल के साथ एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं और फिर में अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को अच्छी तरह धो लें और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें। इस फेस पैक को रोजाना रात को सोने से पहले लगा सकते हैं।

शहद, नींबू का रस और ऑलिव ऑयल: 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। ये एंटी एजिंग लोशन है और त्वचा में कसाव लाता है, जिससे ना सिर्फ आपकी त्वचा जवां दिखती है बल्कि स्किन की अन्य समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

दही और शहद: एक चम्मच शहद में एक चम्मच दही अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस्ट को सोने से पहले फेस पर लगा लें। दही में लैक्टिक ऐसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। शहद स्किन को पोषण प्रदान करता है, वहीं स्किन में निखार भी लाता है। इस फेस पैक को आप सप्ताह में हर दूसरे दिन लगा सकते हैं।