आजकल ऑयली स्किन की समस्या बहुत आम हो गई है। त्वचा के तैलीय हो जाने के कारण मुँहासे, व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या होने लगती है। तैलीय त्वचा होने की ज्यादा संभावना हार्मोनल बदलाव की वजह से होती है। कई बार जीवनशैली भी तैलीय त्वचा के लिए जिम्मेदार होती है। ऐसे में बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाय घरेलू उपचारों की मदद लें। होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल ऑयली स्किन की समस्या को दूर करता है और स्किन को भी हेल्दी रखता है। आइए जानते हैं होममेड फेस मास्क बनाने का तरीका-

गुलाब जल: गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स उच्च मात्रा में मौजूद होता है जो ऑयली स्किन की समस्या को दूर करते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका: रोजाना गुलाब जल से चेहरे को साफ करें। ऐसा करने से ना सिर्फ चेहरे की त्वचा खिल उठेगी, बल्कि आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।

मुल्तानी मिट्टी: तैलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद होता है। मुल्तानी मिट्टी मुंहासों और पिंपल्स की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका: मुल्तानी मिट्टी में दही और नींबू का रस मिलाएं और उसे अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धोएं। धोने के बाद कोई भी अच्छी माश्चराइज़र क्रीम जरूर लगाएं।

नीम: नीम में कई औषधिय गुण मौजूद होते हैं जो ना सिर्फ तैलीय त्वचा की समस्या को दूर करते हैं, बल्कि स्किन के मुंहासों और पिंपल्स की समस्या से भी राहत दिलाते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका: नीम की पत्तियों को अच्छी तरह पीस लें और फिर उसमें हल्का हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

टमाटर: टमाटर में उच्च मात्रा में विटामिन और मिनरल्स मौजूद होता है जो ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह स्किन की गंदगी को भी साफ करने में मदद करता है।
इस्तेमाल करने का तरीका: आप टमाटर को आधा काट लें और फिर उससे चेहरे पर मसाज करें। इसे 15 मिनट तक चेहरे पर छोड़ दें और बाद में उसे नॉर्मल पानी से धो लें। धोने के बाद कोई भी अच्छी माश्चराइज़र क्रीम जरूर लगाएं।