स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। स्किन को लेकर कोई भी लापरवाही मुंहासों और पिंपल्स का कारण बन सकती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। ऐसे में आपको इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाय घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना चाहिए। पान के पत्ता में मौजूद तत्व स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा इसका आपकी स्किन पर कोई नुकसान नहीं होता है। आइए जानते हैं मुंहासों को दूर करने के लिए पान के पत्ते का कैसे इस्तेमाल करें-
पान के पत्तों के फायदे: पान के पत्तों में मौजूद तत्व स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह आपके स्किन के दाग-धब्बों को तो कम करता ही है, साथ ही मुंहासों और पिंपल्स को भी दूर करता है। इतना ही नहीं यदि आप नियमित रूप से पान के पत्तों से बने फेस पैक का इस्तेमाल करेंगे स्किन में ग्लो भी आएगा। इसके पत्तों से तैयार पेस्ट को स्किन पर लगाने से त्वचा संबंधित अन्य समस्याओं से भी राहत मिलती है।
पान का पत्ता, बेसन और चंदन: 2-3 पान के पत्ते को अच्छी तरह मिक्सी में ग्राइंड कर लें। इसके बाद इस पेस्ट में आधा चम्मच बेसन, आधा चम्मच चंदन और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना बिल्कुल भी ना भूलें।
पान का पत्ता और हल्दी: पान के 2-3 पत्तों को मिक्सी में ग्राइंड करें। अब इसे एक बर्तन में निकाले और उसमें थोड़ी से हल्दी मिक्स कर लें। इस फेस पैक को पिंपल्स वाली जगह पर या फिर आप इसे पूरे चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। सूखने के लिए बाद पानी से साफ कर लें। यह फेस मास्क लगाने से चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयों- झुर्रियों को दूर कर साफ और ग्लोइंग स्किन दिलाने में मदद करता है।
कब लगाएं पान के पत्तों का फेस पैक: यदि आप जल्द से जल्द मुंहासों और पिंपल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं पान के पत्तों के फेस पैक को सप्ताह में कम से कम 2-3 बार जरूर लगाएं। यह ना सिर्फ मुंहासों को कम करेगा बल्कि चेहरे की निखार भी बढ़ाएगा। इसके अलावा यदि आप नियमित रूप से इस पैक को लगाएंगें तो दाग-धब्बे भी कम हो जाएंगें।

