राजस्थान के अमेट राजघराने की राजकुमारी सुदर्शना चुंडावत (Rajkumari Sudarshana Chundawat) और हिमाचल प्रदेश के बुशहर राजघराने के वारिस व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के बेटे विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)  की मार्च 2019 में बेहद धूमधाम से शादी हुई थी। लेकिन डेढ़ साल के अंदर ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। सुदर्शना का आरोप है कि अक्टूबर 2020 में ससुराल वालों ने वापस उन्हें मायके भेज दिया था।

सुदर्शना (Sudarshana Chundawat) ने अपने विधायक पति विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और सास प्रतिभा सिंह के खिलाफ उदयपुर में केस दर्ज कराया था और उत्पीड़न के साथ दहेज के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। अब इसी मामले में कोर्ट द्वारा विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह को समन करने के बाद मामला फिर सुर्खियों में है।

सुदर्शना सिंह को है साड़ियों का शौक

26 वर्षीय सुदर्शना चुंडावत (Sudarshana Chundawat) मुंबई के मशहूर सोफिया कॉलेज से बढ़ी हैं। उन्होंने सोशल साइंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। साथ ही इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है। सुदर्शना को हस्तशिल्प और फोटोग्राफी का भी खासा शौक है। वह क्राफ्ट और हेरिटेज को संरक्षित करने के लिए काम करती रही हैं।

Sudarshana Singh, Sudarshana Singh Bio, Sudarshana Singh Profile
सुदर्शना सिंह को शिफॉन की यह साड़ी उनकी मां ने दी थी। (सोर्स- sudarshanasingh_)

अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर सुदर्शना सिंह को साड़ियों का भी शौक है। उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक साड़ियां है। तमाम मौकों पर साड़ियों में नजर आती हैं।

sudarshana singh photos, sudarshana singh video, sudarshana singh sari collection
पारंपरिक पोशाक में सुदर्शना सिंह (सोर्स- sudarshanasingh_)

eshe.in के लिए लिखे एक लेख में सुदर्शना कहती हैं कि मेरे परिवार की महिलाएं सीजन के मुताबिक साड़ी पहनती रही हैं और मैं यही देखते हुए बड़ी हुई हूं। उदाहरण के लिए फगनिया, जो फाग या होली महीने में पहनी जाती है। लहरिया जो सावन और भादों में पहना जाता है। सुदर्शना कहती हैं कि मैं कहीं भी और किसी मौके पर साड़ी पहन सकती हूं, चाहे कोई पारंपरिक मौका हो या पार्टी।

sudarshana singh, sudarshana singh instagram, sudarshana singh photos
राजस्थान की पारंपरिक पोशाक में सुदर्शना चुंडावत। (सोर्स- sudarshanasingh_)

राजकुमारी सुदर्शना (Sudarshana Singh) कहती हैं कि मेरे पास कई स्पेशल साड़ियां है। इनमें से कई मेरी मां ने शादी के वक्त मुझे दी थी। सुदर्शना सिंह के कलेक्शन में शिफॉन से लेकर चंदेरी, लहरिया बंधेज या बंधानी, कोटा डोरिया जैसी साड़ियां हैं। इसके अलावा राजस्थान का पारंपरिक पोशाक तो है ही।