केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का वजन कभी 135 किलो हुआ करता था, लेकिन अब उन्होंने घटाकर 89 किलो कर लिया है। इसका श्रेय योग (Yoga), प्राणायाम (Meditation) और एक्सरसाइज को देते हैं। आजतक (Aajtak) के कार्यक्रम ‘एजेंडा आजतक’ (Agenda Aajtak) में नितिन गडकरी ने अपनी फिटनेस का राज बताते हुए कहा कि मैं रोज प्राणायाम करता हूं, नाक से सांस लेता हूं और छोड़ता हूं। हर दिन करीब 1 घंटे अलग-अलग तरह के प्राणायाम करता हूं।

बीजेपी नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Routine) कहते हैं कि अगर कभी घर से सुबह बहुत जल्दी भी निकलना पड़े तब भी प्राणायाम और एक्सरसाइज को नहीं छोड़ता हूं। इसकी वजह से मेरा फिटनेस तो सुधरा ही, इम्युनिटी भी ठीक हुई है। इसी बातचीत में नितिन गडकरी ने प्रदूषण का जिक्र करते हुए बताया कि पॉल्यूशन से बहुत परेशानी होती है, दिल्ली जब भी आते हैं तो प्रदूषण के चलते बीमार पड़ जाते हैं।

खानपान के शौकीन हैं नितिन गडकरी

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को खान-पान का भी खूब शौक है। वह बताते हैं कि शाम 7 बजे के बाद मैं सोचता हूं कि आज कौन से होटल में जाना है। दिल्ली में कितने मैक्सिकन होटल हैं, कितने चाइनीज हैं…मैं सबमें जाकर आया हूं। मैं शुद्ध शाकाहारी हूं और आपको बता सकता हूं कि अच्छा खाना कहां-कहां मिलता है। इसी बातचीत के क्रम में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कहते हैं कि मेरी खाने की नीयत में तो कमी नहीं आई है, लेकिन खाने में कमी जरूर आ गई है। अब फिटनेस को लेकर ज्यादा सजग हो गया हूं।

म्यूजिक के शौकीन, जीत चुके हैं अवार्ड

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को संगीत का भी शौक है। स्कूल के दिनों में उन्हें म्यूजिक कंपटीशन में अवार्ड भी मिला था और दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने बताया कि अब मैं संगीत सुनता हूं, मेरी गीत-संगीत और कल्चरल एक्टिविटीज में खूब दिलचस्पी है। नागपुर में हर साल एक बड़ा महोत्सव होता है, इसमें देश भर के तमाम बड़े कलाकार और सेलिब्रिटी वगैरह जुटते हैं। उसमें नाटक भी होता है और कवि सम्मेलन भी होता है।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि नागपुर (Nagpur) में एक म्यूजिकल फाउंटेन बनाया है। इतनी ऊंचाई पर जाने वाला यह सबसे बड़ा प्लेटफार्म है. गडकरी ने बताया कि इस फाउंटेन का आर्किटेक्ट फ्रांस और पंप तुर्की से लाया गया है। फाउंटेन की इंग्लिश कमेंट्री अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की है, हिंदी गुलजार (Gulzar) की है, मराठी नाना पाटेकर की है और संगीत एआर रहमान ने दिया है। गडकरी कहते हैं कि यहां एक घंटे का कार्यक्रम होता है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है।

पत्नी देखती हैं खेती-बाड़ी का काम, उगाया 80 टन गन्ना

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि उनके पास नागपुर में अपना खुद का ट्रैक्टर भी है, जिसको उन्होंने बायो सीएनजी में कन्वर्ट किया है। गडकरी ने बताया कि इस बार उनके खेतों में 80 टन गन्ना हुआ है। उनकी पत्नी खेती-बाड़ी का पूरा काम देखती हैं। गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी (Kanchan Gadkari) के नाम जमीनें भी हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त नितिन गडकरी ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था, उसमें उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी के साथ-साथ अपनी पत्नी की प्रॉपर्टी की डिटेल भी दी थी। जिसमें ज्वेलरी से लेकर घर और जमीन की भी जानकारी थी।

कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं नितिन गडकरी? (Nitin Gadkari Net Worth)

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Property Details) ने बताया था कि उनके पास कुल 18,79,16,075 की प्रॉपर्टी है, जबकि 4,07,29,055 का कर्ज भी है। गडकरी ने बताया था कि उनके नाम पर 69,38,691 और उनकी पत्नी कंचन गडकरी (Kanchan Gadkari) के नाम पर 91,99,160 की चल संपत्ति है। इसी तरह, उनके पास 4,25,00,000 और पत्नी के पास 4,40,97,000 की अचल संपत्ति है। नितिन गडकरी की पत्नी के नाम पर नागपुर के धापेवाड़ी में 15.741 एकड़ कृषि भूमि भी है।