Kokilaben Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के आठवें व देश के सबसे अमीर शख्स हैं। हाल में ही आई ‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021’ में इस बात का खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक उद्योगपति मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 83 अरब के करीब है। बता दें कि अपने परिवार के बेहद करीब मुकेश रोज सुबह अपनी मां का आशीर्वाद लेकर ही घर से बाहर जाते हैं। हालांकि, मुकेश और अनिल अंबानी की मां और धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन जल्दी लाइमलाइट में नहीं आती हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें –

जामनगर में हुआ था जन्म: खबरों के अनुसार कोकिलाबेन का जन्म 24 फरवरी 1934 में गुजरात के जामनगर में हुआ था। उनके पिता का नाम रतिलाल जशराज पटेल था, घर में शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई का माहौल होने के कारण उस समय कोकिलाबेन ने गुजराती माध्यम से दसवीं तक की पढ़ाई की थी।

शादी से पहले नहीं देखी थी गाड़ी: एक इंटरव्यू में कोकिलाबेन ने बताया था कि जामनगर में रहते हुए उन्होंने कभी गाड़ी नहीं देखी थी। शादी के बाद धीरूभाई अंबानी अपने काम के सिलसिले में यमन चले गए जबकि कोकिलाबेन चोरवाड़ में रहती थीं। धीरूभाई ने जब पहली बार कार खरीदी थी तब उन्होंने कोकिलाबेन को फोन कर बताया था कि ‘तुम्हारे लिए गाड़ी खरीद ली है और मैं तुम्हें लेने आ रहा हूं। गाड़ी का रंग भी मेरी ही तरह काला है।’ उन दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा था कि चोरवाड़ से वो बैलगाड़ी से निकली थीं और अदन पहुंचते ही धीरूभाई उन्हें गाड़ी से लेने आए थे।

मुंबई में सीखी अंग्रेजी: अदन के बाद धीरूभाई अपने परिवार सहित मुंबई आ गए। अपना कारोबर जमाने के दौरान धीरूभाई और कोकिलाबेन के जीवन में कई बदलाव आए। गुजराती मीडियम से पढ़ने के कारण उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी, लेकिन धीरूभाई हमेशा उन्हें अंग्रेजी सीखने के लिए प्रेरित करते थे। उनका मानना था कि मुंबई के माहौल में ढ़लने के लिए कोकिलाबेन के लिए अंग्रेजी जानना जरूरी है।

तब खबरों के अनुसार जो ट्यूटर बच्चों को पढ़ाने आते थे, उन्होंने ही कोकिलाबेन को अंग्रेजी सिखाना शुरू कर दिया। यही नहीं, धीरूभाई अपने सभी नए कार्यों का शुभारंभ इनके हाथों से ही करवाते थे। अपने हर प्रोजेक्ट को लेकर कोकिलाबेन से सलाह-मशविरा करने के बाद ही वो कोई नतीजे पर आते थे।