क्रिकेट के बाद सियासत की पिच पर दूसरी पारी खेल रहे नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों फिर चर्चा में हैं। कांग्रेस से नाराज चल रहे सिद्धू के आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की चर्चा है। हालांकि अभी इसपर सिद्धू की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सिद्धू अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। वे लग्जरी कारों से लेकर महंगी घड़ियों तक के दीवाने हैं। उनके पास मिनी कूपर से लेकर लैंड क्रूजर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। जिनकी कीमत लाखों में है। आइये जानते हैं…
इन गाड़ियों के मालिक हैं सिद्धू: साल 2017 के सिद्धू के चुनावी एफिडेविट के मुताबिक उनके पास टोयोटा की लैंड क्रूजर, मिनी कूपर और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों की कीमत 26 लाख से लेकर एक करोड़ तक है। इसके अलावा सिद्धू के पास बीएमडब्ल्यू X-6, टोयोटा कोरोला औऱ अम्बेसडर जैसी कारें भी हैं। सिद्धू के पास बीएमडब्ल्यू सीरीज की जो कार है, उसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये के आसपास बताई जाती है
महंगी घड़ियों के भी शौकीन हैं सिद्धू: शेरो-शायरी और अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चित नवजोत सिंह सिद्धू महंगी घड़ियों के भी शौकीन हैैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू के पास 44 लाख रुपए तक की घड़ी है। इसके अलावा एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 6.93 करोड़ की चल और 45. 71 करोड़ की अचल संपत्ति है।
किसी महल से कम नहीं है घर: सिद्धू के पास अमृतसर के हॉली सिटी में अपना बंगला है, जिसकी कीमत 31.05 करोड़ रुपए बताई जाती है। पिछले दिनों सिद्धू के इस बंगले की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई देखकर सीटू के शानो शौकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा रणजीत एवेन्यू और आनंद एवेन्यू में भी उनकी प्रॉपर्टी हैं।
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे। यहां वे कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री भी बने, लेकिन बाद में मतभेद हो गया। इसी मतभेद के चलते उन्होंने बीते साल पंजाब सरकार के कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि अभी तक वह कांग्रेस के साथ ही हैं।