दुनिया के टॉप-10 बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर यूं तो काफी चर्चा में रहते हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद ही सादगी भरा जीवन जीते हैं। मुकेश अंबानी के पास दौलत-शोहरत की कोई कमी नहीं है। दुनिया के सबसे महंगे घर ‘एंटीलिया’ में रहने वाले मुकेश अंबानी के घर में 600 नौकर काम करते हैं, जिनमें बेहतरीन शेफ भी शामिल हैं। लेकिन इतने बड़े बिजनेसमैन होने के बावजूद उनका पसंदीदा रेस्तरां मुंबई का ‘कैफे मैसूर’ है।

इस बात का खुलासा मुकेश ने राजदीप सरदेसाई को दिए एक इंटरव्यू में किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि जब वह इंजीनियरिंग कर रहे थे तो इस दौरान अक्सर वह इस रेस्तरां में आया करते थे। आज भी जब उनका मन करता है तो वह घर पर ‘कैफे मैसूर’ से खाना ऑर्डर करते हैं। बता दें, मुकेश अंबानी ने यह भी बताया था कि उन्हें इस रेस्तरां का इडली-सांभर सबसे ज्यादा पसंद है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश की रिसेप्शन पार्टी में साउथ इंडियन खाने के लिए इसी रेस्तरां को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। मुंबई के माटुंगा में स्थित ‘कैफे मैसूर’ आज मुकेश अंबानी के ‘पसंदीदा रेस्तरां’ के रूप में पूरे देश में मशहूर है।

‘इडली सांभर’ की कीमत: मुकेश अंबानी के फेवरेट रेस्तरां में उनकी सबसे पसंदीदा डिश ‘इडली-सांभर’ की कीमत केवल 45 रुपये हैं। इतना पॉपुलर होने के बावजूद भी यहां पर खाने की कीमत काफी कम है। ऐसे में हर कोई इस रेस्तरां में आना पसंद करता है। बता दें, ‘कैफे मैसूर’ की नींव साल 1930 में राम नायक ने रखी थी।

इससे पहले राम नायक रेलवे स्टेशन के पास केले के पत्ते पर इडली-डोसा बेचा करते थे। लेकिन जब कमाई अच्छी होने लगी और उनकी लोकप्रियता बढ़ी तो उन्होंने माटुंगा में रेस्तरां खोल लिया।

बॉलीवुड हस्तियों और क्रिकेट हस्तियों को भी पसंद है ये रेस्तरां: ‘कैफे मैसूर’ का खाना मुकेश अंबानी को ही नहीं मशहूर बॉलीवुड एक्टर राजकपूर और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को भी बेहद ही पसंद है। इस कैफे में अक्सर बड़ी-बड़ी हस्तियों को स्पॉट किया जाता है।