Ambani Family Education: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की गिनती दुनिया के सबसे सफल और समृद्ध उद्योगपतियों में होती है। हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले मुकेश अंबानी का परिवार भी कुछ कम नहीं है। पत्नी नीता और बच्चे आकाश, ईशा और अनंत भी आए दिन मीडिया की नजरों में आते रहते हैं। भाई अनिल अंबानी व भतीजे जय अनमोल और जय अंशुल भी काफी फेमस हैं। हर कोई इनकी जिंदगी से जुड़ी बातों को जानने में दिलचस्पी रखता है। आइए जानते हैं कि अंबानी परिवार के लोग कितने पढ़े-लिखे हैं –
मुकेश अंबानी: कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र मिलता है कि मुकेश अंबानी पिता धीरूभाई अंबानी के कहने पर बिजनेस में हाथ बंटाने के लिए अपनी एमबीए की डिग्री पूरी किये बगैर ही लौट आए थे। बता दें कि वो 1980 के समय स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से MBA करने गए थे। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के ही हिल गार्डन स्कूल से हुई थी। फिर संत जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त की है।
नीता अंबानी: बताया जाता है कि नीता अंबानी ने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स संस्थान से वाणिज्य विषय में स्नातक किया है। साथ ही, वो एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं।
आकाश अंबानी: मुंबई के कैंपियन और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई के बाद आकाश ने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका की ओर रुख किया। वहां उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिज़नेस-कॉमर्स में ग्रैजुएशन की डिग्री ली है।
ईशा अंबानी: ईशा भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की प्रोडक्ट हैं। अमेरिका के येल विश्वविद्यालय से ईशा ने साइकोलॉजी विषय में स्नातक किया है। साथ ही, साउथ एशियन स्टडीज की पढ़ाई भी की है। इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है।
अनंत अंबानी: बड़े भाई आकाश की तरह अनंत ने भी धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद वो रोड आइलैंड (अमेरिका) के ब्राउन यूनिवर्सिटी चले गए। वहां से उन्होंने ग्रैजुएशन किया है और 25 साल की उम्र से कारोबार संभालने लगे।
अनिल अंबानी: अनिल अंबानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई हिल गार्डन स्कूल से पूरी की है। उन्होंने सांइस विषय में स्नातक की डिग्री किशनचंद चेलाराम कॉलेज से ली है। फिर अनिल साल 1983 में अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से एमबीए किया है। कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अनिल और उनकी पत्नी टीना पहली बार इसी समय मिले थे।
जय अनमोल और जय अंशुल: अनिल अंबानी के दोनों बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं। बड़े बेटे अनमोल की शुरुआती पढ़ाई जॉन कैनन स्कूल, मुंबई से हुई है। इसके बाद उन्होंने यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से आगे की पढ़ाई की है। वहीं, अंशुल ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है।