स्किन के साथ-साथ बालों का भी खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। कोई भी लापरवाही स्किन और बाल दोनों के लिए नुकसानदायक होता है। ध्यान रहे अधिक स्किन या हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्किन और बालों दोनों को डैमेज कर सकता है। ऐसे में यदि आप घरेलू उपचारों की मदद लेगें तो आपके स्किन और बाल दोनों ही हेल्दी रहेंगे। मेथी का इस्तेमाल बाल और स्किन दोनों के लिए लाभकारी होता है। इसके अलावा मेथी के इस्तेमाल का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। आइए जानते हैं मेथी का इस्तेमाल किस प्रकार करें –
मुंहासों को दूर करता है: मेथी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु को खत्म करता है जिससे पिंपल्स और मुंहासों की समस्या दूर होती है। इसके अलावा मेथी का पेस्ट बनाकर लगाने से स्किन डिटॉक्स होता है जिससे मुंहासों की समस्या दूर होती है। साथ ही मेथी के पानी से चेहरा धोना भी काफी फायदेमंद होता है।
सफेद बालों के लिए: मेथी के बीज का इस्तेमाल सफेद बालों की समस्या को दूर करता है। मेथी के बीज में विटामिन्स और मिनरल्स उच्च मात्रा में मौजूद होता है जो बालों को जरूरी पोषण प्रदान करता है जिससे सफेद बालों की समस्या दूर होती है। इतना ही नहीं यदि आप रोजाना सुबह मेथी खाते हैं या मेथी का पानी पीते हैं तो सफेद बाल काले हो जाएंगें।
ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है: मेथी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। अगर आप नियमित रूप से मेथी का सेवन करते हैं तो स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है और स्किन में निखार भी आता है। ध्यान रहे अगर आप खाली पेट मेथी का पानी पीते हैं तो अधिक लाभ पहुंचता है।
बालों का टूटना: बालों का टूटना एक आम समस्या हो गई है। ऐसे में मेथी का बीज बेहद फायदेमंद होता है। मेथी का पानी पीने से बालों को जरूरी पोषण मिलता है जिससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं और बालों का टूटना कम हो जाता है। इसके अलावा मेथी का पेस्ट बनाकर सप्ताह में एक बार उसे लगाने से भी बालों का झड़ना कम होता है।