ओवेरियन सिस्ट मतबल अंडाशय में होने वाली गांठ। महिलाओं में ओवेरियन सिस्ट के मामले तेजी से पनप रहे हैं। यह एक आम बीमारी है। विशेषज्ञों के मुताबिक ओवेरियन सिस्ट के ज़्यादातर मामले गंभीर नहीं होते हैं। अधिकतर ओवेरियन सिस्ट के कोई लक्षण नहीं दिखते और वो अपने आप ही ठीक हो जाते है। लेकिन बड़े आकर वाली सिस्ट (5 cm से बड़े) होने पर महिलाओं को कई तरह के दर्द का सामना करना पड़ता है।
सीताराम भरतिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च की डॉ. पायल चौधरी कहती हैं कि ओवेरियन सिस्ट (Ovarian Cyst) होने से महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर मामलों में ये सिस्ट घातक नहीं होती और अपने आप ही गायब हो जाती है। ओवेरियन सिस्ट महिलाओं में तेजी से पनपने वाली बीमारी है।
ज्यादातर मामलों में ये खतरनाक नहीं है लेकिन कभी-कभी ये सिस्ट फट सकती है तो परेशानियां पैदा हो जाती हैं। ज़रूरी है कि आप ओवेरियन सिस्ट के लक्षणों को जानें ताकि सही समय पर उसकी जांच और उपचार किया जा सके। आइए जानते हैं कि ओवेरियन सिस्ट के लक्षण कौन-कौन से हैं और किन कारणों की वजह से महिलाओं में ये परेशानी पैदा होती है।
ओवेरियन सिस्ट होने के लक्षण: पेट फूलना या सूजन, स्टूल पास करने में दिक्कत होना, पीरियड से पहले या इसके बाद पेल्विक का दर्द होना, सेक्स के दौरान दर्द होना, पीठ के निचले हिस्से या जांघों में दर्द रहना, ब्रेस्ट में कोमलता महसूस होना, जी मिचलाना और उल्टी की समस्या, कमर का आकार बढ़ना, कम भूख लगना, बार-बार पेशाब आना और मूत्राशय पर दबाव पड़ना शामिल है। आइए जानते हैं कि ओवेरियन सिस्ट क्यों होती है।
हार्मोनल समस्याएं: फंक्शनल सिस्ट आमतौर पर बिना किसी इलाज के अपने आप ही ठीक हो जाती हैं। ये सिस्ट हार्मोन में बदलाव के कारण होती है।
एंडोमेट्रियोसिस: एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित महिलाओं को सिस्ट हो सकती है। एंडोमेट्रियोसिस गर्भाशय में होने वाली एक बीमारी है, जिसमे गर्भाशय की आंतरिक परत बनाने वाले एन्डोमेट्रियल ऊतक में असमान्य बढ़ोतरी होने लगती है और वह गर्भाशय के बाहर अन्य अंगो में फैलने लगता है। एंडोमेट्रियोसिस ऊतक ओवरी से जुड़ कर सिस्ट का निर्माण कर सकता है। ये सिस्ट सेक्स के दौरान और पीरियड के दौरान दर्द कर कर सकती है।
प्रेग्नेंसी: ओवेरियन सिस्ट प्रेग्नेंसी के शुरूआत में विकसित होती है जो नाल बनने तक प्रेग्नेंसी में मददगार होती है। लेकिन कई बार प्रेग्नेंसी के बाद भी ये सिस्ट ओवरी में रह जाती है जिसे सर्जरी की मदद से निकाला जाता है।
गंभीर पैल्विक संक्रमण: गंभीर संक्रमण या इन्फेक्शन ओवरी और फैलोपियन ट्यूब में फैल सकता है और आपकी ओवरी में सिस्ट होने का कारण बन सकता है।