पाइल्स एक बड़ी अजीब सी बीमारी है जिसके बारे में किसी को बताने में और उसका इलाज कराने में भी संकोच होता है। पाइल्स की वजह से उठना-बैठना तक मुश्किल हो जाता है। इस बीमारी की वजह से गुदा के अंदरूनी और बाहरी हिस्से में सूजन आने लगती है। स्टूल पास करने पर भी पेट पूरी तरह साफ होने का अहसास नहीं होता। खराब लाइफस्टाइल और बिगड़ते खान-पान की वजह से पनपने वाली इस बीमारी में मरीज को कब्ज की शिकायत रहती है।
कब्ज की वजह से मरीज को स्टूल पास करने में ज्यादा जोर लगाना पड़ता है जिसकी वजह से मस्से बाहर आने लगते हैं। ये मस्से पाइल्स की वजह से ही बनते हैं। कई बार तो मस्सों के साथ ब्लड भी आने लगता है। पाइल्स के लक्षणों की बात करें तो मरीज के एनस में सूजन आने लगती है, खुजलाहट, दर्द होना, स्टूल के साथ ब्लड का आना शामिल है। आप भी पाइल्स के लक्षणों से जूझ रहे हैं तो उसका आप देसी उपचार भी कर सकते हैं। कुछ घरेलू नुस्खें इस दर्द को दूर करने में बेहद असरदार साबित होते हैं।
वार्म बाथ से मिल सकती है दर्द से मुक्ति:
जिन लोगों को पाइल्स की परेशानी है वो वार्म बाथ लें दर्द से मुक्ति मिलेगी। गर्म पानी की सिकाई से पाइल्स की वजह से होने वाली खुजली, जलन और दर्द से राहत मिलती है। आप चाहें तो गर्म पानी में फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एनस में होने वाली सूजन में कमी आती है। आप सिकाई के लिए घर में किसी भी टब का इस्तेमाल कर सकते हैं वरना मेडिकल स्टोर से सिज बाथ टब भी खरीद सकते हैं।
कोल्ड कंप्रेस भी है असरदार:
पाइल्स के लक्षणों से राहत पाने के लिए कोल्ड कंप्रेस भी असरदार है। एनस के पास सूजन और दर्द को दूर करने के लिए आप उस जगह पर बर्फ से सिकाई करें। बर्फ की सिकाई करने से एनस के आस-पास की सूजन दूर होती है और दर्द से भी निजात मिलती है। एक तौलिये के अंदर बर्फ लपेट कर एनस की सिकाई करें आपको दर्द से काफी हद तक राहत मिलेगी।
नारियल का तेल दर्द से दिलाएगा मुक्ति:
अगर आप पाइल्स के लक्षणों से परेशान हैं तो नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। औषधीय गुणों से भरपूर नारियल का तेल दर्द से राहत दिलाएंगा, साथ ही पाइल्स के लक्षणों को भी दूर करेगा। नारियल का तेल नैचुरल मॉइश्चराइजर है जो एनस के पास लगाने से दर्द से राहत दिलाता है। नियामित रूप से नारियल का तेल इस्तेमाल करने से पाइल्स की वजह से स्किन पर होने वाले रैशेज और स्क्रैच से राहत मिलेगी। नारियल का तेल दर्द से भी राहत दिलाता है।