बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे इरफान खान। लेकिन दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) बुधवार को दुनिया छोड़ गए। उनके असमय निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इरफान ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम किया, बल्कि हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे से रोल से ही की थी और अपनी मेहनत के बल पर तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। इरफान की लव स्टोरी भी दिलचस्प थी। इरफान अपनी पत्नी से ड्रामा स्कूल में मिले थे और कुछ ही दिनों में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी।

जब दोस्ती प्यार में बदली : इरफान की पत्नी का नाम सुतापा सिकदर है और उनके दो बेटे भी हैं। एक का नाम बाबिल और दूसरे का नाम आयन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान खान की सुतापा से पहली मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा यानी एनएसडी में हुई थी। जहां सुतापा भी पढ़ती थीं। कुछ ही दिनों में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 1995 में इरफान खान ने सुतापा से शादी कर ली थी।

संघर्ष भी करना पड़ा: इरफान खान जब पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे थे तो उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लिए स्कॉलरशिप अप्लाई की। स्कॉलरशिप मिलने के बाद उन्होंने एनएसडी में दाखिला ले लिया था। पढ़ाई खत्म करने के बाद वह मुंबई चले गए थे। शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी संघर्ष किया। टी.वी. सीरियल में पहले छोटे-मोटे रोल मिला करते थे। लेकिन 2001 में उन्हें ‘द वारियर’ फिल्म में काम करने का मौका मिला, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। इसके बाद उन्हें कई अलग-अलग किरदारों में देखा गया और लोगों ने उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा।

क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इरफान खान क्रिकेटर बनना चाहते थे और फिल्मों में आने का उनका कोई सपना नहीं था। लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था और इसलिए वह क्रिकेटर की जगह एक्टर बन गए। बता दें कि इरफान एक फिल्म के लिए 12 से 14 करोड़ रुपए लेते थे और वह मुंबई एक फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते थे।