IPS D Roopa: आईपीएस ऑफिसर डी रूपा मोदगिल एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, डी रूपा ने अपनी एक पोस्ट में कहा था कि पटाखे भारतीय परंपरा का हिस्सा नहीं हैं और किसी भी ग्रंथ आदि में इसका ज़िक्र नहीं मिलता है। इसी को लेकर उनकी आलोचना हो रही है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रूपा पर निशाना साधा है।

डी रूपा कर्नाटक कैडर की साल 2000 बैच की आईपीएस डी रूपा न केवल ट्विटर पर बल्कि सोशल मीडिया के अन्य प्लैटफॉर्म पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। पब्लिक के सामने इनकी निडर व बेबाक इमेज बनी हुई है। शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वालीं रूपा का बचपन कर्नाटक के दावनगेरे शहर में बीता है। उनके पिता बचपन से ही उन्हें पुलिस में जाकर देश की सेवा करते हुए देखना चाहते थे। अपने पिता के इस सपने को साकार करने के साथ ही रूपा ने अपनी कार्य कुशलता से अलग मुकाम हासिल किया है। डी रूपा साल 2004 में पहली बार तब चर्चा में आई थीं जब 1994 के हुबली दंगा मामले में कोर्ट के आदेश के बाद वे मध्यप्रदेश की तत्कालीन सीएम उमा भारती को गिरफ्तार करने पहुंची थीं, आइए जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें-

IAS के. जयगणेश के लाइफ से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-

पहली कोशिश में पाई सफलता: अपने पिता का ये सपना पूरा करने से पहले उन्होंने मास्टर्स करने के बाद NET-JRF परीक्षा में कामयाबी पाने के साथ ही सिविल सर्विसेज के एग्जाम की तैयारी भी शुरू कर दी। जब रूपा का चयन UPSC में हो गया, उसके बाद उन्होंने JRF छोड़ दिया। बता दें कि  UPSC की परीक्षा में उन्होंने 43वीं रैंक प्राप्त की थी, अगर वो चाहतीं तो उन्हें IAS का पद भी आसानी से मिल सकता था। लेकिन उन्होंने पुलिस में जाने का निर्णय किया।

ऐसी है सुपर कॉप नवनीत सिकेरा की कहानी- 

कई बार हुआ है तबादला: कई नामचीन राजनेताओं पर कार्रवाई और उनसे जुड़े खुलासे करने के कारण अपने करियर में रूपा का लगभग 41 से ज्यादा बार तबादला हो चुका है। बता दें कि आईपीएस डी रूपा गलत को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए जानी जाती हैं। सिस्टम से टकराव को लेकर अक्सर वो सुर्खियों में रहती हैं।

इनका किया है पर्दाफाश: साल 2017 में डी रूपा ने तमिलनाडु की एआईएडीएमके नेता शशिकला जो उस समय जेल में बंद थी, उनको वहां मिलने वाली विशेष सुविधाओं के बारे में खुलासा किया था। इसके अलावा, इन्होंने पुलिस वालों को VVIP लोगों की सेवा से हटा लिया था। बता दें कि उस वक्त रूपा बेंगलुरु में DCP के पद पर कार्यरत थीं।

इन चीजों की शौकीन हैं IPS डी रूपा: कार्य कुशलता के साथ ही रूपा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं। साथ ही उन्होंने शास्त्रीय संगीत की भी तालीम ली है। इसके साथ ही रूपा शार्प शूटर भी हैं, अपनी ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते हैं। उन्होंने आईएएस अफसर मुनीश मुद्गिल से शादी की है और उन दोनों के दो बच्चे हैं। एक साधारण से परिवार से आईपीएस बनने का रूपा का ये सफर युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।