चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यों न हो अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखें तो चेहरे की सारी रौनक गायब हो जाती है। डार्क सर्कल को छुपाने के लिए महिलाएं कई तरह के मेकअप का सहारा लेती हैं और कई तरह के कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट भी कराती हैं। इसके बावजूद कई बार डार्क सर्कल से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिल पाता।
डार्क सर्कल और आंखों के नीचे धब्बे से छुटकारा दिलाने में कई घरेलू नुस्खे भी काफी कारगर हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ऐसे ही कुछ नुस्खे फॉलो करती हैं। भाग्यश्री कहती हैं कि जब वो ज्यादा लंबी शूटिंग से थक जाती हैं या लंबी जर्नी से आती हैं तो आंखों को रिलेक्स करने के लिए इन नुस्खों को अपनाती हैं। आइये जानते हैं कौन से हैं वो नुस्खे –
केले के छिलके में छिपा है राज:
एक्ट्रेस भाग्यश्री के मुताबिक डार्क सर्कल दूर करने के लिए सबसे पहले केले के छिलके का गूदा निकाल लें। अब एलोवेरा के पत्ते से जेली निकाल लें और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को आंखों के डार्क सर्कल पर लगाएं और 20 मिनट छोड़ दें। 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। बकौल एक्ट्रेस, केले के छिलके का पल्प और एलोवेरा जेल आंखों का पिग्मेंटेशन दूर करता है। यह पेस्ट डार्क सर्कल को दूर करने में भी असरदार साबित होता है।
ओट्स, दही और शहद का पैक लगाएं
अभिनेत्री स्किन की सफाई और मॉइश्चराइज रखने के लिए ओट्स, दही और शहद का फेस पैक लगाने का सुझाव भी देती हैं। ओट्स, शहद और दूध से बना यह पैक स्किन की गहराई से सफाई करता है और स्किन में निखार लाता है। आइए जानते हैं कि इस पैक को कैसे तैयार करें।
सामग्री
- ओट्स पाउडर
- 1 चम्मच – शहद
- 1 चम्मच – दूध
कैसे तैयार करें?
जब आप ज्यादा थके हों और चेहरे पर थकान महसूस करें तो इस मास्क को चेहरे पर लगाएं। इस मास्क को बनाने के लिए कुछ थोड़े ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें और इसे अलग किसी बोतल में रख लें। पैक बनाने के लिए इस पाउडर को एक कटोरी में डालें, साथ ही इसमें शहद और दूध डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथ से लगाएं और सूखने दें। चेहरे को वॉश करने से पहले इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें, फिर ठंडे पानी से वॉश करें।