Mask For White Hair In Hindi: आजकल के समय में बदलती लाइफस्टाइल के कारण स्किन के साथ-साथ बालों संबंधी की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं में से एक है कम उम्र में ही बालों का सफेद होना। समय से पहले बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- गलत खानपान, खराब जीवनशैली, पोषण तत्वों की कमी या फिर अधिक तनाव होना।

सफेद बालों के कारण कम उम्र में ही उम्रदराज नजर आने लगते हैं। ऐसे में सफेद बालों से निजात पाने के लिए कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ समय के बाद ये केमिकल बालों को और भी ज्यादा सफेद करने के साथ बेजान रूखे बना देते हैं। ऐसे में आप चाहे, तो इस घरेलू नुस्खे को अपना सकते हैं। कलौंजी के साथ कुछ चीजों को मिलाकर ये हेयर मास्क सफेद बालों से छुटकारा दिलाने के साथ लंबे, घने और मजबूत बनाता है। जानिए घर में कैसे करें सफेद बालों को काला।  

हेयर मास्क की सामग्री

  • 2 चम्मच कलौंजी
  • एक चम्मच आंवला पाउडर
  • 1 नीम पाउडर
  • 1 चम्मच मेहंदी पाउडर
  • 1 कॉफी पाउडर

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

एक लोहे की कड़ाही में कलौंजी डालकर हल्की आंच में भून लें। इसके बाद ठंडा करके ग्राइंडर में डालकर महीन पाउडर बना लें।

लोहे की कड़ाही में 2 गिलास पानी में कलौंजी पाउडर, आंवला पाउडर, नीम पाउडर, मेहंदी पाउडर और कॉफी डालकर अच्छी तरह से चम्मच के माध्यम से मिला लें। इसके बाद इसे धीमी आंच में पकने दें। जब यह गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें और इसे एक बाउल में निकाल लें और ठंडा होने दें।

सफेद बालों में ऐसे लगाएं ये हेयर पैक

ठंडा होने के बाद यह काफी गाढ़ा हो गया होगा। अब इसे बालों की जड़ों में लगाने के साथ पूरे बालों में अच्छी तरह से लगा लें। करीब 1-2 घंटे लगा रहने के बाद बालों को धो लें।

कैसे सफेद बालों से निजात दिलाएगा ये मास्क?

कलौंजी

कलौंजी में लिनोलिक एसिड प्रचुर मात्रा में होता है। इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-फंगल और एंटी -बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बालों की स्कैल्प और सिर की स्किन में जमा बैक्टीरिया और फंगस को साफ करने में मदद करता है। इसके साथ ही
काले की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले एसिड को कम करता है।

आंवला पाउडर

आंवले में मौजूद विटामिन सी सेल्स को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है। इसके साथ ही पोषक तत्वों कमी को पूरा करता है, जिससे बाल काले होने के साथ लंबे और घने होते हैं।

नीम पाउडर

नीम के पाउडर में विटामिन ई, कैरोटीनॉयड, विटामिन सी, लिनोलिक एसिड, फोलिक एसिड, स्टीयरिक एसिड और सैलिसिक एसिड पाए जाते हैं। इसके साथ ही नीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो गंजेपन, डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के साथ बालों को काला करने में मदद करते हैं।

कॉफी पाउडर

कॉफी में कैफीन पाया जाता है, जो बालों को काला करने के साथ-साथ ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।