Korean Face Pack For Glowing Skin: हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन बेदाग, फ्लालेस दिखे। इसके लिए महंगे से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से लेकर सैलून जाने तक कितना पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन इस बात को बिल्कुल भी भूल जाते हैं कि इन प्रोडक्ट्स में ऐसे केमिकल्स होते है, जो स्किन को बुरी तरह नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में स्किन में पिंपल्स, ड्राईनेस, रेडनेस जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में आप चाहें तो कुछ प्राकृतिक तरीकों से भी बेदाग, खूबसूरत चेहरा पा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर चेहरे को चिकना और खूबसूरत कैसे बनाएं? तो आपको बता दें कि इस कोरियन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चावल से फेस पैक का मेन इंग्रेडिएंट्स
कोरियन स्किन केयर रूटीन में चावल सबसे जरूरी चीज होती है। चावल में भरपूर मात्रा में नियासिन, विटामिन डी, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, थायमिन और राइबोफ्लेविन के अलावा एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करते हैं। इसके साथ डैमेज स्किन से छुटकारा मिलता है और कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ाता है।
बेदाग निखरा चेहरा पाने के लिए अपनाएं ये फेस पैक
ऐसे बनाएं फेसपैक
एक बाउल में 1 चम्मच चावल का आटा, थोड़ा सा शहद और दूध मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद ब्रश की मदद से इसे साफ चेहरे पर लगा लें। जब ये अच्छी तरह से सूख जाए, तो इसे साफ पानी से धो लें और तौलिया से हल्के हाथों से पोंछ लें।
ऐसे काम करता है ये फेस पैक
शहद
पोषक तत्वों से भरपूर शहद सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को स्मूथ बनाने के लिए नमी प्रदान करते हैं। इसके साथ ही स्किन को ब्राइट करते हैं।
कच्चा दूध
दूध सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। इसके बारे में अधिकतर लोग जानते हैं। लेकिन दूध स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें लैक्टिक एसिड के अलावा कैल्शियम, प्रोटीन, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। जो ड्राई स्किन से निजात दिलाने के साथ झुर्रियां, पिंपल, टैनिंग, डार्क सर्कल जैसी समस्या से निजात दिलाते हैं। इसके साथ ही स्किन में निखार आता है।
नोट- अगर आपको किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है, तो चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।