Holi 2021: होली का त्योहार देश में बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। धुलण्डी के दिन रंगों से खेलना लोगों को काफी अच्छा लगता है। हालांकि, रंगों का असर आपकी त्वचा और बालों पर पड़ता है। रंग ना सिर्फ बालों को रूखा और बेजान बनाते है, बल्कि इसके कारण डैंड्रफ, खुजली और बाल टूटने जैसी समस्या भी आने लगती है। ऐसे में अक्सर लोग होली खेलने से बचते हैं। जिन लोगों के बाल हल्के और ड्राई होते है, वह तो होली पर घर से बाहर निकलना भी पसंद नहीं करते।
लेकिन अगर आपको होली का त्योहार पसंद है। तो आप घरेलू उपायों के जरिए रंगों से अपने बालों का बचाव कर सकते हैं और धूमधाम से बिना किसी चिंता के होली खेल सकते है।
होली से एक दिन पहले सिर में करें चंपी: अगर आप अपने बालों को होली के रंगों से बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए एक रात पहले अपने बालों की अच्छी तरह से चंपी करनी चाहिए। क्योंकि, तेल स्कैल्प को अंदर तक नमी देकर उसे मुलायम बनाए रखेगा। साथ ही तेल रंगों से आपके बालों को सुरक्षित रखेगा।
बालों में ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल: अगर आपको तेल की गंध बर्दाशत नहीं है, तो इसके लिए आप अपने बालों में ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप ग्लिसरीन और नींबू को मिलाकर अपने बालों में लगाएं। इससे ना सिर्फ डैंड्रफ कम होगा बल्कि बालों में नमी भी बनी रहेगी।
पेट्रोलियम जेली: रंगों में मौजूद केमिकल से अपने बालों का बचाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। इसी के साथ आप त्वचा पर भी पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि, इसकी मोटी परत आपकी त्वचा और बालों पर केमिकल का असर नहीं होने देती है। इसके लिए आप होली खेलने से पहले पेट्रोलियम जेली को लगा सकते हैं। साथ ही ध्यान रखें की बालों में केवल स्कैल्प और स्पिल्ट एंड्स पर भी पेट्रोलियम जेली को लगाएं।
हेयर रैपर का करें इस्तेमाल: बालों को रंगों से बचाने के लिए आप हेयर रैपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर आप चाहें, तो शॉवर कैप या फिर स्कार्फ बांधकर भी अपने बालों को होली के रंगों से बचा सकते हैं।