Hardik Patel Lifestyle: गुजरात विधानसभा चुनाव(Gujarat Election 2022) की घोषणा हो चुकी है। इस बीच कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी(BJP) में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल को भाजपा ने वीरमगाम विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। हार्दिक पटेल(Hardik Patel) ने भी चुनावी पर्चा भर दिया है। वहीं, चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में हार्दिक पटेल को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं। जिसमें हार्दिक पटेल के खिलाफ देशद्रोह के दो मामलों समेत 20 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि हार्दिक पटेल ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 61.48 लाख रुपए दिखाई है।

देशद्रोह के दो मामलों समेत कुल 20 मामले दर्ज

29 वर्षीय भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल के खिलाफ 20 आपराधिक मामले लंबित हैं। हार्दिक पटेल के खिलाफ ये मामले 2015 में दर्ज किए गए थे जब उन्होंने पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व किया था। इन 20 मामलों में से नौ मामलों में दो साल या उससे अधिक की सजा हुई है। 20 मामलों में से दो मामले उनके खिलाफ सूरत और अहमदाबाद में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज देशद्रोह के मामले हैं। इसके अलावा हार्दिक पटेल के खिलाफ 11 आपराधिक मामले लंबित हैं जिनमें सजा दो साल से कम है।

वीरमगाम सीट पर हार्दिक पटेल ने भरा पर्चा

वीरमगाम विधानसभा सीट पर वीरमगाम तालुका सेवा सदन में हार्दिक पटेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हार्दिक पटेल ने फॉर्म भरते वक्त जो हलफनामा दाखिल किया था; उसके मुताबिक देशद्रोह के दो मामलों के अलावा अन्य मामलों में सजा दो साल या इससे ज्यादा है। जिसमें मेहसाणा जिले के कड़ी, अहमदाबाद शहर के वस्त्रापुर, सूरत शहर के पाटन, वराछा, गांधीनगर सेक्टर 21 में मामले दर्ज किए गए हैं। अहमदाबाद शहर के निकोल और सूरत शहर के कामरेज में भी मामले सामने आए हैं।

11 मामलों में दो साल से कम की सजा

हार्दिक पटेल(Hardik Patel) के खिलाफ दर्ज मुकदमों में 11 मामलों में सजा दो साल से कम थी। इन मामलों में सूरत(Surat) में सरथाना, अहमदाबाद शहर, सिद्धपुर, पाटन में चंसमा, महिसागर में संतरामपुर, सुरेंद्रनगर, ध्रांगधरा और जामनगर जैसे विभिन्न स्थान शामिल हैं। हार्दिक पटेल ने मेहसाणा जिले के विसनगर में दर्ज आपराधिक मामले का भी जिक्र किया। जिसमें ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया है। इस मामले में कोर्ट ने दो साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने अप्रैल में ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी।

हार्दिक की कुल संपत्ति 61.48 लाख रुपये

यह मामला विसनगर से तत्कालीन बीजेपी विधायक और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में कथित हमले से संबंधित है। हार्दिक पटेल ने अपने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 61.48 लाख रुपए बताई है। जिनमें से 23.48 लाख की चल संपत्ति (स्वयं और पति/पत्नी) और 38 लाख की अचल संपत्ति शामिल है। हार्दिक ने दो लाख रुपये का कर्ज घोषित किया है। उन्होंने सामाजिक कार्य और कृषि को अपने पेशे के रूप में दिखाया है।