Happy New Year 2020 Advance Wishes Images, Whatsapp Status, Quotes, Shayari, Messages, Photos, Pics: क्या आप जानते हैं कि 1 जनवरी को ही न्यू ईयर क्यों सेलिब्रेट किया जाता है? बता दें कि आज से लगभग 4,000 साल पहले पहले बेबीलोन नाम के जगह पर न्यू ईयर मनाया गया था। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है। इसकी शुरुआत रोमन कैलेंडर से हुई है। इस पारंपरिक रोमन कैलेंडर का नया वर्ष 1 मार्च से शुरू होता है, लेकिन रोमन के प्रसिद्ध सम्राट जूलियस सीजर ने 46 वर्ष ईसा पूर्व में इस कैलेंडर में परिवर्तन किया था। इसमें उन्होंने जुलाई का महीना और इसके बाद अपने भतीजे के नाम पर अगस्त का महीना जोड़ दिया। दुनियाभर में तब से लेकर आज तक नया साल 1 जनवरी को मनाया जाता है।

Happy New Year 2020 Advance Wishes Images, Status, Quotes, Whatsapp Messages, Wallpapers, Photos

हिन्दू धर्म के लोगों का ऐसा मानना है कि ब्रह्मा भगवान ने 1 जनवरी के दिन ही सृष्टि की रचना की थी और यही कारण है कि इस दिन से नए साल के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है। दुनियाभर में इस दिन को लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। कई दिन पहले से ही पार्टी का प्लान करने लगते हैं। इसके अलावा लोग न्यू ईयर कार्ड्स, मैसेज और कोट्स भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करते हैं।

Happy New Year 2020 Advance Wishes Images, Status, Quotes, Whatsapp Messages, Photos, Pics: 

नोरा फतेही का गर्मी सॉन्ग बज रहा हर पार्टी में, यहां से चुनिए न्यू ईयर पार्टी के लिए गाने

1. हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो।।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

2. सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाए
आपका आंगन,
इन्हीं दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

3. नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो

4. नए साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नई राह पर,
इसी दुआ के साथ नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

5. भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,
नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं

6. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से।।
Happy New Year

7. हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish ना कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2020 कहते हैं

8. नया साल आया बनके उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डालें।।
हैप्पी न्यू ईयर 2020

9. तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियां कभी कम न हों,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,
जो सन्नी लियोनी से कम न हो।।
हैप्पी न्यू ईयर 2020

आने वाला साल 2020 कैसा होगा? जानिए अपनी राशि के अनुसार वार्षिक फल:

मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)

Live Blog

00:54 (IST)01 Jan 2020
परिजनों को भेजें नए साल की शुभकामनाएं

22:32 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020: अपनों को दें शुभकामनाएं और भेजें ये मैसेज

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल

22:07 (IST)31 Dec 2019
Happy New year 2020: नया साल आने की खुशी में अपनों को दें बधाई

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2019 मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

21:43 (IST)31 Dec 2019
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आए खुशिया और दूर जाए गम
चारों तरफ नव बरस की खुशियां हैं छाई

21:05 (IST)31 Dec 2019
New Year 2020 आने की दें अपनों को ढेर सारी बधाई

सोचा किसी अपने से बात करें
किसी खास को याद करें
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरूआत आप से करें

20:35 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020: नए साल की खुशी पर अपनों को भेजें ये मैसेज और कोट्स

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न करे विश
इसलिए सोचा क्यों न आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं

19:50 (IST)31 Dec 2019
New Year 2020 Wishes: दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर मैसेज दें शुभकामनाएं

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
नव वर्ष की पहली सुबह खुशियां अनेक लाएगी

19:11 (IST)31 Dec 2019
New Year 2020 Wishes: इस नए साल पर मैसेज भेजकर अपनों को दें बधाई

एक खूबसूरती, एक ताज़गी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत

18:30 (IST)31 Dec 2019
अपनों के लिए बधाई और दोस्तों को करें विश

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार  

18:29 (IST)31 Dec 2019
हैप्पी न्यू ईयर 2020 पर अपनों को दें बधाई

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों

18:16 (IST)31 Dec 2019
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए अपनों को भेजें ये मैसेज

नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2020 मुबारक हो
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

17:48 (IST)31 Dec 2019
नया साल है आने वाला, ऐसे में आज ही अपनों को दें बधाई

आपकी आंखों में सजे सपने, दिल में दबी हर इच्छा,
हो पूरी आपकी सभी अभिलाषाएं यही है हमारी शुभकामनाएं!

17:30 (IST)31 Dec 2019
नए साल की दें बधाई और भेजें अपनों मैसेज और कोट्स

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।
नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

17:14 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020 Advance Wishes: न्यू ईयर के मौके पर अपनों को भेजें मैसेज

ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टांकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा

16:22 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020 Advance Wishes: एडवांस में विश करने के लिए ये मैसेज जरूर भेजें

सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न आप से शुरुआत करें।
नए साल 2020 की ढेर सारी शुभकामनाएं

16:13 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020: नए साल की बधाई देने के लिए अपनों से ये मैसेज करें शेयर

मायूसी रहे आपसे कोसों दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नए साल 2020 की ढेर सारी शुभकामनाएं

16:08 (IST)31 Dec 2019
Wishing you a very Happy New Year 2020 in Advance: शेयर करें ये मैसेज और दोस्तों को करें विश

जो बीतना था वो बीत गया
अब नए साल का इंतजार है
हमने तो कर दिया एडवांस में विश
क्या आपको भी हमारा ख्याल है

15:51 (IST)31 Dec 2019
आज ही दोस्तों को करें विश और भेजें ये शायरी

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो।।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

15:19 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020: दोस्तों और रिश्तेदारों से ये मैसेज जरूर करें शेयर

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई।

14:16 (IST)31 Dec 2019
इस न्यू ईयर पर अपनों को करें एडवांस विश और भेजें ये मैसेज

नया साल आया बनके उजाले
खुल जाएं आप की किस्मत के ताले
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले

14:15 (IST)31 Dec 2019
न्यू ईयर पर एडवांस विश करने के लिए भेजें ये मैसेज

कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं!
Happy New Year 2020

13:37 (IST)31 Dec 2019
हैप्पी न्यू ईयर 2020 आने वाला है, जल्दी करें अपनों को विश

सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाए
आपका आंगन,
इन्हीं दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

12:59 (IST)31 Dec 2019
न्यू ईयर पर पहले से अपनों को विश करना है तो भेजें ये कोट्स और मैसेज

नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की Advance में शुभकामनाएं

12:28 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020 Advance: दोस्तों को न्यू ईयर पर एडवांस में करें विश

नए साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नई राह पर,
इसी दुआ के साथ नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

11:59 (IST)31 Dec 2019
New Year 2020 पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये कोट्स और दें शुभकामनाएं

नया साल आया बनके उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डालें।।
हैप्पी न्यू ईयर 2020

11:46 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020 Advance Wishes: दोस्तों के लिए बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से।।
Happy New Year

11:27 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020 Advance Wishes: इस न्यू ईयर के मौके पर अपनों को दें बधाई और शुभकामनाएं

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

10:51 (IST)31 Dec 2019
Advance में करें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये मैसेज भेजकर न्यू ईयर विश

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर

10:32 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020: एडवांस में करें अपनों को विश और भेजें ये मैसेज

आप जहां जाएं वहां से करें Fly All Tear,
सब लोग आपको ही माने अपना Dear,
आपकी हर राह हो Always Clear,
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year,
Happy New Year 2020

10:25 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020 Advance Wishes Images, Whatsapp Status, Quotes, Shayari, Messages, Photos, Pics:

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
नया साल मुबारक

09:59 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020 Advance Wishes Images:

नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान रहे ईश्वर
यही दुआ करता है आपका चाहनेवाला
नया साल मुबारक

09:30 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020 Advance Wishes Images:

नव वर्ष की पावन बेला पर है यही शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष
नया साल मुबारक

09:06 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020 Advance Wishes Images HD, Status, Quotes, Messages, GIF Pics, Hindi Shayari, Wallpaper Image Download:

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
नव वर्ष की पहली सुबह खुशियां अनेक लाएगी
नया साल मुबारक

08:50 (IST)31 Dec 2019
Happy New Year 2020 Advance Wishes Images HD:

नई उम्मीदों, नई आशाओं से भरा हो यह नया साल 
नई खुशियों, नई तरंगों से भरा हो यह नया साल   
Happy New Year 2020